Wednesday 3 February 2016

2 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

भास्करन्यूज | फतेहाबाद राष्ट्रीयकृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 फरवरी को जिले के 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 2 लाख 4 हजार 172 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एनके सोलंकी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चे का विकास अवरूद्ध हो जाता है। बच्चा पढ़ने, खेलने खाने में रूचि नहीं लेता, जिससे उसका शरीर कमजोर हो जाता है और खून की कमी भी हो जाती है। बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाया है और सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए गोलियां खिलाने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को जिला के सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों को गोली खिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाएं और समय पर सभी स्कूलों में गोलियां पहुंचाना सुनिश्चित करें। 15फरवरी को भी खिलाईं जाएगी गोली बैठकमें सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जिला में कुल 762 सरकारी गैर-सरकारी स्कूल है। आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 2 लाख 4 हजार 172 बच्चे हैं। इन सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को गोली लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 15 फरवरी को गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है ताकि सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को यह खुराक दी जा सकें। अभियान के संयोजक डॉ. कुलदीप गौरी ने बताया कि अस्वच्छता के कारण बच्चों में संक्रमण पैदा हो जाता है, जिससे उनके पेट में कीड़े पैदा हो जाते हैं जिससे बच्चा कमजोर हो जाता है। ऐसे बच्चों में दस्त, पेट दर्द, कमजोरी और भूख लगने जैसे लक्षण नजर आते हैं। इन बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की एक खुराक 10 फरवरी को दी जाएगी। बैठक में बीईओ ओपी सिहाग, डॉ. ओपी दहमीवाल, बजरंग गोदारा, विजय निर्मोही, सुशील बंसल, सुधीर अरोड़ा, रमेश वर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment