Monday 6 March 2017

HBSE: LAST DATE IS 15 MARCH FOR FILLING CCE & PRACTICAL MARKS

हरियाणा बोर्ड : CCE व प्रायोगिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन अंक भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च
जींद :
प्रदेशभरमें 7 मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी(शैक्षिक,स्वयंपाठी मुक्त विद्यालय)परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सेकेंडरी परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को 5 विषयों में पास होना आवश्यक हैं, हिंदी(प्रथम भाषा), अंग्रेज़ी(द्वितीय भाषा), गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान I परीक्षा में पास होने के लिए (Theory+CCE+Practical Exam) सभी में अलग-अलग 33% अंक अनिवार्य हैं I इसके अतिरिक्त जो विधार्थी हिंदी विषय में पास नहीं होंगे व संस्कृत विषय में पास होंगे उन विद्यार्थियों को अन्य 4 विषयों में पास होने पर पास मान लिया जाएगा I CCE के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं,

जिसमे 5 मासिक परीक्षा (24×5=120) अंक, अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 अंक, 2 कक्षा आधरित प्रोजेक्ट कार्य( 10 x 2= 20) अंक, कक्षा उपस्थिति 5 अंक, कक्षा गतिविधियों के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं I
5 मासिक परीक्षा (24×5=120) अंक 120/10= 12 अंक
अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 अंक 40/10= 4 अंक
कक्षा आधरित प्रोजेक्ट कार्य( 10 x 2= 20) 20/10= 2 अंक
कक्षा उपस्थिति 5 अंक (5 x 2 =10) 10/10= 1 अंक
कक्षा गतिविधियों के लिए 5 अंक (5 x 2 =10) 10/10= 1 अंक
कुल अंक 20 अंक
CCE के लिए 20 अंक उपरोक्त नियम के आधार पर ही लगाने होंगे I इससे पहले अध्यापक अपनी मनमर्जी से विद्यार्थियों को 20 में से 18-20 अंक दे देते थे, परन्तु नए नियम के आधार पर अध्यापक अपनी मनमर्जी से विद्यार्थियों को अंक नहीं दे पाएंगे I हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने CCE व प्रायोगिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन अंक भरने के लिए 15 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित कर रखी हैं I

No comments:

Post a Comment