Tuesday, 9 May 2017

MIS PAR KAR SAKTE HAI APNI PROFILE UPDATE

DDO कर सकेंगे अब MIS पर अध्यापकों की व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल में संशोधन
हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा विधार्थियों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों का विवरण MIS पर ऑनलाइन दर्ज किया गया हैं, परन्तु कुछ कर्मचारियों/अध्यापकों की व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल अभी तक पूर्ण नहीं थी, इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमारी प्रोफाइल पूर्ण हो, इसके लिए कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयो में चक्कर लगाते रहते थे परन्तु अब शिक्षा विभाग की ओर से
सभी डीडीओं को इसको पूर्ण/एडिट करने का अधिकार दे दिया गया हैं। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी कर्मचारी की व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल अभी तक पूर्ण नहीं हैं तो जल्दी से जल्दी इसे पूर्ण करवा ले, भविष्य में MIS डाटा का प्रयोग स्थानान्तरण, पदोन्नति, एसीपी, मेडिकल प्रतिपूर्ति, विदेश जाने के लिए अनापति प्रमाण-पत्र तथा छुट्टी इत्यादि में प्रयोग किया जा सकेगा। यदि किसी कर्मचारी के व्यक्तिगत प्रोफाइल व सर्विस प्रोफाइल में गलत सूचना दर्ज करवाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी व डीडीओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment