Sunday, 31 January 2016
TWO TET EXAM WITHIN 14 DAYS REET AND CTET IN FEBURARY 2016
रीट और सीटेट में 14 दिन का अंतराल :---
परीक्षार्थियों के पास दोहरा मौका:----
इस बार रीट और सीटेट में 14 दिन का ही अन्तराल होगा । इस तरह जो लोग रीट की तैयारी कर रहे हैं वो सीटेटका भी फायदा उठा सकते हैं । दोनों परीक्षाओं में कम अन्तराल होने से परीक्षार्थी अपनी तैयारीयों का क्रम जरी रखते हुए सिटेट की परीक्षा में बैठेंगे । इस तरह एक साथ 2-2 परीक्षा होने से थोडा दबाव भी है लेकिन अगर थोड़ी सी मेहनत से काम लिया जाये तो सफलता पाने का दोहरा मौका हो सकता है ।
14 दिन के अन्तराल पर होंगी दोनों परीक्षाएं
राज्य सरकार और केंद्र सरकार शिक्षक भर्ती पात्रता के लिए फरवरी में अलग अलग पात्रता परीक्षा लेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 का आयोजन 7 फरवरी को करेगा। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 21 फरवरी को लेगा।
कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए ये पात्रता परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। बोर्ड द्वारा 7 फरवरी को रीट का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। रविवार का दिन रहेगा और दो स्तरों की इस परीक्षा में स्तर द्वितीय की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा का
परीक्षार्थियों के पास दोहरा मौका:----
इस बार रीट और सीटेट में 14 दिन का ही अन्तराल होगा । इस तरह जो लोग रीट की तैयारी कर रहे हैं वो सीटेटका भी फायदा उठा सकते हैं । दोनों परीक्षाओं में कम अन्तराल होने से परीक्षार्थी अपनी तैयारीयों का क्रम जरी रखते हुए सिटेट की परीक्षा में बैठेंगे । इस तरह एक साथ 2-2 परीक्षा होने से थोडा दबाव भी है लेकिन अगर थोड़ी सी मेहनत से काम लिया जाये तो सफलता पाने का दोहरा मौका हो सकता है ।
14 दिन के अन्तराल पर होंगी दोनों परीक्षाएं
राज्य सरकार और केंद्र सरकार शिक्षक भर्ती पात्रता के लिए फरवरी में अलग अलग पात्रता परीक्षा लेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 का आयोजन 7 फरवरी को करेगा। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 21 फरवरी को लेगा।
कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए ये पात्रता परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। बोर्ड द्वारा 7 फरवरी को रीट का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। रविवार का दिन रहेगा और दो स्तरों की इस परीक्षा में स्तर द्वितीय की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा का
HAPPY B'DAY TO AMY JACKSON
आज एमी जैक्सन का बर्थडे है, वो 23 साल की हो गई हैं। एमी
जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फिल्म अभिनेत्री है। उन्होंने 2008 मे मिस टीन वर्ल्ड व 2009 मे मिस लिवरपूल जीता। 2010 मे वे
मिस इंग्लैण्ड की दौड मे थी परन्तु यह बाज़ी जेसिका लिनले ने
अंतिम फेरी मे मार ली। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत
2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से
जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फिल्म अभिनेत्री है। उन्होंने 2008 मे मिस टीन वर्ल्ड व 2009 मे मिस लिवरपूल जीता। 2010 मे वे
मिस इंग्लैण्ड की दौड मे थी परन्तु यह बाज़ी जेसिका लिनले ने
अंतिम फेरी मे मार ली। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत
2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से
WATSAPP AND FACEBOOK CAN BE INTEGRATED SOON
व्हाट्सएप पर अब जल्द ही एक ऐसा फीचर आ रहा है जिससे आप
फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पाएंगे। माना जा रहा है
कि इस इंटीग्रेशन से फेसबुक इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर
हो जाएगा।
व्हाट्सएप के इस वर्जन में मिलेगी सुविधा
एंड्रायड डवलपर के मुताबिक एंड्रायड के लिए बनाए गए
व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में यह सुविधा मिलेगी कि यूजर्स
अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर
पाएंगे। गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद
लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय
में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास
सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।
फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पाएंगे। माना जा रहा है
कि इस इंटीग्रेशन से फेसबुक इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर
हो जाएगा।
व्हाट्सएप के इस वर्जन में मिलेगी सुविधा
एंड्रायड डवलपर के मुताबिक एंड्रायड के लिए बनाए गए
व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में यह सुविधा मिलेगी कि यूजर्स
अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर
पाएंगे। गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद
लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय
में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास
सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।
CENTRE GOVT. WILL GIVE RELAXATION IN RTE RULES FOR RECURUITING TEACHERS
केंद्र सरकार शिक्षा के अधिकार (आरटीई) कानून के तहत राज्यों को शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में और पांच साल के लिए ढील दे सकती है। इससे जहां बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्राइमरी शिक्षक नियुक्त होने के मौके बढ़ेंगे। वहीं, स्कूलों में पहले से कार्यरत अस्थाई शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अप्रशिक्षित शिक्षकों को जरूरी योग्यता हासिल करने का मौका भी मिलेगा।
शिक्षा के अधिकार कानून- 2011 में लागू हुए प्रावधानों के तहत पांच साल के भीतर स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षक नियुक्त किए जाने थे। इसी प्रकार जो शिक्षक अप्रशिक्षित थे, उन्हें न्यूनतम योग्यताएं हासिल करनी थी, ताकि उनकी सेवाएं जारी रखी जा सके। लेकिन पांच साल में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हो सकी। न ही सभी अप्रशिक्षित शिक्षक ट्रेंनिंग हासिल कर सके। उल्टे केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत डेढ़ दर्जन राज्यों को बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दे दी। लेकिन शर्त यह रखी कि वे प्राइमरी शिक्षक की छह महीने की विशेष ट्रेनिंग
शिक्षा के अधिकार कानून- 2011 में लागू हुए प्रावधानों के तहत पांच साल के भीतर स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षक नियुक्त किए जाने थे। इसी प्रकार जो शिक्षक अप्रशिक्षित थे, उन्हें न्यूनतम योग्यताएं हासिल करनी थी, ताकि उनकी सेवाएं जारी रखी जा सके। लेकिन पांच साल में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हो सकी। न ही सभी अप्रशिक्षित शिक्षक ट्रेंनिंग हासिल कर सके। उल्टे केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत डेढ़ दर्जन राज्यों को बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दे दी। लेकिन शर्त यह रखी कि वे प्राइमरी शिक्षक की छह महीने की विशेष ट्रेनिंग
AAO THODA HANS LE( FUNNY JOKES N LINES )
बैचलर जीवन खाना बनाना सिखाता है..
और शादीशुदा जीवन बहाने बनाना..!
हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। घर का कोई बच्चा भले ही ना तुतलाता हो पर शादी के कार्ड पर 'बुआ की शादी में ज़लूल-ज़लूल आना' ज़रूर छपवाएंगे।
पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा" कार धो रहे हो "
" नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए.
जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली, " हे ईश्वर ! ,
यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को मिलता है,
किसी महिला को क्यों नहीं मिलता ?.?
कोई जिन्न होता जो हमारा भी हाथ बंटा दिया करता। "
महिला की यह पुकार सुन ईश्वर स्वयं प्रकट हुए और बोले, ::-
" नियम के अनुसार एक महिला को
एक बार में एक ही जिन्न मिल सकता है और
हमारा रिकॉर्ड कहता है तुम्हारी शादी हो गयी है।
तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है।
उसे अभी-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजा है,
रास्ते में टेलर से तुम्हारी साडी लेते हुए,
मकान मालिक को किराया देते हुए,
तुम्हारे लिये झंडु बाम लायेगा,
और फिर काम पर जायेगा।
वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है,
मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है।
और शादीशुदा जीवन बहाने बनाना..!
हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। घर का कोई बच्चा भले ही ना तुतलाता हो पर शादी के कार्ड पर 'बुआ की शादी में ज़लूल-ज़लूल आना' ज़रूर छपवाएंगे।
पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा" कार धो रहे हो "
" नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए.
जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली, " हे ईश्वर ! ,
यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को मिलता है,
किसी महिला को क्यों नहीं मिलता ?.?
कोई जिन्न होता जो हमारा भी हाथ बंटा दिया करता। "
महिला की यह पुकार सुन ईश्वर स्वयं प्रकट हुए और बोले, ::-
" नियम के अनुसार एक महिला को
एक बार में एक ही जिन्न मिल सकता है और
हमारा रिकॉर्ड कहता है तुम्हारी शादी हो गयी है।
तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है।
उसे अभी-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजा है,
रास्ते में टेलर से तुम्हारी साडी लेते हुए,
मकान मालिक को किराया देते हुए,
तुम्हारे लिये झंडु बाम लायेगा,
और फिर काम पर जायेगा।
वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है,
मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है।
EMPLOYEE SHOULD SUBMIT THIER BIO-DATA ON MIS PORTAL ONLINE
सभी अध्यापकों को MIS portal पर अपनी employee ID व विभाग द्वारा दिए गए पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके बाद हर अध्यापक के लिए पेज खुल जाएगा। जिसमे My Profile, My Service book, My Application, My Points और Transfer status के बारे में कालम मिलेंगे। हर अध्यापक को उस पोर्टल पर अपनी नवीन फोटो, signature, कद, वजन, परिवार के सदस्यों का नाम, सम्बन्ध, उनके आधार, कोई chronical बीमारी, क्या employee पर निर्भर है, Spouse detail, bank account डिटेल, सैलरी डिटेल, Pan Number, PRAN/GPF नम्बर, पासपोर्ट नम्बर, लाइसेंस नम्बर, कब जारी हुआ और कब तक valid, किस किस वाहन के लिए, 10th,10+2, Graduation ,डिप्लोमा, डीग्री, सर्टिफिकेट कौन कौन से है और कहाँ से पढाई की, कौन सा बोर्ड, कितने नम्बर, कौन सा स्कूल या कॉलेज, हर डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी (below100kb) attach करनी होगी। कोई अवार्ड मिला, कब मिला, कौन सा मिला आदि। इसके अलावा वर्तमान स्कूल में कब join किया। भर्ती कैसे हुई, advt नम्बर, appointment आर्डर नम्बर, appointment आर्डर डेट, किस एजेंसी ने भर्ती की, उसने Recommendation कब की, रोल नम्बर क्या था, मेरिट नम्बर क्या था और किस कोटे के तहत भर्ती हुई। आदि आदि जानकारी भरनी होगी और अंत में उसे approval के लिए वहीँ से send करना होगा। काफी लम्बा और पेचीदा काम है। इसी के आधार पर आगे ट्रान्सफर होंगे। टीचर वहीँ पर अपने पॉइंट्स भी देख सकता है जिसके आधार पर वह ट्रांस्फर का दावा कर सकेगा। maximum 80 पॉइंट्स है जिसमे उसका gender, कपल केस समेत कई अन्य तथ्यों के लिए पॉइंट्स हैं। इसी पोर्टल पर zone का भी पता चल जाएगा। इसी पोर्टल से हर employee को हायर study, विदेश यात्रा आदि की अनुमति लेनी होगी।
Login IDs and passwords for MIS portal available with the concerned DEOs/BEOs
Login IDs and passwords for MIS portal available with the concerned DEOs/BEOs
DISTRICT WISE WINNER OF ZILA PARISAD ELECTIONS JANUARY 2016
जिला वाईज जिला परिषद में विजेता प्रत्याशीयो की सूची :-
District Ward Name
AMBALA Ward No. 1 DARSHANI DEVI
AMBALA Ward No. 2 NEENA GUPTA
AMBALA Ward No. 5 SURINDER SINGH
AMBALA Ward No. 6 GURVINDER SINGH
AMBALA Ward No. 7 GEETA DEVI
AMBALA Ward No. 8 DIDAR SINGH
AMBALA Ward No. 9 MANDEEP KUMAR
AMBALA Ward No. 10 DALBIR SINGH
AMBALA Ward No. 11 KARNAIL SINGH
AMBALA Ward No. 12 MAKHAN SINGH
AMBALA Ward No. 13 SAROJ RANI
AMBALA Ward No. 14 SEEMA DEVI
AMBALA Ward No. 15 GAGANDEEP SINGH
BHIWANI Ward 9 RAMESH KUMAR
BHIWANI Ward 14 USHA
District Ward Name
AMBALA Ward No. 1 DARSHANI DEVI
AMBALA Ward No. 2 NEENA GUPTA
AMBALA Ward No. 5 SURINDER SINGH
AMBALA Ward No. 6 GURVINDER SINGH
AMBALA Ward No. 7 GEETA DEVI
AMBALA Ward No. 8 DIDAR SINGH
AMBALA Ward No. 9 MANDEEP KUMAR
AMBALA Ward No. 10 DALBIR SINGH
AMBALA Ward No. 11 KARNAIL SINGH
AMBALA Ward No. 12 MAKHAN SINGH
AMBALA Ward No. 13 SAROJ RANI
AMBALA Ward No. 14 SEEMA DEVI
AMBALA Ward No. 15 GAGANDEEP SINGH
BHIWANI Ward 9 RAMESH KUMAR
BHIWANI Ward 14 USHA
HARYANA ME CODE OF CONDUCT OVER AFTER PANCHAYTI ELECTIONS
चंडीगढ़, 29 जनवरी- पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के मतों की गिनती पूरी होने के साथ ही हरियाणा में आदर्श आचार संहिता को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया गया है।
राज्य चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बहरहाल परिणाम तैयार करने, लेखों को अंतिम रूप देने, औपचारिकताएं पूरी करने व दस्तावेजों को तैयार करने वाले प्रभारी अधिकारियों या कर्मचारियों का कम से कम दो सप्ताह तक स्थानातंरण नहीं किया जाएगा ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
CBSE HELPLINE WILL OPEN FROM 1ST FEB 2016:TOLLFREE NO. 1800118004
अम्बाला : सीबीएसई स्टूडेंट्स की समस्याओं के निवारण के लिए नई सुविधा शुरू कर रहा है। 1 फरवरी से स्टूडेंट्स को हेल्पलाइन की सुविधा मिल रही है। इसके जरिए स्टूडेंट्स अपनी समस्याएं सीबीएसई के काउंसलर को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बता सकेंगे। यह हेल्पलाइन जून, 2016 तक संचालित होगी। इसके पीछे मकसद यह है कि परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद रिजल्ट संबंधी बातों पर भी अगर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह का तनाव या शिकायत महसूस हो तो वे काउंसलर से खुलकर बात कर सकें। यह हेल्पलाइन सुविधा रोज सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। स्टूडेंट्स इस टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल कर सकेंगे।
GK QUESTIONS OF SCIENCE -8
251. बल गुणनफल है? --- --द्रव्यमान और त्वरण का
252. आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं? --- आनुवंशिकी
253. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की अथवा का ? --- समान त्वरण होता है
254. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन- सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? --- द्रव्यमान
255. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? --- कैलोरी
256. विद्युत धारा की इकाई है --- -एम्पियर
257. निम्न में से कौन, न तो तत्त्व है और न ही यौगिक --- -वायु
258. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है --- -प्लाज्मा
259. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है --- - एंथोलॉजी
260. SI-पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? --- डायोप्टर
261. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है --- -जीवाश्मों का
262. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? --- वातावरण में ध्वनि
263. विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं --- -रेडियों तरंगें
GK QUESTIONS OF SCIENCE -7
201. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य के द्वारा --- -नहीं सुनी जा सकती हैं
202. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? --- 24 घण्टे
203. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? --- 20,000 हर्ट्ज से अधिक
204. आवृत्ति की इकाई क्या है? --- हर्ट्ज
205. एक किलो चीनी का भार --- -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
206. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? --- हिप्पोक्रेटस
207. ल्यूमेन किसका मात्रक है? --- ज्योति फ्लक्स का
208. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर --- -फट जायेगा
209. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार --- अपरिवर्तित रहेगा
210. लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? --- पृष्ठ तनाव के कारण
211. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? --- तूफ़ान
202. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? --- 24 घण्टे
203. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? --- 20,000 हर्ट्ज से अधिक
204. आवृत्ति की इकाई क्या है? --- हर्ट्ज
205. एक किलो चीनी का भार --- -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
206. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? --- हिप्पोक्रेटस
207. ल्यूमेन किसका मात्रक है? --- ज्योति फ्लक्स का
208. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर --- -फट जायेगा
209. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार --- अपरिवर्तित रहेगा
210. लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? --- पृष्ठ तनाव के कारण
211. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? --- तूफ़ान
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 301-392
अनुच्छेाद विवरण
301 व्याणपार, वाणज्यि और समागम की स्व तंत्रता.
302 व्याणपार, वाणज्यि और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति.
303 व्याणपार और वाणिज्यव के संबंध में संघ और राज्योंप की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन.
304 राज्योंा के बीच व्यायपार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन.
305 विद्यमान विधियों और राज्यय के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्या वृत्ति.
306 [निरसन]
307 अनुच्छेसद 301 से अनुच्छेकद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति.
भाग XIV: संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं
अध्याछय I. सेवाएं
अनुच्छेसद विवरण
308 निर्वचन.
309 संघ या राज्य. की सेवा करने वाले व्यअक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तें.
301 व्याणपार, वाणज्यि और समागम की स्व तंत्रता.
302 व्याणपार, वाणज्यि और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति.
303 व्याणपार और वाणिज्यव के संबंध में संघ और राज्योंप की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन.
304 राज्योंा के बीच व्यायपार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन.
305 विद्यमान विधियों और राज्यय के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्या वृत्ति.
306 [निरसन]
307 अनुच्छेसद 301 से अनुच्छेकद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति.
भाग XIV: संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं
अध्याछय I. सेवाएं
अनुच्छेसद विवरण
308 निर्वचन.
309 संघ या राज्य. की सेवा करने वाले व्यअक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तें.
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 201-300
201 विचार के लिए आरक्षित विधेयक
वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया
अनुच्छे द विवरण
202 वार्षिक वित्तीय विवरण
203 विधान-मंडल में प्राक्कपलनों के संबंध में प्रक्रिया
204 विनियोग विधेयक
205 अनुपूरक, अतिरिक्तप या अधिक अनुदान
206 लेखानुदान, प्रत्य्यानुदान और अपवादानुदान
207 वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध
साधारणतया प्रक्रिया
अनुच्छेयद विवरण
208 प्रक्रिया के नियम
209 राज्यर के विधान-मंडल में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन
210 विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा
211 विधान-मंडल में चर्चा पर निर्बंधन
वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया
अनुच्छे द विवरण
202 वार्षिक वित्तीय विवरण
203 विधान-मंडल में प्राक्कपलनों के संबंध में प्रक्रिया
204 विनियोग विधेयक
205 अनुपूरक, अतिरिक्तप या अधिक अनुदान
206 लेखानुदान, प्रत्य्यानुदान और अपवादानुदान
207 वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध
साधारणतया प्रक्रिया
अनुच्छेयद विवरण
208 प्रक्रिया के नियम
209 राज्यर के विधान-मंडल में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन
210 विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा
211 विधान-मंडल में चर्चा पर निर्बंधन
Saturday, 30 January 2016
HARYANA GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS FOR WRITTEN TEST BY HSSC-3
Q.1 हरियाणा में शराब बन्द करने का कानून लागू कब किया गया था ?
Ans. 1 july 1996
Q 2. नाहर सिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस शहर में हैं ?
Ans.फरीदाबाद
Q 3. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी"गीताजुत्शी" का संबंध किस खेल से हैं ?
Ans. Dhoar
Q 4.हरियाणा में प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब हुआ था ?
Ans. 1947
Q 5. एच. एम. टी. फैक्ट्री हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
Ans. Pinjor (PANCHKULA)
Q 6. 1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?
Ans. करनाल
Q 7. हरियाणा में शराब बन्द के कानून को कब समाप्त किया गया ?
Ans. 1 april 1998
Q 8. कुरुक्षेत्र मे प्रसिद्ध "सर्वेश्वर महादेव मन्दिर" का निर्माण किसने करवाया था?
Ans. बाबा श्रवणनाथ
Q 9. निम्न में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ के मंत्री रहे हैं ?
Ans. अयोध्या प्रसाद गोयली
Ans. 1 july 1996
Q 2. नाहर सिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस शहर में हैं ?
Ans.फरीदाबाद
Q 3. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी"गीताजुत्शी" का संबंध किस खेल से हैं ?
Ans. Dhoar
Q 4.हरियाणा में प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब हुआ था ?
Ans. 1947
Q 5. एच. एम. टी. फैक्ट्री हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
Ans. Pinjor (PANCHKULA)
Q 6. 1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?
Ans. करनाल
Q 7. हरियाणा में शराब बन्द के कानून को कब समाप्त किया गया ?
Ans. 1 april 1998
Q 8. कुरुक्षेत्र मे प्रसिद्ध "सर्वेश्वर महादेव मन्दिर" का निर्माण किसने करवाया था?
Ans. बाबा श्रवणनाथ
Q 9. निम्न में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ के मंत्री रहे हैं ?
Ans. अयोध्या प्रसाद गोयली
HTET 2013 PASS OUT JBT SELECTED KE THUMB IMPRESSION KI JAANCH SURU
जागरण संवाददाता, भिवानी : वर्ष 2008 व 09
में हुए स्टेट (राज्य पात्रता परीक्षा) की जांच
होने व घपला उजागर होने के बाद अब वर्ष
2013 में आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक
पात्रता परीक्षा की जांच भी शुरू हो गई है।
भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड मुख्यालय पर प्रदेश के पांच हजार से
अधिक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों को
अंगूठा जांच परीक्षा से गुजरना होगा।
बृहस्पतिवार को शुरू हुई इस जांच में पहले दो
दिन करीब चार सौ उम्मीदवारों ने यह परीक्षा
दी।
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने 2011 में
एचटेट करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती की थी।
लेकिन वर्ष 2012 में पात्रता परीक्षा नहीं हो
पाई और वर्ष 2013 में 2012-13 शिक्षा सत्र
के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस
परीक्षा में पास होने वाले हजारों उम्मीदवारों ने
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शिक्षक भर्ती
में शामिल करने की अपील की थी। इस पर
प्रदेश सरकार ने करीब 5 हजार पात्र
उम्मीदवारों का सील बंद लिफाफा न्यायालय में
पेश कर दिया। अब न्यायाधीश ने इन सभी
पात्र
Friday, 29 January 2016
परस्पर विरुद्ध आहार का कभी सेवन न करें
परस्पर विरुद्ध आहार का कभी सेवन न करें
1 दूध और कटहल का कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिये
2. दूध और कुलत्थी भी कभी एक साथ नहीं लेना चाहिए
3. नमक और दूध (सेंधा नमक छोड़कर) दूध और सभी प्रकार की खटाइयां, दूध और मूँगफली, दूध और मछली, एक साथ प्रयोग ना करें।
4. दही गर्म करके नहीं खाना चाहिये हानि पहुँचती है, कढ़ी बनाकर खा सकते हैं।
5. शहद और घी समान परिणाम में मिलाकर लेना विष के समान है।
6. जौ का आटा कोर्इ अन्न मिलाये बिना नहीं लेना चाहिए।
7. रात्रि के समय सत्तू का प्रयोग वर्जित है, बिना जल मिलाये सत्तू ना खायें।
8. तेज धूप में चलकर आने के बाद थोड़ा आराम करके ही पानी पियें, व्यायाम या शारीरिक परिश्रम के तुरन्त बाद पानी ना पियें या थोड़ी देर बाद पानी पियें और भोजन के प्रारम्भ में पानी पीना वर्जित है।
9. प्रात:काल भोजन के पश्चात तेज गति से चलना हानिकारक है।
10. शाम को खाने के बाद थोड़ी देर चलना आवश्यक है, खाना खाकर तुरन्त सो जाना हानिकारक है।
11. रात्रि में दही का सेवन निषेध है, भोजन के तुरन्त बाद जल का सेवन निषेध है। दिन में भोजन के बाद मठ्ठा
1 दूध और कटहल का कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिये
2. दूध और कुलत्थी भी कभी एक साथ नहीं लेना चाहिए
3. नमक और दूध (सेंधा नमक छोड़कर) दूध और सभी प्रकार की खटाइयां, दूध और मूँगफली, दूध और मछली, एक साथ प्रयोग ना करें।
4. दही गर्म करके नहीं खाना चाहिये हानि पहुँचती है, कढ़ी बनाकर खा सकते हैं।
5. शहद और घी समान परिणाम में मिलाकर लेना विष के समान है।
6. जौ का आटा कोर्इ अन्न मिलाये बिना नहीं लेना चाहिए।
7. रात्रि के समय सत्तू का प्रयोग वर्जित है, बिना जल मिलाये सत्तू ना खायें।
8. तेज धूप में चलकर आने के बाद थोड़ा आराम करके ही पानी पियें, व्यायाम या शारीरिक परिश्रम के तुरन्त बाद पानी ना पियें या थोड़ी देर बाद पानी पियें और भोजन के प्रारम्भ में पानी पीना वर्जित है।
9. प्रात:काल भोजन के पश्चात तेज गति से चलना हानिकारक है।
10. शाम को खाने के बाद थोड़ी देर चलना आवश्यक है, खाना खाकर तुरन्त सो जाना हानिकारक है।
11. रात्रि में दही का सेवन निषेध है, भोजन के तुरन्त बाद जल का सेवन निषेध है। दिन में भोजन के बाद मठ्ठा
Thursday, 28 January 2016
AB TRANFER KE LIYE POLITICAL APPROACH KI JARRURAT NAHI
अनिल बेताब, फरीदाबाद:एक ही सरकारी स्कूल में कई वर्षों से जमे शिक्षकों की अब राजनीतिक आकाओं की मेहरबानी से मनमर्जी नहीं चलेगी। राज्य सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक का एक जोन से दूसरे जोन में तबादला किया जा सकेगा। सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले के लिए नई तबादला नीति लागू करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए नई नीति के तहत हर पांच वर्ष बाद अब शिक्षक का एक जोन से दूसरे जोन में तबादला किया जाएगा। गांव के सरकारी के स्कूल के शिक्षक का शहर तथा शहर में सेवा दे रहे शिक्षक को गांव के स्कूल में तबादला किया जाएगा। राज्य के शिक्षा निदेशालय की ओर से हर जिले के सरकारी स्कूलों को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है। जोन बांटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राज्य के शिक्षकों में विरोध भी शुरू होने लगा है। निदेशालय ने जो जोन बांटे हैं, उनमें कई खामियां सामने आई हैं। जैसे एक गांव के कई
शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए नई नीति के तहत हर पांच वर्ष बाद अब शिक्षक का एक जोन से दूसरे जोन में तबादला किया जाएगा। गांव के सरकारी के स्कूल के शिक्षक का शहर तथा शहर में सेवा दे रहे शिक्षक को गांव के स्कूल में तबादला किया जाएगा। राज्य के शिक्षा निदेशालय की ओर से हर जिले के सरकारी स्कूलों को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है। जोन बांटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राज्य के शिक्षकों में विरोध भी शुरू होने लगा है। निदेशालय ने जो जोन बांटे हैं, उनमें कई खामियां सामने आई हैं। जैसे एक गांव के कई
SABHI TEACHERS KA DATA HOGA ONLINE:DSE HARYANA
चंडीगढ़ :
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों समेत अफसरों का कुछ भी छिपा नहीं रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी के पर्सनल प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। यह डाटा विभाग के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस प्रोफाइल में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के परिवार के बारे में भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। टीचर का पुराना रिकार्ड उपलब्ध रहेगा। उन्हें मिले अवाडरें की भी जानकारी रहेगी। यह काम ऊपर से नीचे किया जाएगा यानी सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के पर्सनल प्रोफाइल तैयार होंगे, उसके बाद उनसे मातहत कर्मचारियों और अफसरों की प्रोफाइल तैयार होगी।
हरियाणा का स्कूल शिक्षा विभाग सबकुछ ऑनलाइन करने जा रहा है। टीचर्स का तबादला भी ऑनलाइन होगा। टीचर्स की छुट्टी भी आनलाइन मिलेगी। इनाम विजेता टीचर्स को 58 साल की उम्र पूरी करने के बाद सर्विस में
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों समेत अफसरों का कुछ भी छिपा नहीं रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी के पर्सनल प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। यह डाटा विभाग के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस प्रोफाइल में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के परिवार के बारे में भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। टीचर का पुराना रिकार्ड उपलब्ध रहेगा। उन्हें मिले अवाडरें की भी जानकारी रहेगी। यह काम ऊपर से नीचे किया जाएगा यानी सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के पर्सनल प्रोफाइल तैयार होंगे, उसके बाद उनसे मातहत कर्मचारियों और अफसरों की प्रोफाइल तैयार होगी।
हरियाणा का स्कूल शिक्षा विभाग सबकुछ ऑनलाइन करने जा रहा है। टीचर्स का तबादला भी ऑनलाइन होगा। टीचर्स की छुट्टी भी आनलाइन मिलेगी। इनाम विजेता टीचर्स को 58 साल की उम्र पूरी करने के बाद सर्विस में
GK QUESTIONS OF SCIENCE -6
151. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है? --- अंतरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
152. द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है? --- पृष्ठ तनाव
153. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है? --- --संवेग
154. जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा
155. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --- -310
156. केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है --- -हीलियम के एक परमाणु के
157. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है? --- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
158. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है? --- 3 X 108 मीटर / सेकण्ड
159. निम्न में सदिश राशि कौन-सी है? --- वेग
160. एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सूई के 135 डिग्री घूमने के बाद क्या समय होगा? --- 7 बजकर 30 मिनट
161. एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है? --- पृथ्वी और सूर्य के बीच की
162. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? --- आर्यभट्ट
163. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- रैखिक संवेग संरक्षण
164. साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. --- चालक जड़त्व पर विजय पाने के
152. द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है? --- पृष्ठ तनाव
153. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है? --- --संवेग
154. जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार? --- बढ़ जाएगा
155. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है --- -310
156. केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है --- -हीलियम के एक परमाणु के
157. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है? --- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
158. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है? --- 3 X 108 मीटर / सेकण्ड
159. निम्न में सदिश राशि कौन-सी है? --- वेग
160. एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सूई के 135 डिग्री घूमने के बाद क्या समय होगा? --- 7 बजकर 30 मिनट
161. एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है? --- पृथ्वी और सूर्य के बीच की
162. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं? --- आर्यभट्ट
163. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? --- रैखिक संवेग संरक्षण
164. साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. --- चालक जड़त्व पर विजय पाने के
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 151-200
151 संपरीक्षा प्रतिवेदन
भाग VI: राज्यर
अध्याकय I. साधारण
अनुच्छेषद विवरण
152 परिभाषा
अध्याषय II. कार्यपालिका
राज्यषपाल
अनुच्छेषद विवरण
153 राज्योंष के राज्यापाल
154 राज्यो की कार्यपालिका शक्ति
155 राज्योपाल की नियुक्ति
156 राज्यो की पदावधि
157 राज्योपाल के पद के लिए शर्तें
158 राज्योपाल के पद के लिए शर्तें
159 राज्योपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
160 कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपपाल के कृत्योंष का निर्वहन
भाग VI: राज्यर
अध्याकय I. साधारण
अनुच्छेषद विवरण
152 परिभाषा
अध्याषय II. कार्यपालिका
राज्यषपाल
अनुच्छेषद विवरण
153 राज्योंष के राज्यापाल
154 राज्यो की कार्यपालिका शक्ति
155 राज्योपाल की नियुक्ति
156 राज्यो की पदावधि
157 राज्योपाल के पद के लिए शर्तें
158 राज्योपाल के पद के लिए शर्तें
159 राज्योपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
160 कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपपाल के कृत्योंष का निर्वहन
दाँत दर्द के घरेलू उपचार:INDIAN METHODS FOR TREATING DISEASES
दाँत दर्द के घरेलू उपचार
* खूब ठंडे पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद गर्म पानी या गर्म पदार्थ का सेवन न किया जाय अथवा खूब गर्म पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद ठण्डा पानी या ठन्डे पदार्थ का सेवन किया जाय तो दाँत जल्दी गिरते हैं
अत: इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ।
* दाँतों पर हलके हलके ब्रश करना चाहिए , ब्रश को कभी भी दाँतो पर कस कर नहीं रगड़ना चाहिए । अगर आप ऊँगली से मन्जन करते हो तो तो कभी भी तर्जनी उँगली (अँगूठे के पास वाली पहली उँगली) से मंजन न करें, वरन् मध्यमा (सबसे बड़ी) उँगली से ही मंजन करें। क्योंकि तर्जनी उँगली में एक प्रकार का विद्युत प्रवाह होता है, जिसके दाँतों में प्रविष्ट होने पर दाँत शीघ्र ही कमजोर हो जाते है ।
*पिसी हल्दी, नमक व सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट सा बना कर उसे डिब्वे में रख ले सुबह इस पेस्ट को ब्रुश अथवा उगली के द्वारा दाँतों व मसूड़ों पर लगा लें थोड़ी देर लगा कर रखे फिर बाद में कुल्ला कर लें इस प्रयोग से हिलते हुए दाँत जम जाते हैं दाँतो से पीलापन दुर होकर दाँत विल्कुल सफेद हो जाते हैं।
इस प्रयोग करते रहने से कभी भी पायरिया नही होगा।
*नींबू के छिलकों पर थोड़ा-सा सरसों का तेल डालकर दाँत एवं मसूढ़ों पर लगाने से दाँत सफेद एवं चमकदार
* खूब ठंडे पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद गर्म पानी या गर्म पदार्थ का सेवन न किया जाय अथवा खूब गर्म पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद ठण्डा पानी या ठन्डे पदार्थ का सेवन किया जाय तो दाँत जल्दी गिरते हैं
अत: इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ।
* दाँतों पर हलके हलके ब्रश करना चाहिए , ब्रश को कभी भी दाँतो पर कस कर नहीं रगड़ना चाहिए । अगर आप ऊँगली से मन्जन करते हो तो तो कभी भी तर्जनी उँगली (अँगूठे के पास वाली पहली उँगली) से मंजन न करें, वरन् मध्यमा (सबसे बड़ी) उँगली से ही मंजन करें। क्योंकि तर्जनी उँगली में एक प्रकार का विद्युत प्रवाह होता है, जिसके दाँतों में प्रविष्ट होने पर दाँत शीघ्र ही कमजोर हो जाते है ।
*पिसी हल्दी, नमक व सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट सा बना कर उसे डिब्वे में रख ले सुबह इस पेस्ट को ब्रुश अथवा उगली के द्वारा दाँतों व मसूड़ों पर लगा लें थोड़ी देर लगा कर रखे फिर बाद में कुल्ला कर लें इस प्रयोग से हिलते हुए दाँत जम जाते हैं दाँतो से पीलापन दुर होकर दाँत विल्कुल सफेद हो जाते हैं।
इस प्रयोग करते रहने से कभी भी पायरिया नही होगा।
*नींबू के छिलकों पर थोड़ा-सा सरसों का तेल डालकर दाँत एवं मसूढ़ों पर लगाने से दाँत सफेद एवं चमकदार
HARYANA GK QUESTIONS FOR SCREENING EXAM BY HSSC -2
1. Into how many divisions has Haryana been divided?
(A) Three divisions (B) Four divisions (C) Six divisions (D) Eight divisions
(Ans : B)
2. Being famous in the production of Basmati rice, which district of Haryana is known as “Dhan-ka-katora”.
(A) Sirsa (B) Karnal (C) Panchkula (D) Jind
(Ans : B)
3. From the point of view of population, what is the rank of Haryana in the country?
(A) 14th (B) 15th (C) 16th (D) 18th
(Ans : C)
4. Who was the founder of Haryana Vikas Party?
(A) Chaudhary Devi Lal (B) Chaudhary Bansi Lal (C) Chaudhary Bhajan Lal (D) All the above
(Ans : B)
5. Where is the High Court of Haryana functioning?
(A) Patiala (B) Chandigarh (C) Sirsa (D) Gurgaon
(Ans : B)
6. How many total No. of seats are there in Haryana’s Assembly?
(A) Three divisions (B) Four divisions (C) Six divisions (D) Eight divisions
(Ans : B)
2. Being famous in the production of Basmati rice, which district of Haryana is known as “Dhan-ka-katora”.
(A) Sirsa (B) Karnal (C) Panchkula (D) Jind
(Ans : B)
3. From the point of view of population, what is the rank of Haryana in the country?
(A) 14th (B) 15th (C) 16th (D) 18th
(Ans : C)
4. Who was the founder of Haryana Vikas Party?
(A) Chaudhary Devi Lal (B) Chaudhary Bansi Lal (C) Chaudhary Bhajan Lal (D) All the above
(Ans : B)
5. Where is the High Court of Haryana functioning?
(A) Patiala (B) Chandigarh (C) Sirsa (D) Gurgaon
(Ans : B)
6. How many total No. of seats are there in Haryana’s Assembly?
Wednesday, 27 January 2016
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 101-150
101 स्थाकनों का रिक्तं होना
102 सदस्येता के लिए निरर्हताएं
103 सदस्योंऔ की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्नोंश पर विनिश्चरय
104 अनुच्छेऔद 99 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने से पहले या निरर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शास्ति
संसद और उसके सदस्यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और उन्मुहक्तियां
अनुच्छे द विवरण
105 संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों् और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार आदि
106 सदस्यों के वेतन और भत्ते
विधायी प्रक्रिया
अनुच्छेपद विवरण
107 विधेयकों के पुर: स्थांपन और पारित किए जाने के संबंध में उपलबंध
108 कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
109 धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया
110 "धन विधेयक" की परिभाषा
111 विधेयकों पर अनुमति
102 सदस्येता के लिए निरर्हताएं
103 सदस्योंऔ की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्नोंश पर विनिश्चरय
104 अनुच्छेऔद 99 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने से पहले या निरर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शास्ति
संसद और उसके सदस्यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और उन्मुहक्तियां
अनुच्छे द विवरण
105 संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों् और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार आदि
106 सदस्यों के वेतन और भत्ते
विधायी प्रक्रिया
अनुच्छेपद विवरण
107 विधेयकों के पुर: स्थांपन और पारित किए जाने के संबंध में उपलबंध
108 कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
109 धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया
110 "धन विधेयक" की परिभाषा
111 विधेयकों पर अनुमति
GK QUESTIONS OF SCIENCE -5
101. बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक --- घट जाता है
102. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक --- मिश्रण
103. पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? --- पारिस्थितिकी
104. फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? --- फ़्लोरीकल्चर
105. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण --- बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
106. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है --- न्यूट्रॉन
107. परमाणु नाभिक के अवयव हैं --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
108. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है --- आरबोरीकल्चर
109. निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- अवतल लेंस
110. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- उत्तल लेंस
111. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल --- हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए।
112. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह है --- न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
102. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक --- मिश्रण
103. पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? --- पारिस्थितिकी
104. फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? --- फ़्लोरीकल्चर
105. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण --- बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
106. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है --- न्यूट्रॉन
107. परमाणु नाभिक के अवयव हैं --- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
108. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है --- आरबोरीकल्चर
109. निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- अवतल लेंस
110. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? --- उत्तल लेंस
111. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल --- हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए।
112. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह है --- न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
10TH CLASS HBSE EXAM FROM 8TH MARCH 2016
10 वीं व 12 वीं परीक्षा की डेटशीट
10 वीं परीक्षा
8 मार्च -हिदी
10 मार्च-अंग्रेजी
12 मार्च-फिजिकल एजुकेशन
15 मार्च -गणित
17 मार्च-सामाजिक विज्ञान
19 मार्च- सूचना तकनीकी
22 मार्च - विज्ञान
26 मार्च- संस्कृत, पंजाबी, चित्रकला, वैकल्पिक विषय
बारहवीं कक्षा की डेटशीट
8 मार्च -अंग्रेजी
9 मार्च-गृह विज्ञान
10 मार्च -पंजाबी, संस्कृत
11 मार्च -हिंदी
12 मार्च- कृषि विज्ञान
14 मार्च- अर्थशास्त्र
15 मार्च - लोक प्रशासन
16 मार्च - ज्योग्राफी
17 मार्च -गणित
18 मार्च-फाइन आर्ट
19 मार्च- राजनीतिक विज्ञान
21 मार्च -सामाजिक विज्ञान
22 मार्च -रसायन विज्ञान
25 मार्च-फिजिकल एजुकेशन और वैकल्पिक विषय
Monday, 25 January 2016
70 हजार रुपए में 25 साल तक मिलेगी फ्री बिजली
नई दिल्ली. केंद्र सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें आप महज 70 हजार रुपए खर्च कर 25 साल तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं। हर महीने आपके बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्म करने के लिए यह एक अच्छा ऑफर है। दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉपसोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी मुहैया करा रहा है। बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है. आइए समझते हैं कैसे... एक सोलर पैनल की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है। राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा। सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं। वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं। • कहां से खरीदें सोलर पैनल सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं। > राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं। > हर शहर में प्राइवेट डीलर्सके पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं। > अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा। > सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा। • 25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।
पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई है। जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।
SOURCE
पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई है। जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।
SOURCE
Sunday, 24 January 2016
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-6
Q. 1. किंडरगार्टन किस भाषा का शब्द है ?
a. फ्रेंच
b. जर्मन
c. स्पेनिश
d. अंग्रेजी
Q. 2. 'डिस्लेक्सिया' एक समस्या है जो सम्बन्धित है -
a. बोलने
b. सुनने
c. बोलने व सुनने
d. पढने
Q. 3. जन्म के समय शिशु में संवेग होता है -
a. प्रेम
b. क्रोध
c. दया
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-5
1. विकासात्मक मनोविज्ञान का जनक है -
1. फ्रायड
2. जीन पियाजे
3. विलिं जेम्स
4. फ्रोबेल
2. सामाजिक अधिगम सिंद्धांत का प्रतिपादन किया -
1. वाटसन
2. जीन पियाजे
3. अल्बर्ट बन्दुरा
4. कोहलर
3. ‘मनोविज्ञान अनुभव और व्यवहार का विज्ञान है’ कथन है -
1. वुडवर्थ का
2. अरस्तू का अरस्तू का
3. स्किनर का
4. वाटसन का
1. फ्रायड
2. जीन पियाजे
3. विलिं जेम्स
4. फ्रोबेल
2. सामाजिक अधिगम सिंद्धांत का प्रतिपादन किया -
1. वाटसन
2. जीन पियाजे
3. अल्बर्ट बन्दुरा
4. कोहलर
3. ‘मनोविज्ञान अनुभव और व्यवहार का विज्ञान है’ कथन है -
1. वुडवर्थ का
2. अरस्तू का अरस्तू का
3. स्किनर का
4. वाटसन का
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-4
1. ‘चिडचिडे’ व्यक्ति में अधिकता होती है –
अ) पित्त
ब) रक्त
स) कफ
द) स्नायु द्रव्य
2. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है –
अ) मद व्यसन
ब) आदत की विवशता
स) आकांक्षा का स्तर
द) क्रोध
3. बाल अपराधी की आयु होती है –
अ) 18 वर्ष से कम
ब) 18 वर्ष से अधिक
स) 20 वर्ष
अ) पित्त
ब) रक्त
स) कफ
द) स्नायु द्रव्य
2. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है –
अ) मद व्यसन
ब) आदत की विवशता
स) आकांक्षा का स्तर
द) क्रोध
3. बाल अपराधी की आयु होती है –
अ) 18 वर्ष से कम
ब) 18 वर्ष से अधिक
स) 20 वर्ष
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-3 (शिक्षा मनोविज्ञान प्रैक्टिस सेट -3)
शिक्षा मनोविज्ञान प्रैक्टिस सेट -3 (Psychology Practice Set - 3)
1. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
1) आवश्यकता
2) वातारण
3) भौतिक संरचना
4) जन्म-जात
2. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –
1) बुद्धि
2) सृजनात्मक
3) बुद्धि एवं सृजनात्मक
4) इनमे से कोई नहीं
3. विकास की दिशा होती है –
1) सर से पैर की ओर
2) पैर से सर की ओर
3) पूर्व से पश्चिम की ओर
4) पश्चिम से पूर्व की ओर
1. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
1) आवश्यकता
2) वातारण
3) भौतिक संरचना
4) जन्म-जात
2. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –
1) बुद्धि
2) सृजनात्मक
3) बुद्धि एवं सृजनात्मक
4) इनमे से कोई नहीं
3. विकास की दिशा होती है –
1) सर से पैर की ओर
2) पैर से सर की ओर
3) पूर्व से पश्चिम की ओर
4) पश्चिम से पूर्व की ओर
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-2 ( शिक्षा मनोविज्ञान : प्रैक्टिस सेट -2 )
शिक्षा मनोविज्ञान : प्रैक्टिस सेट -2
1. किस आयु में मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है –
अ) बाल्यावस्था ब) शैशवावस्था
स) किशोरावस्था द) सभी में
2. मानव में अस्थाई दांतों की संख्या है –
अ) 32 ब) 20
स) 12 द) 36
3. ‘एडोलेसेन्स’ पुस्तक के लेखक हैं –
अ) फ्रायड ब) स्टेनले हॉल
स) बिग्गी द) थार्नडाइक
4. ‘ड्यूको’ शब्द का अर्थ है –
अ) भीतर से ब) बाहर से
स) ऊपर से द) नीचे से
5. मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है –
अ) अशुद्ध विज्ञान ब) प्राकृतिक विज्ञान
स) विधायक विज्ञान द) सामाजिक विज्ञान
1. किस आयु में मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है –
अ) बाल्यावस्था ब) शैशवावस्था
स) किशोरावस्था द) सभी में
2. मानव में अस्थाई दांतों की संख्या है –
अ) 32 ब) 20
स) 12 द) 36
3. ‘एडोलेसेन्स’ पुस्तक के लेखक हैं –
अ) फ्रायड ब) स्टेनले हॉल
स) बिग्गी द) थार्नडाइक
4. ‘ड्यूको’ शब्द का अर्थ है –
अ) भीतर से ब) बाहर से
स) ऊपर से द) नीचे से
5. मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है –
अ) अशुद्ध विज्ञान ब) प्राकृतिक विज्ञान
स) विधायक विज्ञान द) सामाजिक विज्ञान
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY NOTES-1
शिक्षा मनोविज्ञान
1. ‘सीखना’ विकास की प्रक्रिया है’- कथन है –
अ वुडवर्थ
ब क्रो एवं क्रो
स मर्फी
द मैक्डूगल
2. थार्नडाइक ने अपना प्रसिद्ध प्रयोग किया था –
अ बिल्ली पर
ब कुत्ते पर
स कबूतर पर
द चिम्पैजी पर
3. कोहलर ने अपना प्रसिद्ध प्रयोग किया था –
अ बन्दर पर
ब कुत्ते पर
CTET Solved Question Paper -2011 (CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY)
PART I
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY
Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
1. The term 'curriculum' in the field of education refers to
(1) methods of teaching and the content to be taught
(2) overall programme of the school which students experience on a day-to-day basis
(3) evaluation process
(4) text-material to be used in the class
Ans: (2)
2. At lower classes, play-way method of teaching is based on
(1) theory of physcial education programmes
(2) principles of methods of teaching
(3) psychological principles of development and growth
(4) sociological principles of teaching
Ans: (3)
3. "A young child responds to a new situation on the basis of the response made by him/her in a similar situation as in the past." This is related to
(1) 'Law of Analogy' of learning
(2) 'Law of Effect' of learning
(3) 'Law of Attitude' of learning process
(4) 'Law of Readiness' of learning
Ans: (2)
4. 'Dyslexia' is associated with
(1) Mental disorder
(2) Mathematical disorder
(3) Reading disorder
(4) Behavioural disorder
Ans: (3)
5. Education of children with special needs should be provided
(1) along with other normal children
(2) by methods developed for special children in special Schools
(3) in special school
(4) by special teachers in special schools
Ans: (1)
6. To make assessment a 'useful and interesting' process, one should be careful about
(1) making comparisons between different students
(2) labelling students as intelligent or average learners
(3) using a variety of ways' to collect information about the student's learning across the scholastic and co-scholastic boundaries
(4) using technical language to give feedback
Ans: (3)
7. ____ is not considered a sign of 'being gifted'.
(1) Creative ideas
(2) Fighting with others
(3) Novelty in expression
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY
Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
1. The term 'curriculum' in the field of education refers to
(1) methods of teaching and the content to be taught
(2) overall programme of the school which students experience on a day-to-day basis
(3) evaluation process
(4) text-material to be used in the class
Ans: (2)
2. At lower classes, play-way method of teaching is based on
(1) theory of physcial education programmes
(2) principles of methods of teaching
(3) psychological principles of development and growth
(4) sociological principles of teaching
Ans: (3)
3. "A young child responds to a new situation on the basis of the response made by him/her in a similar situation as in the past." This is related to
(1) 'Law of Analogy' of learning
(2) 'Law of Effect' of learning
(3) 'Law of Attitude' of learning process
(4) 'Law of Readiness' of learning
Ans: (2)
4. 'Dyslexia' is associated with
(1) Mental disorder
(2) Mathematical disorder
(3) Reading disorder
(4) Behavioural disorder
Ans: (3)
5. Education of children with special needs should be provided
(1) along with other normal children
(2) by methods developed for special children in special Schools
(3) in special school
(4) by special teachers in special schools
Ans: (1)
6. To make assessment a 'useful and interesting' process, one should be careful about
(1) making comparisons between different students
(2) labelling students as intelligent or average learners
(3) using a variety of ways' to collect information about the student's learning across the scholastic and co-scholastic boundaries
(4) using technical language to give feedback
Ans: (3)
7. ____ is not considered a sign of 'being gifted'.
(1) Creative ideas
(2) Fighting with others
(3) Novelty in expression
UPTET - - दो फरवरी को होगी UPTET 2016 परीक्षा प्रा. एवं जूनि. स्तर परीक्षा में प्रश्न इंटर स्तर के होंगे
एनसीईआरटी की कक्षा एक से आठ तक की पुस्तकों से भी होंगे प्रश्न
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 की प्रदेश भर में दो फरवरी को परीक्षा होगी। इस बार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की परीक्षा में भाषा का अलग से प्रश्नपत्र न होने से युवाओं में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि एक ही प्रश्नपत्र में भाषा के सवाल होंगे या नहीं। यदि होंगे तो कितने सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने की अर्हता भले ही स्नातक है, लेकिन टीईटी में सवाल इंटरमीडिएट स्तर के पूछे जाने हैं। परीक्षा में माइनस मार्किंग (ऋणात्मक अंक) नहीं होगी।
यूपी टीईटी 2015 की परीक्षा की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। सूबे के 1128 केंद्रों पर नौ लाख 42 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस समय ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने का सिलसिला तेज है। परीक्षा इस बार भी 150 अंकों की होगी, जिन्हें 150 मिनट में करना होगा। यानी एक सवाल पर एक मिनट मिलेगा। सभी प्रश्न चार विकल्प वाले यानी बहुविकल्पीय होंगे। टीईटी परीक्षा प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के लिए अलग-अलग हो रही है। दोनों परीक्षाओं में पांच खंड होंगे। जूनियर स्तर की परीक्षा में यह बदलाव किया गया है कि गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए संबंधित विषय की परीक्षा देनी होगी, बाकी अभ्यर्थियों को सिर्फ सामाजिक अध्ययन के 60 सवालों का जवाब देना होगा। अमूमन अभ्यर्थी शिक्षण विधि, भाषा के सवाल आसानी से कर लेते हैं, लेकिन गणित व पर्यावरण अध्ययन के सवाल जरूर परेशान करते हैं। इन्हीं दोनों विषयों के सवाल ही टीईटी की मेरिट भी तय करेंगे।
खास बात यह है कि प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की परीक्षा में सभी सवाल इंटर स्तर के होंगे, लेकिन उसमें भी अंतर उम्र का रखा गया है। निर्देशिका में कहा गया है कि प्राथमिक की परीक्षा में 6 से 11 वर्ष एवं जूनियर की परीक्षा में 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को ध्यान में रखकर समस्या समाधान एवं शिक्षण विधियों के प्रश्न होंगे। पिछली परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थियों को कुछ शिक्षण विधि एवं विज्ञान व गणित के सवालों ने ही उलझाया
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 की प्रदेश भर में दो फरवरी को परीक्षा होगी। इस बार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की परीक्षा में भाषा का अलग से प्रश्नपत्र न होने से युवाओं में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि एक ही प्रश्नपत्र में भाषा के सवाल होंगे या नहीं। यदि होंगे तो कितने सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने की अर्हता भले ही स्नातक है, लेकिन टीईटी में सवाल इंटरमीडिएट स्तर के पूछे जाने हैं। परीक्षा में माइनस मार्किंग (ऋणात्मक अंक) नहीं होगी।
यूपी टीईटी 2015 की परीक्षा की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। सूबे के 1128 केंद्रों पर नौ लाख 42 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस समय ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने का सिलसिला तेज है। परीक्षा इस बार भी 150 अंकों की होगी, जिन्हें 150 मिनट में करना होगा। यानी एक सवाल पर एक मिनट मिलेगा। सभी प्रश्न चार विकल्प वाले यानी बहुविकल्पीय होंगे। टीईटी परीक्षा प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के लिए अलग-अलग हो रही है। दोनों परीक्षाओं में पांच खंड होंगे। जूनियर स्तर की परीक्षा में यह बदलाव किया गया है कि गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए संबंधित विषय की परीक्षा देनी होगी, बाकी अभ्यर्थियों को सिर्फ सामाजिक अध्ययन के 60 सवालों का जवाब देना होगा। अमूमन अभ्यर्थी शिक्षण विधि, भाषा के सवाल आसानी से कर लेते हैं, लेकिन गणित व पर्यावरण अध्ययन के सवाल जरूर परेशान करते हैं। इन्हीं दोनों विषयों के सवाल ही टीईटी की मेरिट भी तय करेंगे।
खास बात यह है कि प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की परीक्षा में सभी सवाल इंटर स्तर के होंगे, लेकिन उसमें भी अंतर उम्र का रखा गया है। निर्देशिका में कहा गया है कि प्राथमिक की परीक्षा में 6 से 11 वर्ष एवं जूनियर की परीक्षा में 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को ध्यान में रखकर समस्या समाधान एवं शिक्षण विधियों के प्रश्न होंगे। पिछली परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थियों को कुछ शिक्षण विधि एवं विज्ञान व गणित के सवालों ने ही उलझाया
Navik vacancy in Indian Coast Guard last date 29th Jan-2016
Indian Coast Guard
(Ministry of Defence)
Coast Guard Headquarters, National Stadium Complex, New Delhi - 110001
Navik (General Duty - GD) 10+2 entry 02/2016 Batch
Applications are invited from Indian Nationals possessing educational qualifications and age as prescribed below, for recruitment to the post of Navik (General Duty) in the Indian Coast Guard:
(Ministry of Defence)
Coast Guard Headquarters, National Stadium Complex, New Delhi - 110001
Navik (General Duty - GD) 10+2 entry 02/2016 Batch
Applications are invited from Indian Nationals possessing educational qualifications and age as prescribed below, for recruitment to the post of Navik (General Duty) in the Indian Coast Guard:
- Navik (General Duty) in the Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 with Rs. 1900 Grade Pay, Qualification: 10+2 with 50% marks, Age: 18-22 years as on Born between 01 Aug 1994 and 31 Jul 1998.
Please visit http://www. joinindiancoastguard.gov.in for details and apply online.
Vacancy of Directors in newly created IIMs last date 8th Feb-2016
Government of India / Ministry of Human Resources Development
Department of Higher Education
Shastri Bhawan, New Delhi - 110115
Applications are invited for filling up of
the vacancy for the post for the Director in the following newly created
Six Indian Institutes of Management (IIMs) :
- Indian Institutes of Management (IIM), Amritsar (Punjab)
- Indian Institutes of Management (IIM), Bodhgaya (Bihar)
- Indian Institutes of Management (IIM), Nagpur (Maharashtra)
- Indian Institutes of Management (IIM), Sambalpur
Friday, 22 January 2016
ALL LETTERS OF GUEST TEACHERS BY DSE HARYANA
TO SEE THE ALL LETTERS ISSUED BY DSE HARYANA CLICK BELOW
ALL LETTERS OF GUEST TEACHERS BY DSE HARYANA
Thursday, 21 January 2016
CTET PREVIOUS YEAR PAPERS FROM JUNE 2011 TO SEPTEMBER 2015
In accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011 laid down the minimum qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher for class I to VIII. It had been inter alia provided that one of the essential qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher in any of the schools referred to in Clause (n) of section 2 of the RTE Act is that he/she should pass the Teacher Eligibility Test (TET) which will be conducted by the appropriate Government in accordance with the Guidelines framed by the NCTE.
The rationale for including The the TET as a minimum qualification for a person to be eligible for appointment as a teacher is as under:
- It would bring national standards and benchmark of teacher quality in the recruitment process;
- It would induce teacher education institutions and students from these institutions to further improve their performance standards;
- It would send a positive signal to all stakeholders that the Government lays special emphasis on teacher quality
The Ministry of Human Resource Development, Govt. of India has entrusted the responsibility of conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) to the Central Board of Secondary Education Delhi.
CTET - JUNE 2011 |
CTET - JAN 2012 |
DSE HARYANA:List of Government Schools with Zone Information
List of Government Schools with Zone Information
District Block Name of School Area Zone
Ambala Barara GSSS Adhoya (Ambala) [10] Rural Zone 5
Ambala Naraingarh GSSS Akbarpur (Ambala) [53] Rural Zone 5
Ambala Barara GSSS Alipur (Ambala) [70] Rural Zone 7
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Ambala Cantt (Rangia Mandi) (Ambala) [6] Urban Zone 1
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Ambala Cantt. (B.C. Bazar) (Ambala) [4] Urban Zone 1
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Ambala Cantt. (Bakra Market) (Ambala) [5] Urban Zone 1
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Ambala Cantt. (Main Branch) (Ambala) [171] Urban Zone 1
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Ambala Cantt. (Ram Bagh Road) (Ambala) [7] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GSSS Ambala City (Baldev Nagar) (Ambala) [8] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GGSSS Ambala City (Baldev Nagar) (Ambala) [69] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GGSSS Ambala City (Model Town) (Ambala) [172] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GGSSS Ambala City (Police Line) (Ambala) [143] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GSSS Ambala City (Prem Nagar) (Ambala) [9] Urban Zone 1
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Babyal (Ambala) [11] Urban Zone 1
Ambala Naraingarh GSSS Badhauli (Ambala) [14] Rural Zone 5
Ambala Ambala-I (City) GSSS Baknaur (Ambala) [71] Rural Zone 7
Ambala Ambala-I (City) GSSS Ballana (Ambala) [12] Rural Zone 2
Ambala Naraingarh GSSS Baragaon (Ambala) [46] Rural Zone 7
Ambala Barara GMSSSS Barara (Ambala) [13] Rural Zone 5
Ambala Shehzadpur GSSS Bari Bassi (Ambala) [51] Rural Zone 5
Ambala Naraingarh GSSS Bhareri Kalan (Ambala) [48] Rural Zone 7
Ambala Shehzadpur GSSS Bharog (Ambala) [17] Rural Zone 6
Ambala Naraingarh GSSS Bhurewala (Ambala) [15] Rural Zone 6
Ambala Saha GSSS Bihta (Ambala) [16] Rural Zone 4
Ambala Ambala-II (Cantt) GSSS Boh (Ambala) [18] Urban Zone 1
Ambala Ambala-I (City) GSSS Chhapra (Ambala) [154] Rural Zone 7
Ambala Shehzadpur GSSS Dhanana (Ambala) [58] Rural Zone 5
TO SEE THE COMPLETE LIST CLICK THE LINK BELOW
TO SEE THE COMPLETE LIST CLICK THE LINK BELOW
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 51-100
51 अंतरराष्ट्री य शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि
भाग IVक: मूल कर्तव्यक
अनुच्छे्द विवरण
51A मूल कर्तव्यत
भाग V: संघ
अध्या्य I. कार्यपालिका
राष्ट्रतपति और उपराष्ट्र्पति
अनुच्छेतद विवरण
52 भारत के राष्ट्र पति
53 संघ की कार्यपालिका शक्ति
54 राष्टीप्रति का निर्वाचन
55 राष्ट्रकपति के निर्वाचन की रीति
56 राष्ट्रकपति की पदावधि
57 पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
58 राष्ट्ररपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएं
भाग IVक: मूल कर्तव्यक
अनुच्छे्द विवरण
51A मूल कर्तव्यत
भाग V: संघ
अध्या्य I. कार्यपालिका
राष्ट्रतपति और उपराष्ट्र्पति
अनुच्छेतद विवरण
52 भारत के राष्ट्र पति
53 संघ की कार्यपालिका शक्ति
54 राष्टीप्रति का निर्वाचन
55 राष्ट्रकपति के निर्वाचन की रीति
56 राष्ट्रकपति की पदावधि
57 पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
58 राष्ट्ररपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएं
GK QUESTIONS OF SCIENCE -4
51. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है? --- न्यूट्रॉन
52. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है --- शारीरिकी
53. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है --- बैंगनी
54. स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? --- 4 मीटर
55. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? --- डायोप्टर
56. रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है --- रेडियों तरंगों का परावर्तन
57. न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? --- द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
58. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है? --- जड़त्व
59. लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है --- विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
60. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि? --- क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
61. बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि? --- दाब अधिक होने से बर्फ़
52. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है --- शारीरिकी
53. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है --- बैंगनी
54. स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? --- 4 मीटर
55. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? --- डायोप्टर
56. रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है --- रेडियों तरंगों का परावर्तन
57. न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? --- द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
58. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है? --- जड़त्व
59. लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है --- विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
60. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि? --- क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
61. बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि? --- दाब अधिक होने से बर्फ़
Wednesday, 20 January 2016
GK QUESTIONS INDIAN CONSTITUTION अनुच्छेद 1-50
भारतीय संविधान के अनुच्छेद
भाग I: संघ और उसका राज्य् क्षेत्र
अनुच्छेद विवरण
1 संघ का नाम और राज्यन क्षेत्र
2 नए राज्यों का प्रवेश या स्था्पना
2क [निरसन]
3 नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्योंश के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
4 पहली अनुसूची और चौथी अनुसूचियों के संशोधन तथा अनुपूरक, और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्छेुद 2 और अनुच्छेोद 3 के अधीन बनाई गई विधियां
भाग II: नागरिकता
अनुच्छेुद विवरण
5 संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
6 पाकिस्ताकन से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्य क्तियों के नागरिकता के अधिकार
भाग I: संघ और उसका राज्य् क्षेत्र
अनुच्छेद विवरण
1 संघ का नाम और राज्यन क्षेत्र
2 नए राज्यों का प्रवेश या स्था्पना
2क [निरसन]
3 नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्योंश के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
4 पहली अनुसूची और चौथी अनुसूचियों के संशोधन तथा अनुपूरक, और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्छेुद 2 और अनुच्छेोद 3 के अधीन बनाई गई विधियां
भाग II: नागरिकता
अनुच्छेुद विवरण
5 संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
6 पाकिस्ताकन से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्य क्तियों के नागरिकता के अधिकार
GK QUESTIONS OF SCIENCE -3
1. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? --- हिरण
2. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?--- संयुक्त राज्य अमरीका
3. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? --- विद्युत
4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? --- हेनरी शीले ने
5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
6. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है
7. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का --- तीसरा नियम है
8. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? --- गंधक
9. उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? --- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
10. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? --- हेनरी बेकरल ने
11. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की
2. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?--- संयुक्त राज्य अमरीका
3. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? --- विद्युत
4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? --- हेनरी शीले ने
5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
6. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है
7. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का --- तीसरा नियम है
8. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? --- गंधक
9. उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? --- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
10. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? --- हेनरी बेकरल ने
11. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की
STUDY MATERIAL GENERAL KNOWLEDGE (GK)RELATED QUESTIONS :महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक
महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक
01. अकबरनामा ******अबुल फजल
02. अष्टाध्यायी ****** पाणिनी
03. इंडिका ****** मेगास्थनीज
04. कामसूत्र ****** वात्स्यायन
05. राजतरंगिणी ****** कल्हण
06. स्पीड पोस्ट ****** सोभा-डे
07. आइने-ए-अकबरी ** अबुल फजल
08. डिवाइन लाईफ ****** शिवानन्द
09. इटरनल इंडिया ****** इंदिरा गांधी
10. माई टुथ ****** इंदिरा गांधी
11. मिलिन्दपन्हो ****** नागसेन
01. अकबरनामा ******अबुल फजल
02. अष्टाध्यायी ****** पाणिनी
03. इंडिका ****** मेगास्थनीज
04. कामसूत्र ****** वात्स्यायन
05. राजतरंगिणी ****** कल्हण
06. स्पीड पोस्ट ****** सोभा-डे
07. आइने-ए-अकबरी ** अबुल फजल
08. डिवाइन लाईफ ****** शिवानन्द
09. इटरनल इंडिया ****** इंदिरा गांधी
10. माई टुथ ****** इंदिरा गांधी
11. मिलिन्दपन्हो ****** नागसेन
DSE HARYANA :ACP Objections dated 20.01.2016
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | |
---|---|---|---|
ASSURED CAREER PROGRESSION (ACP) ORDERS OF LECTURER SCHOOL CADRE | |||
20-01-2016 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | |
20-01-2016 | ACP Objections dated 20.01.2016 | (Download) | |
19-01-2016 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | |
19-01-2016 | Sanctions/ Orders of different type of loans by Audit & Account branch | (Download) | |
19-01-2016 | ACP Objections dated 19.01.2016 | (Download) | |
18-01-2016 | Sanctions/ Orders of different type of loans by Audit & Account branch | (Download) | |
18-01-2016 | ACP Objections dated 18.01.2016 | (Download) | |
18-01-2016 | Sanctions for development of play grounds in the Schools | (Download) | |
18-01-2016 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | |
15-01-2016 | ACP Objections dated 15.01.2016 | (Download) | |
15-01-2016 | Sanctions/ Orders of different type of loans by Audit & Account branch | (Download) |
Subscribe to:
Posts (Atom)