Wednesday 17 February 2016

HTET LEVEL-3 KA PAPER EXAM SE 40 MINUTE PAHLE PAHUNCHEGA

HTET : 40 मिनट पहले केंद्र पहुंचेंगे प्रश्न-पत्र
.
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 की पुन: परीक्षा 20 फरवरी को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में केंद्र स्थापित किए गए है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त टीम का भी गठन किया गया है।
उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर खरे ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 को लेकर सभी केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र को एक दिन पूर्व खजाना कार्यालय में रखवाया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट पूर्व बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा केंद्र तक पहुचाया जाएगा। 20 फरवरी को 12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी खजाना कार्यालय में जाएंगे और इन्हीं की उपस्थिति में बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी प्रश्न पत्र प्राप्त करे।
इसके अलावा संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी के साथ-साथ प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील आदि की जाच
कर सुरक्षित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाएगी। परीक्षा की समाप्ति पर ओएमआर सीट के सीलबंद पैकेट को निर्धारित भवन पर जमा करवाएंगे।
यहां होगी परीक्षा
राजगढ़ रोड स्थित सीआर कॉलेज एजूकेशन, सीआरएम जाट कॉलेज, डीएन कॉलेज, एफसी कॉलेज महिला, राजकीय महिला महाविद्यालय दिल्ली बाइपास, राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ रोड, ब्लूमिंग डेल स्कूल सेक्टर-15, सीआर पब्लिक स्कूल राजगढ़ रोड, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, दर्शन एकेडमी मिर्जापुर रोड दिल्ली बाइपास, आइडीडीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, विश्वास सीनियर सेकंडरी स्कूल अर्बन स्टेट-2, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल अर्बन स्टेट-2, श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड, श्रीराम आइडियल स्कूल सेक्टर-14, सेंट सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15ए, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकंडरी स्कूल राजगढ़ रोड, सेंट फ्रांसिक एक्सवियर स्कूल तलवंडी राणा, कैंपस स्कूल सीसीएस एचएयू, ओम तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान जुगलान, न्यू लाहौरियां विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाहौरिया चौक, राजकीय तकनीकी संस्थान जीजेयू और केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल कैमरी रोड की बिल्डिग में ऑफ लाइन परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। इसके अलावा राजगढ़ रोड पर स्थित प्राणनाथ प्रणामी तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान व ओम तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान जुगलान में ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है।

No comments:

Post a Comment