
'जट एंड जूलिएट' के भाग 1 और 2, 'पंजाब 1984', 'जिने मेरा दिल लुटेया', 'डिस्को सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कई संगीत एल्बम एवं फिल्मों में गीत गाएं। उनको 'बैक टू बेसिक' एल्बम को बहुत लोकप्रियता हासिल हुई। उन्होंने रितेश देशमुख और जेनेलिया की हिंदी फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में पीपा पीपा यह गीत गाया, साथ ही उन्होंने 'मेरे डैड की मारूती' और 'यमला पगला दिवाना 2' इन हिंदी फिल्मों में भी गीत गाएं। निर्देशक अभिषेक चौबे की आगामी बहुचर्चित हिंदी फिल्म 'उडता पंजाब' में प्रमुख भुमिका द्वारा दिलजीत बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ करिना कपूर, शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनय करते नजर आएंगे। दिलजीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां।
SOURCE
No comments:
Post a Comment