Saturday, 11 February 2017

ADYAPKO KO SAMAN KAAM KA SAMAAN VETAN KYU NAHI अध्यापकों को नहीं मिल रहा एक समान वेतन, डाला पड़ाव

 फतेहाबाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले समान काम समान वेतन को लागू करवाने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करवाने सहित अनेक मांगों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड फतेहाबाद के आह्वान पर अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाजी की। दिए गए धरने की अध्यक्षता संघ के खंड प्रधान सुरजीत दुसाद ने की व संचालन खंड सचिव सुमेर आर्य ने किया। धरने के माध्यम से अध्यापक संघ ने सभी रिक्त पड़े खाली पदों को नियमित भर्ती द्वारा भरने, वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों
को सभी लाभ देने, अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने, जेबीटी व सीएंडवी अध्यापकों का अंतर जिला तबादला करने, अतिथि अध्यापकों को पक्का करने, नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को शीघ्र ज्वाईन करवाने, सीएंडवी अध्यापकों की प्रमोशन लिस्ट जारी करने, टीजीटी अध्यापकों की प्रमोशन लिस्ट जारी करने, पीजीटी व हैड मास्टर की प्रमोशन कर रिक्त पड़े ¨प्रसिपल के पदों को भरने, डीईओ व बीईओ स्तर की सभी मांगों का समाधान एक सप्ताह में करने तथा प्लान व नॉन प्लान का बजट समय पर जारी करने की मांग की है।जिला प्रधान रघुनाथ मेहता ने कहा कि संघ की शिक्षामंत्री, मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से मांगों को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है और सरकार ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए पूरा करने के लिए आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक उन पर अमल नहीं हुआ जिसको लेकर अध्यापकों में भारी रोष है। इसी रोष को प्रकट करने के लिए आज फिर अध्यापकों को धरने देने पर मजबूर होना पड़ा है। धरने के बाद अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामंत्री को मांग पत्र भेजा गया। मेहता ने कहा कि यदि अब भी उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो 28 फरवरी को मजबूर होकर हरियाणा के अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे। धरने को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलावाली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न करके सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है जोकि किसी कीमत पर कर्मचारी वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा और वे समान काम-समान वेतन के फैसले को लागू करवाकर ही दम लेंगे।

No comments:

Post a Comment