Monday 21 March 2016

HSSC :Download admit cards for Category No 1 Constable (Male) till 27th March 2016 before 05:00 PM

Notice to candidates : HARYANA POLICE
ADMIT CARD FOR PHYSICAL SCREENING TEST(PST) FOR THE POST OF MALE CONSTABLE (GENERAL DUTY)
ADVT. NO. 08/2015
एडमिट कार्ड केवल 21/03/2016 to 27/03/2016 तक डाऊनलोड किया जा सकता है ,,, उस के बाद वेबसाइट से लिंक हटा दिया जायेगा
अधिक जानकारी  वेबसाइट से ले सकते है
http://www.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx

HSSC:Download admit card for the post of PGT Hindi (Cat. No. 7),PGT English (Cat. No. 5) for Examination dated 27.03.2016

THOUGHT OF THE DAY 21 MARCH 2016

सुना है यहाँ सब कुछ बिक जाता है
मज़बूरी और बेबसी का कोई ख़रीदार हो तो बताना !!

RAJASTHANI NAARI KE AABHUSHAN: राजस्थानी नारी के आभूषण


PRAMOTION KARNE KE LIYE GOVT. KO MILA 4 WEEK KA TIME

टीजीटी व पीजीटी प्रमोशन कोटे के 13000 पद भरने के लिए हाईकोर्ट ने दिया 4 सप्ताह का समय।
चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को जेबीटी से टीजीटी और टीजीटी से पीजीटी पदों पर पदोन्नति कोटे के करीबन 13000 पदों को भरने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग हरियाणा की प्रधान सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के विरुद्ध पदोन्नति कोटे के पद न भरने पर 2 मार्च को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए 21 मार्च तक जवाब तलब किया था। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की जस्टिस सतीश मित्तल की अध्यक्षता वाली डबल बेंच ने 20 नवम्बर 2015 को हरियाणा सरकार व

Thursday 17 March 2016

Saturday 12 March 2016

NO RESERVATION IN PROMATION : SUPREME COURT ORDER


PGT PHYSICS SCREENING TEST POSTPONMENT NOTICE BY HSSC DATED MARCH 2016


PGT COMPUTER SCIENCE SCREENING PAPER HELD ON 6 MARCH MORNING SESSION


HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST 101-200 QUESTIONS

101. हरियाणा में किस जिले में ट्रेक्टर बनाने का कारखाना है ?
उत्तर- फरीदाबाद
102. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कितने प्रतिशत जनसँख्या नगरों में रहती है?
उत्तर-34%
103. हरियाणा का कौनसा जिला वैज्ञानिक उपकरण बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर-अम्बाला
104. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास हैं ?झाडूफिरी
105.1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म कहॉं पर हुआ था ?करनाल
106.हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?पेहवा मेला में
107.हरियाणा राज्य के किस स्थान पर "सूर्य ग्रहण का मेला" लगता हैं ?कुरुक्षेत्र
108.हरियाणा का वह शहर जो विश्व मानचित्र में "धान का कटोरा" व "हरियाणा का पेरिस" उपनामों से जाना जाता हैं ?करनाल
109.हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर सरोवर तीर्थ क्यों प्रसिद्ध हैं ?श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का

HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST 301-433

301 हरियाणा में खेलों में लाइफ टाइम अचीवमेंट का 2 लाख रुपए का पुरस्कार पुरुषों को किस नाम से दिया जायेगा?
उत्तर-महाराणा प्रताप
302. हरियाणा में खेलों में लाइफ टाइम अचीवमेंट का 2 लाख रुपए का पुरस्कार महिलाओं को किस नाम से दिया जायेगा?
उत्तर-रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
303. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणवी जुड़वाँ बहनें कौन हैं?
उत्तर-तान्शी और नुन्शी मलिक
304. हरियाणा के जूनियर खिलाडियों को किस नाम का 1 लाख रुपए राशि वाले 5 पुरस्कार प्रति वर्ष दिए

HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST (175 QUESTIONS )

हरियाणा सामान्य ज्ञान
Q.1. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हरियाणा के कौनसे नगर शामिल किये गए हैं ? उत्तर-करनाल और फरीदाबाद
Q.2. जनवरी 2016 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 'हैपनिंग हरियाणा' सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा? उत्तर-गुडगाँव
Q.3. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है?
उत्तर-आठवीं पास
Q 4. किस राज्य में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए घर में शौचालय अनिवार्य किया गया है? उत्तर-हरियाणा
Q 5. हरियाणा में 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है? उत्तर-परिणिति चोपड़ा
Q 6. हरियाणा सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता को कितनी राशि देने की घोषणा की गयी है?
उत्तर-क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2.5 करोड़ रूपए

HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING EXAM PART-1 (300 QUESTIONS)

1. हरियाणा साहित्य अकादमी का गठन कब हुआ ?
उत्तर - 09 जुलाई 1970 को
2. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर- सूरजकुंड (फरीदाबाद)
3. सूरजकुंड क्राफ्ट मेला कब लगता है ?
उत्तर- प्रति वर्ष 1 से 15 फरवरी तक |
4. हरियाणा का सबसे चर्चित और लोकप्रिय लोक कवि किसे माना जाता है?
उत्तर- पंडित लख्मीचंद|
5.हरियाणा में सुल्तानपुर नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुड़गांव।
6. हरियाणा में कलेसर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?
उत्तर-यमुनानगर।
7. हरियाणा में मगरमच्छ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?

HARYANA GK FOR HSSC SCREENING TEST PART-2

201. हरियाणा का कौनसा नगर छोटी काशी कहलाता है ?
उत्तर-भिवानी
202. 1978 के बैंकाक एशियाई खेलों में 800 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली हरियाणा की खिलाड़ी कौन थी ?
उत्तर-गीता जुत्शी
203. पंजाब उच्च न्यायालय लाहौर के पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर शादीलाल कहाँ के रहने वाले थे?
उत्तर-रेवाड़ी
204. कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध कितने दिन चला था ?
उत्तर-18 दिन
205. हरियाणा में अंतिम बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लगा था?
उत्तर-1991
206. 1966 में बनी हरियाणा विधानसभा का पहला स्पीकर कौन था?
उत्तर-राव वीरेन्द्र सिंह
207. हरियाणा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर-श्रीमती शन्नो देवी
208. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर-कंवरपाल गुज्जर
209. हरियाणा विधानसभा का वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ?
उत्तर-संतोष यादव
210. 2014 में हरियाणा की कौनसी विधानसभा के चुनाव हुए?
उत्तर-14वीं
211. जब हरियाणा राज्य का गठन हुआ तब विधानसभा की कितनी सीटें थीं ?
उत्तर-54
212. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें किस वर्ष की गयी?

Monday 7 March 2016

DOWNLOAD ANSWER KEY OF REET 2015 AND INVITING OBJECTIONS ON KEY

OSHO WORLD

गंभीरता बीमारी है, यह उपाय नहीं है। यह मृत्यु तक ले जाती है, न कि अनंत जीवन तक। जीवन खेलपूर्णता, मजा है, क्योंकि सारा अस्तित्व एक विशाल सर्कस है। यह सब आमोद-प्रमोद है--रंग-बिरंगे फूल, इतने सारे सुंदर जानवर, पक्षी, बादल, और बिना किसी प्रयोजन के; उनके होने से कोई प्रयोजन सिद्ध नहीं होता है। जीवन का कोई लक्ष्य नहीं है। जीवन स्वयं में खेल है। यह अनंत ऊर्जा है, अतिप्रवाहित ऊर्जा--अस्तित्व फैलता चला जाता है। किसी परमात्मा ने इसे नहीं बनाया है, क्योंकि जहां कहीं किसी चीज का निर्माण होता है उसका प्रयोजन होता है। जहां कभी कुछ भी किसी कारण से बनाया जाता है, और जब कोई बनाता है, बनायी गई चीज और कुछ नहीं बस मशीन ही होगी। अस्तित्व का ऐसा कोई उपयोग नहीं है, यह अनंत तक बना रहता है, ऊर्जा के अनेकानेक रूपों को अनंत खेल।
मस्ती बहुत ही पावन शब्द है, प्रार्थना से अधिक पावन। यह एक मात्र शब्द है जो तुम्हें खेलपूर्ण होने का भाव देता है, जो तुम्हें फिर से बच्चा बना देता है। तुम फिर से तितलियों के पीछे भागने लगते हो, समुद्र किनारे सीपियां, रंगीन पत्थर बीनते हो।

THOUGHT OF THE DAY:INSPIRATIONAL STORY

एक नगर में एक जुलाहा रहता था। वह स्वाभाव से अत्यंत शांत, नम्र तथा वफादार था। उसे क्रोध तो कभी आता ही नहीं था।
एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी। वे सब उस जुलाहे के पास यह सोचकर पहुँचे कि देखें इसे गुस्सा कैसे नहीं आता ?
उन में एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था। वहाँ पहुँचकर वह बोला यह साड़ी कितने की दोगे ?
जुलाहे ने कहा - दस रुपये की।
तब लडके ने उसे चिढ़ाने के उद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिये और एक टुकड़ा हाथ में लेकर बोला - मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी चाहिए। इसका क्या दाम लोगे ?
जुलाहे ने बड़ी शान्ति से कहा पाँच रुपये।
लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किये और दाम पूछा ? जुलाहा अब भी शांत था। उसने बताया - ढाई रुपये। लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े करता गया।
अंत में बोला - अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए। यह टुकड़े मेरे किस काम के ?

पहली बार अनानास (पाइनापल) के खेत देखा है सोचा आपको भी दिखा दूँ ।


Wednesday 2 March 2016

RESULT of Mandi Supervisior exam conducted by HSSC

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for  Mandi Supervisor (HSAMB) posts. Official answer key various Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for these posts are now available. RESULT CAN BE DOWNLOADED NOW
Advertisement No.  Name of Post                                     Download

14/2007 Mandi Supervisor (HSAMB) PDFfile (73 KB)
14/2007 Mandi Supervisor (HSAMB) pdffile (197 KB)

Official Answer keys of various posts examlike TGT (science,english,music,PHE,urdu,home science) taken by HSSC dated 02 march 2016

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for  various posts. Official answer key various Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for these posts are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

Advertisement No.Name of PostDownload
3/2015 Anser Key For the Post of TGT Science(Rest Of Haryana) Category 01 PDFfile (134 KB)
9/2015 Answer Key For the Post of TGT English (Rest of Haryana) Category 01 PDFfile (162 KB)
3/2015 Answer Key For the Post Of TGT Home Science (Rest Of Haryana) Category 05 PDFfile (141 KB)
03/2015 Answer Key For the Post Of TGT Music(Rest Of Haryana) Category 04 PDFfile (137 KB)
3/2015 Answer Key For The Post Of TGT Physical Education (MWT) Category 08 PDFfile (136 KB)
3/2015 Answer Key For The Post Of TGT Urdu Category 03 PDFfile (129 KB)
3/2015 Answer Key For The Post Of TGT Science (MWT)Category 06 PDFfile (135 KB)
3/2015 Answer Key For The Post Of TGT Home Science(MWT) Category 07 PDFfile (127 KB)

Official Answer Key For the Post of TGT English (Rest of Haryana) Category 01 by HSSC

Advertisement No.Name of PostDownload
3/2015 Answer Key For the Post of TGT Science(Rest Of Haryana) Category 01 PDFfile (134 KB)
9/2015 Answer Key For the Post of TGT English (Rest of Haryana) Category 01 PDFfile (162 KB)

Official Answer Key For the Post of TGT Science(Rest Of Haryana) Category 01 by HSSC

TO SEE THE KEY CLICK BELOW
Advertisement No.Name of PostDownload
3/2015 Answer Key For the Post of TGT Science(Rest Of Haryana) Category 01 PDFfile (134 KB

HARYANA GOVT. EMPLOYEE KO LOAN AB BANK SE MILEGA

हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए आवास, वाहन, कम्प्यूटर एवं विवाह आदि के ऋण प्राप्त करना और आसान हो गया है क्योंकि अब कर्मचारी सरकार द्वारा स्वीकार्य ब्याज दर पर ही अनुसूचित बैंकों से ऐसे ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, अब उन्हें अपने आवेदनों पर कार्यवाही के लिए अधिक दिनों तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया, जिसमें मंत्रिमंडल ने ऋण प्रदान करने का कार्य बैंकों को सौंपे जाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार बैंकों के साथ एक समझौता करेंगी, जो ऋणों का आवश्यकतानुसार शीघ्र जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
यह पाया गया कि इस निर्णय के फलस्वरूप ब्याज छूट की लागत कम होगी और भारतीय रिजऱ्व बैंक से लाइसैंस प्राप्त सभी बैंकों के बीच व्यापक एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कर्मचारियों के लिए बेहतर एवं अनुकूल

PUNJAB GOVT. REGULARISE 3442 TEACHERS

PUNJAB :
PUNJAB GOVT. REGULARISE 3442 TEACHERS TO SEE THE ORDERS CLICK THE LINK FOR SSA SITE GIVEN BELOW
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2016/March/RegularizationOfTeachers3442PostsHindi01_03_2016.pdf

9 YA 10 APRIL KO HO SAKTA HAI HTET LEVEL -3 EXAM

भिवानी : जाट आंदोलन के चलते रद की गई हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-3 अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए दो संभावित तिथियां 9 व 10 अप्रैल निर्धारित कर प्रदेश सरकार को भेज दी है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों एचटेट लेवल-3 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड सचिव के अलावा एचटेट, शैक्षणिक व प्रशासनिक ब्रांच के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में एचटेट अप्रैल माह में आयोजित करवाने पर सहमति दी गई। इसके लिए 9 व 10 अप्रैल को शनिवार व रविवार पड़ता है और ये दोनों ही दिन परीक्षा के लिए उचित समझे गए हैं। बोर्ड प्रशासन ने इन दोनों दिनों में से किसी एक तिथि के निर्धारण के लिए प्रदेश सरकार को लिख दिया है। अब गेंद प्रदेश सरकार के पाले में है। इन दोनों ही तिथियों में से कोई भी एक दिन निर्धारित किया जाएगा। हालांकि

HARYANA GK QUESTIONS FOR VARIOUS SCREENING TESTS BY HSSC

धान का कटोरा हरियाणा के किस जिले में स्थित
है- करनाल में
हरियाणा का पेरिस किस जिले को कहाँ जाता है
– करनाल
किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई
जाती है – पीर नौगजा की माजर पर
गुडगाँव में माता शीतला देवी मंदिर का निर्माण कब
हुआ था – 1650 ई. में
समस्त हरियाणा पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ
था-1809-10 में
अहमद शाह अब्दाली ने अपने जीते हुए प्रदेश किसको

INDIANS ARE THE BEST: NEW CREATIVE IDEA

पदमपुर (राजस्थान)। आपने मिट्‌टी, पत्थर और ईंटों से बने घर तो देखें होंगे, पर प्लास्टिक की बेकार बोतलों से कोई कमरा बना दे तो आप क्या कहेंगे। आप यकीन नही करेंगे। पर यहां के दो छात्रों ने यह कर दिखाया है। कैसे किया खाली बोतलों को इस्तेमाल... गांव 41 आरबी के किशोर जयदित्य सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह बावा ने अपने रानीबाजार दिल्ली निवासी दोस्त वरुण सहगल के साथ मिलकर ऐसे कमरे का निर्माण कर दिया। यह अनूठा प्रयोग करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में पानी, सीमेंट और मिट्टी का उपयोग किया है। इसमें निर्माण मिस्त्री का सहयोग लिया है। दोनों किशोर देहरादून में दून स्कूल कक्षा 12 के छात्र हैं। क्या है इस कमरे की

JBT BHARTI MAMLE ME NEXT DATE 18 MARCH 2016

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (सीएफएसएल) को निर्देश दिया है कि वह जेबीटी भर्ती के रिकार्ड से पैन ड्राइव में कंप्यूटरीकृत परिणाम का मिलान कर रिपोर्ट सौंपें। अदालत ने यह निर्देश मंगलवार को हरियाणा में 9455 जेबीटी भर्ती की मेरिट से जुड़े अतिरिक्त अंकों में गड़बड़ी का आरोप लगाती याचिका की सुनवाई के दौरान दिया। इसी मामले में हाईकोर्ट ने कंप्यूटरों की जांच दोबारा कराने की मांग ठुकरा दी है। पिछली सुनवाई पर डायरेक्टर मौलिक शिक्षा एमएल कौशिक ने एडिशनल एफिडेविड देकर कहा था कि परिणाम का रिकार्ड हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन को सौंप दिया गया था। यह दस्तावेज तत्कालीन शिक्षक भर्ती बोर्ड के रिकार्ड कीपर द्वारा सौंपा गया बताया जा रहा है। इसी बीच एचएसएससी ने कहा था कि शिक्षक भर्ती बोर्ड के कांफिडेंशल क्लर्क मनोज को बोर्ड भंग होने के बाद एचएसएससी में ही नियुक्ति दे दी गई थी। रिकार्ड भी उसी के पास रहा। इस दौरान एचएसएससी की ओर से रिकार्ड लेने की प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं पड़ी। तब हाईकोर्ट ने शपथ पत्र रिकार्ड पर लेते हुए सुनवाई स्थगित कर दी थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सामने आया कि कंप्यूटरीकृत परिणाम पैन ड्राइव में भी संभाल कर रखा गया है। इससे असल रिकार्ड का मिलान कराने पर सच सामने आ जाएगा। उधर, याची के वकीलों ने कंप्यूटरों की जांच दोबारा कराने की मांग की, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि जब एक बार जांच में कुछ पता नहीं लगा तो दोबारा जांच का औचित्य ही नहीं है। इस ऑब्जर्वेशन के साथ पैन ड्राइव से मूल रिकार्ड का मिलान कर सीएफएसएल से अगली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

OSHO WORLD :TODAY'S THOUGHT


GUEST TEACHERS KI POST FILL NA KARNE KE KARAN FC KO NOTICE

हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के खाली पदों को भरे जाने के मामले में हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने प्रदेश की वित्तायुक्त को अवमानना का नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब मांगा है कि अब तक खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं हुई।
प्रोमोशन से भरने थे टीजीटी और पीजीटी के पद...
-गौरतलब है कि लंबे समय से गेस्ट टीचर्स के खाली पदों का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक का शपथपत्र दिया था।
-शपथपत्र में कहा गया था कि 31 मार्च तक जेबीटी टीचर्स को प्रोमोट करके टीजीटी और पीजीटी के पद भर लिए जाएंगे, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
24 मार्च तक देना होगा जवाब
-बुधवार को हाईकोर्ट ने हरियाणा की वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा को नोटिस जारी कर 24 मार्च तक जवाब मांगा है कि ऐसा क्यों नहीं हुआ।
-साथ ही हाईकोर्ट ने वित्तायुक्त को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस भी जारी किया है