Thursday 16 March 2017

LAST DATE EXTENDED FOR FILLING CCE MARKS BY BSEH NOW 24 MARCH 2017

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानीद्वारा संचालित सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2017 से सम्बन्धित विद्यालयों से जो सी०सी०ई०, प्रैक्टिकल एवं जी०एल०एस० ग्रेडिंग/अंक ऑनलाईन प्रणाली द्वारा इस बोर्ड वेबसाईट पर 15 मार्च, 2017 तक आमंत्रित किये गये थे उनकी अंतिम तिथि की समय वृद्धि 16 मार्च से 24 मार्च तक बढ़ा दी गई है।इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ बताया
कि सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं जिन्होंने अभी तक वर्णित अंक ऑनलाईन बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड नहीं किये हैं 16 मार्च से 24 मार्च तक इन्हें अपडेट करवानासुनिश्चित करें।उन्होंने आगे बताया कि वर्णित तिथि के बाद 31 मार्च तक कथित अंक/ग्रेड 500 रूपये प्रति छात्र तथा 10 या इससे अधिक छात्र हैं तो 5000 रूपये जुर्माना शुल्क के साथ ही बोर्ड कार्यालय में दस्ती/ऑफलाईन स्वीकार किये जायेंगे। इस बारे तिथि पुन: आगे नहीं बढ़ाई जायेगी और न ही आगे कोई अवसर दिया जायेगा।बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि संबंधित विद्यालयों के छात्रों के सी०सी०ई०, प्रैक्टीकल एवं जी०एल०एस० ग्रेडिंग/अंक प्राप्त न होने पर परीक्षा परिणाम रोक लिया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी विद्यालयध्यक्षों की होगी।

No comments:

Post a Comment