Tuesday, 14 March 2017

HEADMASTER AND PRINCIPAL KE EXPERIENCE CERTIFICATE KI HOGI JAANCH

सरकारी स्कूलों में सीधी भर्ती से नियुक्त मुख्याध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र जांचेगा शिक्षा विभाग,दो कमेटियां गठित
शिक्षाविभाग वर्ष 2008 में सीधी भर्ती के तहत सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए मुख्य अध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करेगा। हाई कोर्ट ने विभाग को आदेश जारी किए हैं कि 28 मार्च से पहले मुख्य अध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करके रिपोर्ट भेजे। 28 मार्च को सुनवाई होगी जिसमें विभागीय अधिकारी रिपोर्ट
प्रस्तुत करेंगे।
मौलिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी किया। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आदेश दिए हैं कि जो मुख्य अध्यापक 2008 में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए,उनके अनुभव प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच की जाए। इसलिए यह फैसला हुआ है कि इनके अनुभव प्रमाण पत्र दोबारा वेरिफाई किए जाएंगे। इसलिए विभाग ने जांच के लिए दो कमेटियों का गठन कर दिया है।
^मुख्य अध्यापकों के डॉक्यूमेंट की जांच के लिए विभाग की ओर से जारी आदेश मिल गया है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है ताकि समय पर सभी की जांच हो सके। डॉ.यज्ञदत्त वर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी,सिरसा
जिला तारीख(कमेटी-2)
रेवाड़ी14 मार्च
रोहतक 15 मार्च
रोहतक 16 मार्च
सोनीपत 17 मार्च
सोनीपत 18 मार्च
झज्जर 20 मार्च
जिला तारीख(कमेटी-1)
कुरुक्षेत्र14 मार्च
कैथल 15 मार्च
फतेहाबाद 15 मार्च
सिरसा 18 मार्च
पंचकूला 21 मार्च
जींद 23 मार्च
कमेटी-2
नामपद कमेटी में पद
हरचरणसिंह छोकर संयुक्त निदेशक चेयरमैन
रविंद्र कुमार डिप्टी डीईओ अंबाला सदस्य
सतपाल कौशिक बीईओ,अंबाला सदस्य
संदीप वर्मा प्रिंसिपल,पंचकूला सदस्य
रमेश बतरा प्रिंसिपल,पंचकूला सदस्य
कमेटी-1
नामपद कमेटी में पद
दिलबागसिंह संयुक्त निदेशक चेयरमैन
ईश्वर सिंह मान डिप्टी डीईओ पंचकूला सदस्य
एमएस सिंधू बीईओ मोरनी हिल्स सदस्य
राजेश कुमार सिंगला प्रिंसिपल,पंचकूला सदस्य
शालिनी कपूर प्रिंसिपल,पंचकूला सदस्य

No comments:

Post a Comment