Thursday, 16 February 2017

BOARD EXAM ME KOI NAHI LE JA SAKEGA MOBILE

भिवानी : प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 7 मार्च से शुरू हो रही दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में परीक्षार्थी ही नहीं, पर्यवेक्षकों को भी केंद्र में मोबाइल नहीं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। या यूं कहें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की भी जांच की जाएगी। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने बुधवार को सभी
उड़नदस्तों के सदस्यों की बैठक में इस फैसले की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में हर वर्ष औसतन करीब 5 हजार छात्र नकल करते पकड़े जाते हैं। वहीं सन 2011 से लगातार अंग्रेजी या गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक होने की घटना भी होती रही है। इसी के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षकों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया है।

No comments:

Post a Comment