हरियाणा की सक्षम योजना
यह योजना उन बेरोजगार छात्रों को पूरा लाभ देने के लिए है, जिनके पास उच्च डिग्री होने के बावजूद भी नौकरी नहीं है. हरियाणा राज्य की इस योजना के तहत बेरोजगार उम्मीदवारों को प्रति माह 100 घंटे का काम उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए उन्हें 9000 रूपये का वेतन दिया जायेगा.
सक्षम योजना के उद्देश्य (Saksham Haryana scheme) –
सक्षम योजना के निम्न उद्देश्य हैं-
**इस योजना का मुख्य उद्देश्य पोस्ट ग्रेजुएटेड बेरोजगार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
**यह योजना हरियाणा के पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल उन्नयन के लिए छुट प्रदान करना चाहती है.
**इस योजना के तहत युवाओं के कौशल को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाने की उम्मीद है, जिससे उन्हें रोजगार और स्व रोजगार के क्षेत्र में सक्षम किया जा सके.
सक्षम योजना के बारे में जरुरी जानकारी
इस योजना के बारे में जरूरी जान कारी इस प्रकार है-
इस योजना के तहत वे युवा जो बेरोजगार हैं और रोजगार कार्यालय के विभाग में पंजीकृत है, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जायेगा.
यह उल्लेखनीय है कि पूरे हरियाणा राज्य में 1100 के आसपास युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, और अधिक से अधिक 30K पोस्ट ग्रेजुएट कार्यरत युवा पंजीयन करने की उम्मीद कर रहे हैं. पहले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य है इसके बाद उन तक पहुँचा जायेगा जोकि पंजीकृत नहीं हुए है.
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार उम्मीदवारों की पहचान कर अलग – अलग पद पर प्राइवेट और पब्लिक बैंकों में नौकरियां प्रदान करेगी.
इस योजना के लिए निम्न पात्रता है-
**उम्मीदवार हरियाणा के निवासी होने चाहिए.
**उम्मीदवार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए.
**उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
**उम्मीदवार हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त किये हुए होने चाहिए.
**उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
**उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
**इस योजना के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकृत होना चाहिए.
**उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार का रोजगार पहले से नहीं होना चाहिए.
💐💐💐इस योजना में पंजीकृत होने का तरीका 💐💐💐
उम्मीदवारों को पंजीकरण के फॉर्म भरने के लिए विभागीय लिंक पर क्लिक करना होगा, जो पेज खुलेगा उसमें साइन अप विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे पंजीकरण का पेज खुलेगा.
💐पंजीकरण पेज के पहले कॉलम में आपसे हरियाणा के निवासी होने का पूछा जायेगा, तब आप अपनी जानकारी के अनुसार हाँ या ना के विकल्प पर क्लिक करें.
💐पंजीकरण पेज के दुसरे कॉलम में निवासी के प्रकार के बारे में पूछा जायेगा तो आप इन जन्म स्थान, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या किसी अन्य विकल्पों में से एक का चयन करें.
💐पंजीकरण पेज के तीसरे कॉलम में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी.
💐पंजीकरण पेज के चौथे कॉलम में आपको आपका आधार नंबर डालना होगा.
💐पंजीकरण पेज के पाँचवे कॉलम में आपको अपना रोजगार पंजीकरण नंबर डालना होगा.
💐रोजगार पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिये आपको हरियाणा के रोजगार सरकार के विभाग की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा, जहाँ आपको आपकी सारी जानकारी भरनी होगी. फिर आप अपनी पूरी जानकारी उस फॉर्म में भरें, और इंटर कर दें. इससे आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जायेगा, इसके बाद आपको एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा इसे आप रोजगार पंजीकरण नंबर वाले विकल्प में डालें.
💐पंजीकरण पेज के छटवें कॉलम में आपसे आपके रोजगार कार्यालय का नाम पूछा जायेगा जहाँ आप पंजीकृत हो, तब आप दिए गये कई विकल्पों में से एक का चयन करें.
**पंजीकरण पेज के सातवें कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
**पंजीकरण पेज के आखिरी कॉलम में आपको आपकी ई – मेल आई डी डालनी होगी.
**पंजीकरण पेज पर पूरी जानकारी भरने के बाद पंजीकृत बटन पर क्लिक करें और अब आप सफलता पूर्वक सक्षम शिक्षित युवा सम्मानित हुआ योजना में पंजीकृत हो जायेंगे.
**सफलता पूर्वक पंजीकृत होने के बाद आप लॉग इन करने के लिए सक्षम हो जायेंगे.
**इसके बाद आप कभी भी सक्षम हरियाणा योजना के पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
इस तरह आप सक्षम योजना हरियाणा के लिए पंजीकृत होकर रोजगार प्राप्त करने के लिए एप्प्लाई कर सकते हैं, जिससे आपको उचित रोजगार की प्राप्ति हो सके
💐💐💐रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु विभागीय लिंक💐💐💐
http://hreyahs.gov.in/registration.php
💐💐💐नॉट-
Registration of eligible "Post-Graduates" on SAKSHAM Portal is stopped from 15 March, 2017 (mid-night) and shall be opened again after the current Academic Session is over (July-August, 2017).
अब् स्नातक (विज्ञानं संकाय) के लिए जल्द ही लिंक ओपन होंगे,उससे पहले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण रोजगार कार्यालय में करवाएं।
यह योजना उन बेरोजगार छात्रों को पूरा लाभ देने के लिए है, जिनके पास उच्च डिग्री होने के बावजूद भी नौकरी नहीं है. हरियाणा राज्य की इस योजना के तहत बेरोजगार उम्मीदवारों को प्रति माह 100 घंटे का काम उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए उन्हें 9000 रूपये का वेतन दिया जायेगा.
सक्षम योजना के उद्देश्य (Saksham Haryana scheme) –
सक्षम योजना के निम्न उद्देश्य हैं-
**इस योजना का मुख्य उद्देश्य पोस्ट ग्रेजुएटेड बेरोजगार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
**यह योजना हरियाणा के पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल उन्नयन के लिए छुट प्रदान करना चाहती है.
**इस योजना के तहत युवाओं के कौशल को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाने की उम्मीद है, जिससे उन्हें रोजगार और स्व रोजगार के क्षेत्र में सक्षम किया जा सके.
सक्षम योजना के बारे में जरुरी जानकारी
इस योजना के बारे में जरूरी जान कारी इस प्रकार है-
इस योजना के तहत वे युवा जो बेरोजगार हैं और रोजगार कार्यालय के विभाग में पंजीकृत है, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जायेगा.
यह उल्लेखनीय है कि पूरे हरियाणा राज्य में 1100 के आसपास युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, और अधिक से अधिक 30K पोस्ट ग्रेजुएट कार्यरत युवा पंजीयन करने की उम्मीद कर रहे हैं. पहले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य है इसके बाद उन तक पहुँचा जायेगा जोकि पंजीकृत नहीं हुए है.
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार उम्मीदवारों की पहचान कर अलग – अलग पद पर प्राइवेट और पब्लिक बैंकों में नौकरियां प्रदान करेगी.
इस योजना के लिए निम्न पात्रता है-
**उम्मीदवार हरियाणा के निवासी होने चाहिए.
**उम्मीदवार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए.
**उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
**उम्मीदवार हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त किये हुए होने चाहिए.
**उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
**उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
**इस योजना के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकृत होना चाहिए.
**उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार का रोजगार पहले से नहीं होना चाहिए.
💐💐💐इस योजना में पंजीकृत होने का तरीका 💐💐💐
उम्मीदवारों को पंजीकरण के फॉर्म भरने के लिए विभागीय लिंक पर क्लिक करना होगा, जो पेज खुलेगा उसमें साइन अप विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे पंजीकरण का पेज खुलेगा.
💐पंजीकरण पेज के पहले कॉलम में आपसे हरियाणा के निवासी होने का पूछा जायेगा, तब आप अपनी जानकारी के अनुसार हाँ या ना के विकल्प पर क्लिक करें.
💐पंजीकरण पेज के दुसरे कॉलम में निवासी के प्रकार के बारे में पूछा जायेगा तो आप इन जन्म स्थान, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या किसी अन्य विकल्पों में से एक का चयन करें.
💐पंजीकरण पेज के तीसरे कॉलम में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी.
💐पंजीकरण पेज के चौथे कॉलम में आपको आपका आधार नंबर डालना होगा.
💐पंजीकरण पेज के पाँचवे कॉलम में आपको अपना रोजगार पंजीकरण नंबर डालना होगा.
💐रोजगार पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिये आपको हरियाणा के रोजगार सरकार के विभाग की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा, जहाँ आपको आपकी सारी जानकारी भरनी होगी. फिर आप अपनी पूरी जानकारी उस फॉर्म में भरें, और इंटर कर दें. इससे आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जायेगा, इसके बाद आपको एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा इसे आप रोजगार पंजीकरण नंबर वाले विकल्प में डालें.
💐पंजीकरण पेज के छटवें कॉलम में आपसे आपके रोजगार कार्यालय का नाम पूछा जायेगा जहाँ आप पंजीकृत हो, तब आप दिए गये कई विकल्पों में से एक का चयन करें.
**पंजीकरण पेज के सातवें कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
**पंजीकरण पेज के आखिरी कॉलम में आपको आपकी ई – मेल आई डी डालनी होगी.
**पंजीकरण पेज पर पूरी जानकारी भरने के बाद पंजीकृत बटन पर क्लिक करें और अब आप सफलता पूर्वक सक्षम शिक्षित युवा सम्मानित हुआ योजना में पंजीकृत हो जायेंगे.
**सफलता पूर्वक पंजीकृत होने के बाद आप लॉग इन करने के लिए सक्षम हो जायेंगे.
**इसके बाद आप कभी भी सक्षम हरियाणा योजना के पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
इस तरह आप सक्षम योजना हरियाणा के लिए पंजीकृत होकर रोजगार प्राप्त करने के लिए एप्प्लाई कर सकते हैं, जिससे आपको उचित रोजगार की प्राप्ति हो सके
💐💐💐रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु विभागीय लिंक💐💐💐
http://hreyahs.gov.in/registration.php
💐💐💐नॉट-
Registration of eligible "Post-Graduates" on SAKSHAM Portal is stopped from 15 March, 2017 (mid-night) and shall be opened again after the current Academic Session is over (July-August, 2017).
अब् स्नातक (विज्ञानं संकाय) के लिए जल्द ही लिंक ओपन होंगे,उससे पहले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण रोजगार कार्यालय में करवाएं।
No comments:
Post a Comment