सभी अध्यापकों को MIS portal पर अपनी employee ID व विभाग द्वारा दिए गए पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके बाद हर अध्यापक के लिए पेज खुल जाएगा। जिसमे My Profile, My Service book, My Application, My Points और Transfer status के बारे में कालम मिलेंगे। हर अध्यापक को उस पोर्टल पर अपनी नवीन फोटो, signature, कद, वजन, परिवार के सदस्यों का नाम, सम्बन्ध, उनके आधार, कोई chronical बीमारी, क्या employee पर निर्भर है, Spouse detail, bank account डिटेल, सैलरी डिटेल, Pan Number, PRAN/GPF नम्बर, पासपोर्ट नम्बर, लाइसेंस नम्बर, कब जारी हुआ और कब तक valid, किस किस वाहन के लिए, 10th,10+2, Graduation ,डिप्लोमा, डीग्री, सर्टिफिकेट कौन कौन से है और कहाँ से पढाई की, कौन सा बोर्ड, कितने नम्बर, कौन सा स्कूल या कॉलेज, हर डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी (below100kb) attach करनी होगी। कोई अवार्ड मिला, कब मिला, कौन सा मिला आदि। इसके अलावा वर्तमान स्कूल में कब join किया। भर्ती कैसे हुई, advt नम्बर, appointment आर्डर नम्बर, appointment आर्डर डेट, किस एजेंसी ने भर्ती की, उसने Recommendation कब की, रोल नम्बर क्या था, मेरिट नम्बर क्या था और किस कोटे के तहत भर्ती हुई। आदि आदि जानकारी भरनी होगी और अंत में उसे approval के लिए वहीँ से send करना होगा। काफी लम्बा और पेचीदा काम है। इसी के आधार पर आगे ट्रान्सफर होंगे। टीचर वहीँ पर अपने पॉइंट्स भी देख सकता है जिसके आधार पर वह ट्रांस्फर का दावा कर सकेगा। maximum 80 पॉइंट्स है जिसमे उसका gender, कपल केस समेत कई अन्य तथ्यों के लिए पॉइंट्स हैं। इसी पोर्टल पर zone का भी पता चल जाएगा। इसी पोर्टल से हर employee को हायर study, विदेश यात्रा आदि की अनुमति लेनी होगी।
Login IDs and passwords for MIS portal available with the concerned DEOs/BEOs
Login IDs and passwords for MIS portal available with the concerned DEOs/BEOs
I’ve been surfing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the web will be a lot more useful than ever before.
ReplyDeleteHbse 10th result 2018