Friday, 24 March 2017

AIDED COLLEGE ME LAGEGI BIO-METRIC ATTENDENCE


चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में अब पहली अप्रैल से प्राध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को बायोमीटिक मशीन से हाजरी लगानी होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग नेसभी कॉलेजों को पत्र जारी कर हारट्रोन के माध्यम से न्यूनतम दस बायोमीटिक मशीनें खरीदने का निर्देश दिया है। निदेशालय ने कॉलेज प्रबंधन से कहा है कि एनआइसी के जिला सूचना अधिकारी से संपर्क स्थापित करके सात दिनों के अंदर उक्त प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाए। सभी कॉलेजों के प्राचार्यो से समय पर मशीन लगवा कर इसके माध्यम से सभी शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों की हाजिरी लगाना सुनिश्चित करें। प्रक्रिया को लागू करने की रिपोर्ट 25 मार्च तक उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्यालय को भेजनी होगी।

No comments:

Post a Comment