Monday 29 May 2017

8TH CLASS KE 2018 ME HONGE BOARD EXAM

 आठवीं कक्षा में भी बोर्ड लागू हो गया साथ ही परीक्षा की तारीख मार्च/2020 तक जारी कर दी !

Friday 12 May 2017

NEW SELECTED JBT BANE SARKAR KE LIYE MUSIBAT

नवचयनित जेबीटी सरकार के गले की फांस बने
नवचयनित जेबीटी शिक्षक सरकार के गले की फांस बनते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इन शिक्षकों को ज्वाइन तो करवा दिया है, लेकिन पद नहीं होने के चलते अभी तक स्टेशन आवंटित नहीं किए गए हैं। इसके चलते सुबह से सायं पांच बजे तक भीषण गर्मी और धूप के बीच ये शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पेड़ के नीचे दरी बिछाकर बैठे रहते हैं। उन्हें यह भी डर सता रहा है कि कहीं नौकरी से ही हाथ नहीं धोना पड़ जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मुख्य भवन से बाहर दरी बिछाकर बैठी नवचयनित शिक्षिकाओं

JBT JOINING : TWO WEEK ME REPORT DE FSL

जेबीटी नियुक्ति मामला: हाई कोर्ट का आदेश- दो सप्ताह में जांच रिपोर्ट दे एफएसएल
जेएनएन, चंडीगढ़। हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद मधुबन स्थित फोरेंसिक लैब में हस्ताक्षर की जांच लंबित होने के कारण करीब 500 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति अटकी हुई है। इस मामले में बिजेंद्र कुमार ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी,
जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एफएसएल मधुबन को दो सप्ताह में जांच पूरी करने का आदेश दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि अगर दो सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट नहीं दी गई तो आगामी तारीख पर

STET VALIDITY IS UP TO 20 JULY 2016 PHHC COURT ORDER

STET पास के लिए ख़ुशी की खबर है l
जी हाँ, हाईकोर्ट ने 2 मई 2017 को STET की वैलिडिटी के मामले में जिन सैंकड़ों कैसो की सुनवाई की थी उसका फैंसला आज हाईकोर्ट की साईट पर अपलोड हो गया है l
फैंसले के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :-
1. सरकार ने 21 अप्रैल 2017 को STET की वैलिडिटी के बारे में स्पष्ट किया था और 20 जुलाई 2016 तक STET की वैलिडिटी मान ली थी l
2. केसों की सुनवाई के समय याचिकाकर्ताओं के वकीलो ने भी 20 जुलाई 2016 तक STET की वैलिडिटी को

AB HSSC CONDUCT KAREHA HTET KA EXAM

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हाथों से एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) अब निकलती नजर आ रही है। भविष्य में यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन) करवाएगा।

SOME IMPORTANT LINKS FOR TEACHERS IN HARYANA

1. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का लिंक -------http://www.bseh.org.in/home/
2.. हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग का लिंक -------http://harprathmik.gov.in/
3. हरियाणा शिक्षा विभाग लिंक -------http://www.schooleducationharyana.gov.in/

Tuesday 9 May 2017

SHIKHAMITRO KE NAAM RAHA TUESDAY KA DIN

आज मंगलवार 9मई को सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र (गेस्ट टीचर) मामले की सुनवाई हुई ।जिसमें सब कुछ सकारात्मक रहा
शुरूआत में विपक्ष के वकीलों नें शिक्षामित्रो को संविदा कर्मी व समाजसेवी बताते हुए बिरोध किये।
जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के आर वेन्कट रमणी जी नें कहा है कि शिक्षामित्र स्कीम राज्य द्वारा 1972 एक्ट के तहत निर्मित की गई इसे 1981 नियमावली से जोड़ के न देखा जाए। राज्य ने ncte एक्ट 1993 के 2011 के संशोधन 12क का हवाला देते हुए सभी 172000 शिक्षामित्रों का पक्ष लिया।सरकार के अधिवक्ता वेन्कटरमणी ने

HSSC :Result of Written Examination and Notice for Scrutiny of Documents before interview for the posts of Pharmacist & MPHW ( Female )

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
Advertisement No.-1/2015
Cat No-3 & 9
Result of Written Examination and Notice for Scrutiny of Documents before interview for the posts of Pharmacist & MPHW ( Female )
http://www.hssc.gov.in/…/337_1_1_scrt-result-pharm-mphwfema…

JBT BHARTI PAR EK REPORT

आजकल हरियाणा में jbt टीचर की भर्ती एक बहुत बड़ा मुद्दा बनी हुई है । आज उसी के बारे में बात करते है। आओ पहले हरियाणा कैडर की बात करते है।
कुल पोस्ट( advertised)= 8763
PH न मिलने के कारण खाली=276+113=389
टोटल result निकला= 8374
यानि हरियाणा कैडर में जोइनिंग पोस्ट= 8374
अब जैसा के कोर्ट आर्डर की बात है कि combined merit बनानी है जिसमे 2011 एंड 2013 वाले दोनों आएंगे।
आपको बताना चाहूंगा cwp 11796 ऑफ़ 2015 जो मीनाक्षी मलिक के नाम से थी उसमें सिंगल बेंच में decision आया हुआ है कि 2013 वालो के साथ वेटिंग वालो को भी सेलेक्ट करना है। यानि अगर 2013 वाले ज्वाइन करते है तो वेटिंग वाले भी ज्वाइन करेंगे। जिसमे 2011 एंड 2013 दोनों की वेटिंग वाले है।
केस नंबर दिया हुआ है --- आप decision पढ़े, यानि अगर 2013 वाले आते है तो दोनों लिस्ट के वेटिंग वाले भी ज्वाइन करेंगे। अब जैसा की बोला जा रहा है कि govt सबको ज्वाइन करवा देगी तो देखते है रियल हालात कैसे है। आप खुद ही फैसला कर लेना।
1-GENERAL CATEGORY,-----------------
Total advertised posts= 3538
Total 2011 selected= 3538
Total2013 selected= 403
टोटल 2011 वेटिंग। 354
टोटल 2013 वेटिंग। 95
टोटल–------------------------------------------
4390
अंतर------------------------- 852
अब तक जनरल केटेगरी में थंब वेरिफिकेशन में जो फर्जी मिले है वो 214 है। इनको खाली माने तो फिर भी 638 सीट्स की कमी रहती है।
अभी तक वेरिफिकेशन में एब्सेंट 277 ही है। जो सभी केटेगरी के है।तो जनरल के कितने हो सकते है सोच लो। कई सर बोलते है डबल सिलेक्शन वाले भी बाहर होंगे तो बता दू maximum डबल वाले हरियाणा कैडर में ज्वाइन करेंगे ,--- इसकी वजह से मेवात में सीट ख़ाली हो सकती है हरियाणा में नहीं।
नॉन जोइनिंग से कितनी सीट खाली बचेंगी ये बाद में पता लगेगा। अभी उनको खाली नही मान सकते। एक बार जोइनिंग letter ऑफर करना पड़ेगा। एक बार तो डबल सिलेक्शन वालो को भी letter issue करना पड़ेगा दोनों जगह। और किया भी सरकार ने।
SC CATEGORY---------------------
Total advertised post। 1433
टोटल 2011 सिलेक्टेड। 1433
टोटल 2013 सिलेक्टेड। 504
टोटल 2011 वेटिंग। 143
टोटल 2013 वेटिंग। 81
टोटल सिलेक्शन। 2161
सीट का अंतर 728
वेरिफिकेशन में फर्जी। 12
टोटल सीट की कमी। 716
यानि सबको ज्वाइन करवाना हो तो sc केटेगरी में 716 कैंडिडेट ज्यादा है टोटल vacancy से।
एक बात और जिसका सिलेक्शन हरियाणा कैडर में हुआ है वो मेवात की खाली सीट पे कैसे ज्वाइन कर सकता है। कई सर टोटल करके दिखा रहे है कि सब ज्वाइन हो जायेंगे इतनी सीट खाली है। तो आप खुद हिसाब लगा लो।
BC-A CAYEGORY-------------
TOTAL POSTS। 1138
2011 Selected। 1138
2013 selected। 214
2011 waiting। 114
2013 वेटिंग। 33
टोटल सिलेक्शन 1499
सीट की कमी। 361
वेरिफिकेशन में फर्जी। 25
टोटल सीट की कमी। 336
BC B CATEGORY----------------
टोटल पोस्ट। 632
2011 सिलेक्शन 632
2013 सिलेक्शन 85
2011 वेटिंग। 63
2013 वेटिंग। 22
टोटल सिलेक्शन। 802
अंतर। 170
वेरिफिकेशन फर्जी 11
टोटल सीट की कमी। 159
ESM जनरल CATEGORY----------
टोटल पोस्ट। 591
2011 सिलेक्टेड 591
2013 सिलेक्टेड। 207
वेरिफिकेशन फर्जी। 13
टोटल सीट की कमी 194
ESM SC CATEGORY-------
टोटल पोस्ट 169
2011 सिलेक्टेड 169
2013 सिलेक्टेड। 91
वेरिफिकेशन फर्जी। 1
टोटल सीट की कमी। 90
ऐसे ही बाकि केटेगरी में भी है। सिर्फ हरियाणा कैडर की बात करे तो 2011 व 2013 एंड वेटिंग सबको लगाना advertised पोस्ट पे तो पॉसिबल नही लगता कैसे भी। बाकि आप सोचो।
कई समझदार कहते है सरकार 10% सीट बढा सकती है तो उनको दूर से नमस्कार।
 TAKEN FROM FB USE YOUR SENSES
हरियाणा कैडर वाला सिलेक्टेड मेवात में ज्वाइन नही कर सकता। सरकार चाहे तो भी। और सरकार साथ हो तो भी।
मेरी इस भर्ती के शुभ चिंतको से गुज़ारिश है कि सच सामने रखो। ऐसे ही पोलिटिकल बाते नहीं।
अब अंतिम कुमारी केस के अनुसार 2013 वालो को लिया जाता है तो 9455 में से कोई बाहर नही होगा। डबल बेंच का फैसला है। अब ये भी डबल बेंच का फैसला है के कंबाइंड मेरिट लिस्ट पे ज्वाइन करवाना है और advertised पोस्ट से ज्यादा नही।
11796 केस का डिसिशन है कि 2013 के साथ वेटिंग 2011 एंड 2013 को भी लेना है। तभी 12731 बने थे। 11796 के फैसले को किसी ने चैलेंज नही किया है अभी तक।
अब आप लोग देखे कौन अंदर होता है कौन बाहर होता है। 2011 वालो की जोइनिंग वही टेम्पररी है अभी

MIS PAR KAR SAKTE HAI APNI PROFILE UPDATE

DDO कर सकेंगे अब MIS पर अध्यापकों की व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल में संशोधन
हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा विधार्थियों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों का विवरण MIS पर ऑनलाइन दर्ज किया गया हैं, परन्तु कुछ कर्मचारियों/अध्यापकों की व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल अभी तक पूर्ण नहीं थी, इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमारी प्रोफाइल पूर्ण हो, इसके लिए कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयो में चक्कर लगाते रहते थे परन्तु अब शिक्षा विभाग की ओर से