Tuesday 19 January 2016

TDS KO KAM KARNE KI SIFARIS

दिल्ली इन्कम टैक्स पर बनी एक उच्चस्तरीय समिति ने स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस छूट की सीमा बढ़ाने और टैक्स रेट घटाने की सिफारिश नई दिल्ली |इन्कम टैक्स पर बनी एक उच्चस्तरीय समिति ने स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस छूट की सीमा बढ़ाने और टैक्स रेट घटाने की सिफारिश की है। समिति ने शेयरों से साल में पांच लाख रुपए से कम की कमाई पर भी टैक्स रेट घटाने का सुझाव दिया है। रिफंड में देरी पर ज्यादा ब्याज की भी सिफारिश की। अभी सिक्युरिटीज और नेशनल सेविंग्स स्कीम में 2,500 रु. से ज्यादा ब्याज पर टीडीएस लगता है। समिति ने इसे 15,000 रु. करने का सुझाव दिया है। बैंक जमा पर 10,000 रु. से ज्यादा ब्याज पर टीडीएस पड़ता है। इसे 15,000 रु. करने के पक्ष में है। इससे अधिक पर टैक्स 10 से 5% करने का सुझाव दिया है

No comments:

Post a Comment