Monday 20 March 2017

COMPUTER TEACHERS AND LA KE LIYE JARURI INFORMATION

जरूरी सूचना
सभी लैब सहायको के लिए जरूरी सूचना
1. जिन लैब सहायको ने स्कूल में ज्वाइन कर लिया है और अपनी रिपोर्ट स्कूल के beo/deo में नहीं भेजी है वो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट भिजवाये
2. जिन साथियो की रिपोर्ट स्कूल द्वारा पहले ही भेजी जा चुकी है वो खुद अपनी रिपोर्ट deo में जाकर चैक कराये की उनकी रिपोर्ट deo ऑफिस से dse भेज दी गई है या नहीं क्योंकि 80% स्कूलों की रिपोर्ट dse नहीं पहुची है क्योंकि अगर आपकी रिपोर्ट deo से dse नहीं पहुची तो आपको भविष्य में बहुत सी परेशानियों का
सामना करना पड़ सकता है
और इसके साथ साथ जो फॉर्म का लिंक आप सभी के पास भेजा गया था उसे भी जल्द से जल्द भर दे और उसे दूसरे साथियो तक भी भेजे ताकि हम भी लास्ट में उसे dse के साथ क्रॉस चैक कर सके और जिनकी रिपोर्ट dse नहीं पहुची उन साथियो को समय रहते अवगत कराया जा सके और भविष्य में कोर्ट केस व्के लिए भी सभी साथियो की लिस्ट तैयार की जा सके
--------------------------------------------------------------------
अब सुचना उन साथियो के लिए जिनकी स्कूल में विभिन्न कारणों से स्कूल में जोइनिंग नहीं हो रही ( जैसे लैब चोरी या किसी कारण से स्कूल मुखिया ज्वाइन नहीं करा रहा)
या जिनके स्कूल की दुरी बहुत अधिक है और वो नजदीक आना चाहता है
1. जिनके स्कूल में लैब चोरी हो गई है उनके लिए एक परफॉर्म साथ डाला गया है उसे भर कर स्कूल हैड की मोहर साइन कर ले और अपने जिला प्रधान से आज ही सम्पर्क करे आगे की जो भी कार्यवाही है वो आपको समझा देंगे
2. जिनकी जोइनिंग किसी कारण से स्कूल हैड किसी कारण से नहीं करा रहा वो भी आज ही अपने जिला प्रधान से संपर्क करे
3. जिन साथियो का स्कूल दूर है और वो नजदीक के स्कूल में अपनी ट्रांसफर करना चाहते है वो उस स्कूल के हैड से लिखवा ले की उनके स्कूल में कंप्यूटर लैब सहायक का पद खाली है और अपने जिला प्रधान से आज ही संपर्क करे और उनके द्वारा बताए गए निर्देशो का पालन करे
संघ आपके इन सभी कामो के लिए लगातार प्रयासरत है
और आप सभी की हर संभव सहायता की जायेगी
आप जिला प्रधान के द्वारा बताए निर्देशो का पालन करे
Reg ards

Clawa Haryana

No comments:

Post a Comment