Thursday 28 January 2016

SABHI TEACHERS KA DATA HOGA ONLINE:DSE HARYANA

चंडीगढ़ :
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों समेत अफसरों का कुछ भी छिपा नहीं रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी के पर्सनल प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। यह डाटा विभाग के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस प्रोफाइल में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के परिवार के बारे में भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। टीचर का पुराना रिकार्ड उपलब्ध रहेगा। उन्हें मिले अवाडरें की भी जानकारी रहेगी। यह काम ऊपर से नीचे किया जाएगा यानी सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के पर्सनल प्रोफाइल तैयार होंगे, उसके बाद उनसे मातहत कर्मचारियों और अफसरों की प्रोफाइल तैयार होगी।
हरियाणा का स्कूल शिक्षा विभाग सबकुछ ऑनलाइन करने जा रहा है। टीचर्स का तबादला भी ऑनलाइन होगा। टीचर्स की छुट्टी भी आनलाइन मिलेगी। इनाम विजेता टीचर्स को 58 साल की उम्र पूरी करने के बाद सर्विस में
रखा जाता है तो उनकी एक्सटेंशन भी आनलाइन की जाएगी। विदेश जाने की अनुमति, अर्जित अवकाश और मेडिकल अवकाश भी आनलाइन मिलेगा। आकस्मिक अवकाश तो मोबाइल पर ही मिल जाएगा। इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। इसलिए विभाग ने फैसला किया है कि सभी टीचर्स और गैर शिक्षकों का पूरा डाटा आनलाइन उपलब्ध होना चाहिए। एक क्लिक करते ही टीचर की पूरी जन्म पत्री खुल जाए, इसलिए पर्सनल प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग में इस समय करीब 94000 स्थाई कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं। यह पर्सनल प्रोफाइल सभी रेगुलर टीचर्स, नॉन टीचर्स की तैयार हो रही है।
"स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अफसरों, मुलाजिमों की पर्सनल प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है। चूंकि सभी सेवाएं आनलाइन होने जा रही हैं इसलिए यह प्रोफाइल जरूरी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। टीचर्स और नॉन टीचर्स की हाजिरी बायोमीट्रिक से लगाना जरूरी कर रखा है।" --
केशनी आनंद अरोड़ा, एसीएस, स्कूल शिक्षा विभाग

No comments:

Post a Comment