Thursday 23 February 2017

AB SUDHREGI ENGLISH SUBJECT KI SEHAT

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी अब प्राइवेट स्कूलों की भांति ही इंग्लिश मीडियम से पढ़ पाएंगे। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक खंड के दो-दो स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल का चयन करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में 238 स्कूलों का चयन कर वहां इंग्लिश मीडियम से तामिल दिए जाना अप्रैल से शुरू होने वाले
शैक्षणिक सत्र से ही शुरू की जानी है। मुख्यालय से आए आदेशों के बाद सिरसा में तो स्कूलों का चयन कर लिया गया है।
साल दर साल निजी स्कूलों से बच्चों की संख्या मामले में पिछड़ रहे सरकारी स्कूलों को लेकर अब विभाग सरकार के निर्देश के बाद गंभीर हुआ है।
दो साल पहले तक सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात 50-50 रहा जो गत वर्ष प्राइवेट के पास 52 और सरकारी स्कूलों में 48 फीसद अनुपात पर पहुंच गया।
अब सरकार प्राइवेट की भांति ही इंग्लिश मीडियम को अपनाने को तैयार हुई है जिसके बाद विभाग ने इसकी तैयारी की है। फिलहाल सरकार के इस फैसले की अभिभावकों ने खासी सराहना करते हुए संख्या बढ़ाने की मांग की है।
शिक्षा विभाग ने प्रत्येक खंड के दो स्कूलों को इंग्लिश मीडियम से शुरू किए जाने के लिए सूची मांगी थी। नाम तय कर भेज दिए गए हैं। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे-डा. यज्ञदत्त वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी

No comments:

Post a Comment