Thursday 18 February 2016

OSHO WORLD THE BEGGINING

प्रश्न:- क्या आप परमात्मा को मुझ तक लाने में समर्थ हैं?

ओशो:- मेरा लेना—देना क्या? तुम हो, तुम्हारा परमात्मा है, तुम्हारी खोज है। अगर मेरे कारण तुम्हें थोड़ा सहारा मिल जाए तो बस, काफी है। उसके लिए तुम्हें अनुगृहीत होना चाहिए।

इधर तुम मुझे चुनौती दे रहे हो कि जैसे यह भी काम मेरा है। जैसे कि अगर परमात्मा तुम तक न आया तो कसूर मेरा होगा। जैसे पकड़ा मैं जाऊँगा कि तुम तक परमात्मा क्यों नहीं आया?

तुमने गुलाम होने के कितने रास्ते खोजे हैं! तुम गुलामी छोड़ते ही नहीं। कभी धन की गुलामी, कभी पद की गुलामी, अगर वहाँ से तुम बचते हो तो गुरु की गुलामी।

गुलामी का मतलब यह होता है, कोई और करे; तुम किसी और पर निर्भर हो। तुम भिखमंगे रहने की जिद क्यों

HSSC PHYSICAL SCREENING TEST SCHEDULE FOR MALE AND FEMALE CONSTABLES DATE : 4 MARCH TO 22 MARCH 2016




Wednesday 17 February 2016

HSSC NOTICE FOR EXAM OF PGT COMPUTER SCIENCE ON 6 MARCH 2016


HPSC NE LECTURERS COLLAGE CADRE KI 1647 POST ADVERTISE KI LAST DATE 15 MARCH 2016


HIGH COURT ANGREY FOR FILLING POSTS OF LECTURERS POSTS

असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, आदेशों की अवमानना करने पर 30 मार्च तक माँगा स्पष्टीकरण।

* अवमानना की कारवाई से बचने के लिए एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को ही भर्ती विज्ञापन जारी किया।

* कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर्स की रेगुलर नियुक्ति के लिए 1647 पदों का विज्ञापन जारी कर भर्ती पूरी करने के लिए एचपीएससी ने माँगा 10 महीने का समय। हाईकोर्ट खफा।

चंडीगढ़: प्रदेशों के विभिन्न कॉलेजों में गैस्ट लेक्चरर्स के सहारे काम चला रहे हायर एजुकेशन विभाग हरियाणा ने हाईकोर्ट के 10 फ़रवरी 2014 के आदेशों की अवमानना से बचने के लिए तेजी दिखाते हुए भले ही 1647 पदों पर रेगुलर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए प्रस्ताव हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दिया हो और उस पर एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को सुबह 1647 पदों पर रेगुलर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया हो लेकिन मंगलवार को हाईकोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ। गौरतलब है कि इन पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर सिरसा निवासी राकेश कुमार द्वारा वर्ष 2011 में याचिका दायर की गई थी जिस पर हाईकोर्ट की जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने 10 फ़रवरी 2014 को फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट आदेश दिया था कि कॉलेज

RELATED WITH HPSC LECTURERS BHARTI ORDER OF HIGH COURT(C.M. No.1626 of 2014)

C.M. No.1626 of 2014
CIVIL WRIT PETITION NO.22685 OF 2011 (O&M)
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH
DATE OF DECISION: FEBRUARY 10, 2014

Rakesh Kumar
....Petitioner
VERSUS
State of Haryana and others
 ....Respondents

CORAM:- HON'BLE MR.JUSTICE AUGUSTINE GEORGE MASIH
1. Whether Reporters of local papers may be allowed to see the judgement?
2. To be referred to the Reporters or not?
3. Whether the judgment should be reported in the Digest?

POLYTECHNIC ME HOGA MERIT SE ADMISSION

पॉलिटेक्निक में अब मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला
.
ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़
हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्नीक संस्थानों में दाखिले के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष (2016-17) से प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर संस्थानों में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की सुविधा के लिहाज से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से जहां अभिभावकों के पैसे की बचत होगी, वहीं विद्यार्थियों एवं हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के समय की बचत होगी।
राज्य के पॉलीटेक्नीक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए पहले 10 वीं कक्षा पास होने के बाद

HTET LEVEL-3 KA PAPER EXAM SE 40 MINUTE PAHLE PAHUNCHEGA

HTET : 40 मिनट पहले केंद्र पहुंचेंगे प्रश्न-पत्र
.
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 की पुन: परीक्षा 20 फरवरी को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में केंद्र स्थापित किए गए है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त टीम का भी गठन किया गया है।
उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर खरे ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 को लेकर सभी केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र को एक दिन पूर्व खजाना कार्यालय में रखवाया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट पूर्व बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा केंद्र तक पहुचाया जाएगा। 20 फरवरी को 12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी खजाना कार्यालय में जाएंगे और इन्हीं की उपस्थिति में बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी प्रश्न पत्र प्राप्त करे।
इसके अलावा संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी के साथ-साथ प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील आदि की जाच

EWS ME LIMIT AB 3 LAKH KI HUI

आवास योजनाओं के लिए आय सीमा बढ़ी, ईडब्ल्यूएस अब तीन लाख रुपए की
.
चंडीगढ़. हरियाणा में आवास योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए आय सीमा बढ़ा दी गई हैं। आवास बोर्ड (आवास, आबंटन, प्रबंधन एवं बिक्री) विनियमन, 1972 को संशोधित करते हुए अब ईडब्ल्यूएस एक लाख रुपए की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया।
एलआईजी एक लाख एक रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की गई। एमआईजी 2 लाख एक रुपए से 4.50 लाख रुपए की गई। एचआईजी के लिए 4,50,001 रुपए एवं इससे अधिक की वर्तमान वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10,00,001 रुपए और इससे अधिक किया गया है।

HPSC KO LECTURERS BHARTI NA KARNE PAR NOTICE

हाईकोर्ट अपडेट~ हरियाणा के प्रमुख सचिव शिक्षा और एचएसएससी सचिव से जवाब तलब

हरियाणा में असिस्टेंट लेक्चरर भर्ती करने के आदेश के बावजूद हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से आदेश न मानने और उच्चतर शिक्षा के प्रमुख सचिव द्वारा एचएसएससी को भर्ती से रोकने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनसे जवाब तलब किया है।

जस्टिस महेश ग्रोवर की एकल बेंच ने प्रमुख सचिव समेत कमीशन के सचिव से पूछा है कि उन्हें कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी क्यों न माना जाए। दोनों से इस पर शपथपत्र मांगा गया है और सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।

जनवरी 2014 में एक याचिका दायर कर हाईकोर्ट को बताया गया था कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों से गेस्ट लेक्चररों से काम चलाया जा रहा है, लेकिन नियमित भर्ती नहीं की जा रही। हाईकोर्ट की ओर से जवाब मांगने

GOVT. SCHOOL FEBURARY MONTHLY SYLABBUS CLASS 1-5TH

राजकीय विद्यालयों मे फरवरी मास का सिलेबस

क्लास 1st

हिंदी,~बाल गीत

Eng.~Number1-10 let us count

Math~81 से100 तक गिनती,
मुद्रा

कक्षा~ 2

हिंदी~दयालु सिद्धार्थ,

TEACHERS KE LIYE IMPORTANT LINKS

एक अध्यापक के लिए कुछ अति आवश्यक व् महत्वपूर्ण लिंक:-


1. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  का लिंक -------

http://www.bseh.org.in/home/


2.. हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग का लिंक -------

http://harprathmik.gov.in/


3. हरियाणा शिक्षा विभाग लिंक  -------

http://www.schooleducationharyana.gov.in/



4. अपनी सैलरी आदि की डिटेल देखने हेतु ( इंट्रा हरियाणा लोगिन लिंक ) -----

Monday 15 February 2016

एक प्रेरणादायक कथा :The Black Spot



एक बार एक प्रोफ़ेसर ने कक्षा में प्रवेश किया और अपने विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का निर्णय किया| अचानक टेस्ट लेने के निर्णय के कारण विद्यार्थी चिंतित हो गए|

प्रोफ़ेसर ने सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र दिया जिसमें बहुत सारे प्रश्न लिखे हुए थे| सभी को प्रश्नपत्र देने के बाद प्रोफ़ेसर ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रश्नपत्र को उलटा करो और उतर देने शुरू करो|

सभी विद्यार्थी अचंभित हो गए क्योंकि प्रश्नपत्र के पीछे एक भी प्रश्न नहीं था| केवल एक काले बिंदु (Black Spot) को छोड़कर पूरा पेज खाली था|

प्रोफ़ेसर ने कहा – “आप को इस पेज पर जो कुछ भी नजर आ रहा है उसके बारे में लिखो”

विद्यार्थी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि उस खाली पेज के बारे में क्या लिखें!

LAST DATE FOR FILLING EMPLOYEE PROFILE ON MIS IS 22.02.16


IRCTC NE TICKET BOOKING KE NIYAM BADLE

अमर उजाला, इलाहाबाद:एक आईडी से सिर्फ 5 बार होगी टिकट
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सोमवार 15 फरवरी से एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी से महीने में केवल छह बार ही ई-टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक किसी भी पर्सनल आईडी से माह भर में दस बार ई-टिकट की बुकिंग कराई जा सकती थी।
बता दें कि टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत बढ़ने पर ही आईआरसीटीसी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। इसके अलावा ई-टिकट के जरिये टिकट बुक कराने के बाद भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन को अब 15 फरवरी से बदल सकेंगे।
अभी तक यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर पर जाने से ही यात्रियों को मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत यह लाभ अब ई-टिकट लेने वाले यात्री घर बैठे ले सकते हैं। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री

JALD HOGI 8145 TEACHERS KI BHARTI,NIYAM BADLE GAYE

प्रदेश में 8145 टीचर्स की भर्ती जल्द, नियम बदले !
सरकार ने हाईकोर्ट में 31 मार्च तक भर्ती करने का दे रखा है शपथ पत्र
चंडीगढ़  : आखिरकार भाजपा सरकार में टीचर्स की पहली भर्ती शुरू हो ही गई। खास बात है कि इस भर्ती के नियम बदले गए हैं। गेस्ट टीचर्स समेत उन सभी टीचर्स को अनुभव के अधिकतम 16 अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ा रहे हैं या उन्होंने पढ़ाया है। भर्ती प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। जिसमें साक्षात्कार के 24 अंक तय किए हैं। चयन के लिए कुल 200 अंक तय किए हैं जिसमें से 160 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की है। कांग्रेस राज में टीचर्स की भर्ती हरियाणा राज्य शिक्षक चयन बोर्ड करता था जिसे सरकार ने सत्ता संभालते ही भंग कर दिया था। बोर्ड ने जिन टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी थी, उसे भी रद कर दिया गया था। यह पहली भर्ती पीजीटी टीचर्स के 8145 पदों के लिए होगी। हालांकि सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथ पत्र दे रखा है कि 31 मार्च

Thursday 11 February 2016

DOWNLOAD ADMIT CARD FOR TGT POSTS OF MEWAT AND REST OF HARYANA

Click here to Download Admitcard for TGT Post (TGT Home Science MWT, TGT Home Science (Rest of Haryana), TGT Science MWT, TGT Urdu, TGT Music and TGT Phy. Edu. MWT)
http://recruitment-portal.in/TGT/IndexpageX.aspx

MDM KE LIYE APP USE KARNE BAARE DSE LETTER



JBT BHARTI PAR ROK JAARI


HSSC NOTICE FOR VARIOUS PGT POSTS WRITTEN EXAM FROM 24 FEB 2016 TO 21 MARCH 2016


वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन

वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन, शोक में डूबा देश. लांस नायक हनुमंथप्पा का निधन हो गया है। सियाचिन में हुए हिमस्खलन की चपेट मेंआने से बुरी तरह से घायल हो गए लांस नायक हनुमंथप्पा आखिर जिंदगी की जंग हार गए। लांस नायक हनुमंथप्पा ने सुबह 11.45 मिनट पर दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हनुमनथप्पा तीन दिन तक वेंटीलेटर पर मौत को हराने की कोशिश कर रहे थे।

HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-A,B,C,D

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-D

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-C

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-B

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-A

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-A,B,C,D FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set A,B,C,D

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set B

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set A

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set D

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set C

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-D FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded

HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-C FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-B FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:

HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-A FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-15

Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Post Category No. Exam Date



Civil 09 08-11-15





















Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise  for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:


Monday 8 February 2016

HSSC SCREENING TEST TGT SCIENCE HELD ON 07 FEB 2016


HSSC SCREENING TEST TGT ENGLISH HELD ON 7 FEB 2016 VERSION-2


HSSC SCREENING TGT ENGLISH EXAM HELD ON 07 FEB 2016


जूनागढ़ किला, बीकानेर:JUNAGARH FORT BIKANER RAJASTHAN

जूनागढ़ किला, बीकानेर
जूनागढ़ किला बीकानेर के सबसे लोकप्रिय आकर्षण के बीच में गिना जाता है।यह दुर्गम किला राजा राय सिंह द्वारा वर्ष 1593 में बनाया गया था।यह किला अनूप महल, गंगा निवास, जैसे कई खूबसूरत महलों महल, चंद्र महल, फूल महल, करण महल,और शीश महल अदि महलों से घिरा हुआ है।

अनूप महल सोने की पत्ती चित्रों के लिए प्रसिद्ध है। चन्द्र महल चूने के प्लास्टर पर किये जाने वाले उत्तम चित्रों से सजा हुआ है।करण महल का निर्माण मुगल बादशाह औरंगजेब के द्वारा बीकानेर के राजाओं के विजय को मनाने के लिए किया गया था।इन महलों का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ है जो कि दुलमेरा के नाम से भी जाना जाता है।

किले की 986 लंबी दीवारें, 37 गढ़ है और दो प्रवेश द्वार है।पर्यटकों के मुख्य प्रवेश द्वार, करण किले के पोल पर हैं। यहाँ किले के अंदर एक मंदिर स्थित है।यह देवी - देवताओं की पूजा के लिए बीकानेर के शाही परिवारों द्वारा इस्तेमाल किया गया था।दरबार हॉल, गज मंदिर, और सूरज पोल किले के अन्य प्रसिद्ध आकर्षण हैं।



MDM APP FOR HARYANA GOVT. SCHOOLS

प्रिय अध्यापक साथियो अब आप मिड डे मील के हिसाब किताब हेतु पले स्टोर से MID DAY MEAL एप डाऊनलोड कर सकते हैं ।चुटकियों में हिसाब लगाता है यह 11 एमबी का एप।कृपया संबंधित ट्राई करके देखें ।।
TO DOWNLOAD APP DOWNLOAD FROM GOOGLE PLAY OR FROM THIS LINK

REET LEVEL-II ANSWER KEY EXAM HELD ON 07 FEB 2016 SERIES CODE Y


OM NAMAY SIWAY

शिव उठत,शिव चलत,शिव शाम-भोर है !
शिव बुध्दि, शिव चित, शिव मन विभोर है !!
शिव रात्रि, शिव दिवस, शिव स्वप्न शयन है !
शिव काल, शिव कला, शिव मास-अयन है !!
शिव शब्द, शिव अर्थ, शिव ही परमार्थ है !
शिव कर्म, शिव भाग्य, शिव पुरूषार्थ है !!
शिव स्नेह, शिव राग, शिव ही अनुराग है !
शिव कली, शिव कुसुम, शिव ही पराग है !!
शिव भोग, शिव त्याग, शिव तत्व ज्ञान है !
शिव भक्ति, शिव प्रेम, शिव ही विज्ञान है !!
शिव स्वर्ग, शिव मोक्ष, शिव परम साध्य है !
शिव जीव, शिव बह्मा, शिव ही आराध्य है।
ॐ हर हर महादेव...

KEVAL 40.19 % CANDIDATES NE DI HSSC TGT SCREENING EXAM

 अंबाला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ट्रेंडर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की परीक्षा में रविवार को 6 हजार 319 परीक्षाíथयों ने हिस्सा लिया जबकि परीक्षा के लिए रोल नंबर 15 हजार 481 को जारी किए गए थे। इस तरह करीब 41 फीसद परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। एक परीक्षार्थी ने तीन में से दो ओएमआर शीट भी फाड़ दी। पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों में महिला परीक्षार्थियों के गहने उतरवाए जाने पर कर्मचारियों व परीक्षाíथयों के बीच कहासुनी भी हुई। 1035 पदों के लिए दी गई इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में अंबाला और पानीपत में ही

KONSA PAPER DE KONSA NA DE : YUVA ASAMANJAS ME

उमेश भार्गव, अंबाला पढ़े लिखे युवाओं के लिए करियर का चुनाव जटिल प्रश्न होता है लेकिन जब विकल्प एक तक ही सीमित हो जाए तो समस्या और भी जटिल हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को प्रदेशभर के हजारों परीक्षाíथयों के साथ। हजारों परीक्षार्थी ऐसे ही तिराहे पर खड़े थे जहां से उन्हें करियर के तीन विकल्पों में से महज एक को चुनना था। अलबत्ता किसी ने मैट तो किसी ने टीजीटी और किसी ने पीएचडी का इम्तिहान दिया। नतीजन टीजीटी में 41 फीसद से भी कम उपस्थिति दर्ज की गई तो पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में 80 फीसद उपस्थिति रही। वहीं मैट की परीक्षा के लिए महज 150 विद्याíथयों ने ही आवेदन किया था। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लापरवाह सिस्टम ने प्रदेशभर के परीक्षाíथयों का शेड्यूल बिगाड़ कर रख दिया। तीनों परीक्षाओं के लिए मात्र चार जिलों की ही चुनाव किया गया था। इसीलिए परीक्षार्थी इधर-उधर बंट गए और परीक्षा देने नहीं पहुंचे तो कुछ ने पूर्व में ही इस बात का अंदाजा लगाते हुए फार्म भरना ही उचित नहीं

HTET LEVEL 3 KE ADMIT CARD DOWNLOAD KAREN AAJ 8 FEB 2016 SE

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आगामी 20 फरवरी को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आज 8 फरवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। पीजीटी लेवल तीन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह है। गत वर्ष 14 नवंबर को आयोजित यह परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद हो गई थी। इसके लिए फिर से रोल नंबर जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट http://htet.nic.in/htetapp/Welcome.aspx पर सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। बोर्ड की ओर से अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाने के कारण परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से ही अपने परीक्षा केंद्र और रोल नंबर प्राप्त करने होंगे। परीक्षा केंद्र को लेकर असमंजस में: परीक्षार्थी परीक्षा से लेकर परीक्षा केंद्रों को लेकर ज्यादा पेशोपेश में है। लेवल एक और लेवल दो की परीक्षा अपने गृह जिले और समीपवर्ती जिले में देने की व्यवस्था की गई थी। गत वर्ष 14 व 15 नवंबर को आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को अपने नजदीकी केंद्रों में परीक्षा की सुविधा दी गई थी। पीजीटी लेवल तीन का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Friday 5 February 2016

TGT/PGT ADJUSTMENT ORDERS BY DSE HARYANA FOR DIST FATEHABAD


HIGH COURT UPDATE OF HEARING OF 05 FEB 2016 OF NEWLY SELECTED JBT,NEXT DATE 10 FEB 2016

हाईकोर्ट अपडेट~ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने नवचयनित 9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई रोक शुक्रवार को भी नहीं हटाई। इस नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में अंक देने में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद भर्ती पर रोक लगाई गई थी।

हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग था तो इस परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने में प्रयोग में लाए गए कंप्यूटर किसको सौंपे गए थे।

इस मामले पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी सुनवाई हुई। हरियाणा सरकार की अाेर से भर्ती को निष्पक्ष बताया गया। लेकिन, खंडपीठ ने नियुक्तियों पर लगी रोक नहीं हटाई।

सरकार की तरफ से बताया गया कि भर्ती में किसी भी स्तर पर कोई गडबड़ी नहीं हुई है आैर सब कुछ नियमों

PGT LEVEL-3 EXAM AFTERNOON ME HOGA


PAPER OUT HONE PE BHI NAHI HOGA CANCEL


BINA KARAN LAMBHE SAMAY SE DEPUTATION PAR HAI TEACHER


19 FEB 2016 TAK TRANSFER POLICY PAR OBJECTION DE SAKTE HAI


SPECIAL HOGI IS BAAR PTM IN GOVT. SCHOOLS


TGT/PGT ADJUSTMENT LIST FOR DIST. MEWAT


MIS PORTAL PAR EMPLOYEE DATA LAST DATE 15 FEB 2016


Thursday 4 February 2016

कहाँ आया है आपका रीट का परीक्षा केंद्र? पत्ता करे कौन देगा आपके साथ परीक्षा

जैसा की आप जानते है कि पुरुष अभ्यर्थियो का परीक्षा केंद्र अपने जिले से बाहर दिया है और कई बाहरी राज्यो से है तो अपने परीक्षा केंद्र पर पहुचने मे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है एक शहर से या एक ही गाव से कई लोग दूसरे शहर मे परीक्षा देने जाएँगे तो क्यो ना साथ ही जाए जिस से आपको परीक्षा केंद्र खोजने मे आसानी होगी और अगर आप कोई वाहन शेयर करते है तो आपको पैसे की भी बचत होगी | साथ जाने से आपका रास्ता आसनी से काट जाएगा |

 तो आप इस पेज पर

HOW TO SOLVE REET EXAM IMPORTANT TIPS

रीट की परीक्षा 07 फ़रवरी 2016 को होगी | रीट मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियो के मन मे ये सवाल आना जायज़ है कि पेपर का लेवल केसा होगा | कोनसे विषय को सबसे पहले करे – हम आपको कुच्छ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे है

    पेपर शुरू होने से निर्धारित समय से पहले परीक्षा कक्ष मे पहुच जाए ताकि ज़रूरी ओपचारिक़ प्रकिया को समय रहते पूरा किया जाए
    इससे आपको पेपर को हल करने का पूरा समय मिलेगा | कई लोग लेट जाते जिस से OMR Sheet की डीटेल भी मुख्य समय मे भरते है
    सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़े क्योकि टाइम और प्रशन बराबर होंगे तो समय बर्बाद ना करे

PTM MEETING NOW WILL BE CONDUCTED ON 11 FEB 2016


ZONE WISE TRANSFER POLICY DETAIL BY DSE HARYANA


HSSC SCREENING TEST FOR TGT POSTS IN ADV. 03/2015 ON 14 FEB 2016


HSSC CONDUCTED TGT WRITTEN EXAM ME ZAMMER LAGENGE

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की देखरेख में 7 फरवरी को टीजीटी साइंस व अंग्रेजी की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर व मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। नकल रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए दस डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। नगराधीश विवेक चौधरी नोडल अधिकारी होंगे। लघु सचिवालय में बुधवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त समीरपाल सरो ने डयूटी मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा संपन्न करवाने में गंभीरता से डयूटी का निर्वहन करें। कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव महाबीर कौशिक, सदस्य विजयपाल, एसडीएम सुभाष श्योराण, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अश्विनी मैंगी सहित बैठक में मौजूद केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। आयोग के सदस्य विजयपाल ने बताया कि परीक्षा में आने वाले सभी

9455 SELECTED JBT TEACHERS KI BHARTI RADH KARNE KO YACHIKHA LAGAYI

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़  प्रदेश के शिक्षा विभाग में 9455 चयनित जेबीटी शिक्षकों को  नियुक्ति के खिलाफ वीरवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर हुई। अर्जी में गंभीर आरोप लगाते हुए इस भर्ती को रद्द करने की मांग की गई हैं। नवीन कुमार व अन्य ने अपने वकील जसवीर मोर के माध्यम से दायर अर्जी में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस भर्ती में उच्च स्तर पर धांधली हुई है और नियमों को ताक पर रखा गया हैं। याचिकाकर्ता ने बताया कि उसने सुचना के अधिकार के तहत जानकारी से पता चला है कि इस भर्ती के लिए जो साक्षात्कार हुआ था पैनल में एक  एक्सपर्ट भी था। जिसने लगभग छह माह तक चले इन साक्षात्कार में काम किया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरकार ने कोर्ट  में दायर जवाब में यह कहा  कि

Wednesday 3 February 2016

NATURE AT ITS BEST


THOUGHT OF THE DAY DATED 3 FEB 2016

चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
    आज फीकी चाय को जैसे तैसे
      पी गए,कप खाली कर दिया

     तभी आपकी नज़र कप के तल
      में पड़ी बिना घुली चीनी पर
                पडती है..!!
  मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
    गये...चम्मच होता तो मिला लेता

   हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
       सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
            हमारे आस पास...
                    लेकिन,
     बिन घुली उस चीनी की तरह !!

           थोड़ा सा ध्यान दें-
 किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
   हक से रूठना भी आना चाहिए !
       अपनो की आँख का पानी
     धीरे से पोंछना आना चाहिए !
     रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
              मान अपमान ?
      बस अपनों के दिल मे रहना
             आना चाहिए...!❤

AB MUNICIPAL ELECTIONS KE LIYE MINIMUM QUALIFICATION TAY


2 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

भास्करन्यूज | फतेहाबाद राष्ट्रीयकृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 फरवरी को जिले के 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 2 लाख 4 हजार 172 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एनके सोलंकी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चे का विकास अवरूद्ध हो जाता है। बच्चा पढ़ने, खेलने खाने में रूचि नहीं लेता, जिससे उसका शरीर कमजोर हो जाता है और खून की कमी भी हो जाती है। बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाया है और सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए गोलियां खिलाने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को जिला के सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों को गोली खिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाएं और समय पर सभी स्कूलों में गोलियां पहुंचाना सुनिश्चित करें। 15फरवरी को भी खिलाईं जाएगी गोली बैठकमें सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जिला में कुल 762 सरकारी गैर-सरकारी स्कूल है। आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 2 लाख 4 हजार 172 बच्चे हैं। इन सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को गोली लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 15 फरवरी को गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है ताकि सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को यह खुराक दी जा सकें। अभियान के संयोजक डॉ. कुलदीप गौरी ने बताया कि अस्वच्छता के कारण बच्चों में संक्रमण पैदा हो जाता है, जिससे उनके पेट में कीड़े पैदा हो जाते हैं जिससे बच्चा कमजोर हो जाता है। ऐसे बच्चों में दस्त, पेट दर्द, कमजोरी और भूख लगने जैसे लक्षण नजर आते हैं। इन बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की एक खुराक 10 फरवरी को दी जाएगी। बैठक में बीईओ ओपी सिहाग, डॉ. ओपी दहमीवाल, बजरंग गोदारा, विजय निर्मोही, सुशील बंसल, सुधीर अरोड़ा, रमेश वर्मा उपस्थित थे।

NEW JBT SELECTED CASE KI SUNVAI KAL BHI CHALEGI

आज हाई कोर्ट में नव चयनित जेबीटी की नियुक्ति पर लगी रोक हटवाने हेतु जम कर बहस हुई। यह बहस कल 4 फरवरी वीरवार को भी जारी रहेगी। जज साहिबा श्रीमती ऋतू भरी जी ने कल CFL निदेशक भास्कर जी और वकील चेतन मित्तल जी को कोर्ट में बुलवाया है।

DED 1ST & 3RD SEMESTER PRACTICAL EXAM FROM 8 TO 16 FEB 2016


MDM GUIDLINES LETTER BY DEO JIND


HTET LEVEL-3 KE LIYE NAYE ROLL NO. JAARI HONGE


PMO DEMANDS AIDED SCHOOLS DATA FROM HARYANA GOVT.


COURT ORDER COPY 2000 JBT ACP MAAMLE BAARE