आज लैब सहायक संघ का शिष्टमंडल चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास से
मिला और उनसे जल्द से जल्द ज्वाइनिंग का लैटर जारी करने और वेतन बढ़ोतरी
और 31 मई के बाद भविस्य को सुरक्षित करने की बात कही गयी और अपनी मांगों का
ज्ञापन दिया गया और कोर्ट में हमारे पक्ष में सफ्त पत्र देने पर आभार जताया गया
ये सब मांगें सुनने के वाद मंत्री ने कहा कि मैने पहले भी आपके लिए पैरवी की है और जो आपकी मांगें रहती है इनके ऊपर भी मैं अधिकारियों से बात करूंगा
फिर मंत्री ने हमें कहा कि आप लोगों ने अब स्कूलों की तस्वीर बदलनी है और बढ़िया काम करके दिखाना है तो हमने कहा कि हम पूरी ईमानदारी और मेहनत से अच्छा काम करेंगे
इसके बाद हम सेक्टरेट में और शिक्षा सदन में उच्च अधिकारियों से मिले और उनके सामने भी यही मांगे दोहरायी तो अधिकारियों ने बताया कि आपकी फाइल सेक्टरेट में आयी हुई है और 28 फरबरी तक आपका लैटर जारी हो जायेगा
ज्ञापन दिया गया और कोर्ट में हमारे पक्ष में सफ्त पत्र देने पर आभार जताया गया
ये सब मांगें सुनने के वाद मंत्री ने कहा कि मैने पहले भी आपके लिए पैरवी की है और जो आपकी मांगें रहती है इनके ऊपर भी मैं अधिकारियों से बात करूंगा
फिर मंत्री ने हमें कहा कि आप लोगों ने अब स्कूलों की तस्वीर बदलनी है और बढ़िया काम करके दिखाना है तो हमने कहा कि हम पूरी ईमानदारी और मेहनत से अच्छा काम करेंगे
इसके बाद हम सेक्टरेट में और शिक्षा सदन में उच्च अधिकारियों से मिले और उनके सामने भी यही मांगे दोहरायी तो अधिकारियों ने बताया कि आपकी फाइल सेक्टरेट में आयी हुई है और 28 फरबरी तक आपका लैटर जारी हो जायेगा
No comments:
Post a Comment