Tuesday, 21 February 2017

662 DOCTORS KI NIYUKTI HOGI JALD

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने जिला स्तरीय अस्पतालों में 662 डॉक्टरों की नियुक्ति की तैयारी कर ली है। इससे स्टाफ की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों की दशा में जल्द सुधार होगा। इसके साथ ही अगले महीने अस्पतालों में स्टाफ नर्सो की भी नियुक्ति की जाएगी। 1अभी तक के हालात की बात करें तो कई जिला स्तरीय अस्पतालों में डॉक्टरों तथा स्टाफ नर्स की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को ऑपरेशन के लिए
कई-कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है।
लिया जा चळ्का है टेस्ट
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स के लिए आवेदकों का हाल ही में टेस्ट लिया है। डॉक्टरों के पद के लिए मार्च में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके बाद जिन जिलों में डॉक्टर तथा स्टाफ नर्स की कमी है, वहां तैनाती की जाएगी
.
*अगले महीने की जाएगी स्टाफ नर्स की भर्ती*
सरकारी अस्पतालों में सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएंनर्सो पर अतिरिक्त बोझ1फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के 55 और स्टाफ नर्स के 90 पद स्वीकृत हैं, जबकि सिर्फ 32 डॉक्टर और 19 स्टाफ नर्स कार्यरत हैं। स्टाफ नर्स पर काम के अतिरिक्त बोझ के कारण मरीजों को संतोषजनक सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्टाफ के मामले में पंचकूला और गुरुग्राम की स्थिति बेहतर है।

No comments:

Post a Comment