Thursday, 27 April 2017

Order regarding issuing appointment letters to newly selected JBT teachers selected vide advertisement no. 2/2012 (27.04.2017)

DOWNLOAD YOUR JBT JOINING LETTER HERE

 Order regarding issuing appointment letters to newly selected JBT teachers selected vide advertisement no. 2/2012 (27.04.2017)

सभी नए जेबीटी अध्यापक साथियो का शिक्षा विभाग में अभिनंदन और ढेरों शुभकामनाएं...

TO DOWNLOAD YOUR JOINING ORDERS CLICK THE LINK BELOW
LIST NO. 1.
JBT JOINING ORDERS  BY DSE HARYANA
LIST NO. 2
JBT WITHHELD CANDIDATES  BY DSE HARYANA

 YOU CAN ALSO VISIT FOR MORE INFORMATION
DIRECTOR SCEONDARY EDUCATION HARYANA
PRATHMIK SHIKSHA HARYANA

JBT TEACHERS KE JOINING ORDERS DEKHEN

 BE PATIENCE JALD HI UPLOAD HONGE
TO SEE THE JOINING ORDERS CLICK THE LINK BELOW
DIRECTOR SCEONDARY EDUCATION HARYANA
PRATHMIK SHIKSHA HARYANA

JBT TEACHERS KE JOINING LETTERS HONGE 8.15 PM PAR JAARI

चयनित जेबीटी अपडेट:
नव चयनित जेबीटी का लंबा इंतजार खत्म।
करीब सवा आठ बजे चयनित टीचर्स की सूचि साइट पर होगी जारी।
शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास का बयान।
नियुक्ति दिए जाने वाले और होल्ड पर रखे जाने वाले शिक्षकों की सूचि की जाएगी अपलोड।
सूचि के साथ ही आदेशों की कॉपी भी साइट पर होगी अपलोड।
होल्ड पर रखने के कारणों की शिक्षकों को दी जाएगी जानकारी-- दास

Tuesday, 11 April 2017

MAA SARASWATI COACHING CENTRE BRANCH OPEN IN NAGPUR (FATEHABAD)


श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ*

मंगल को जन्मे मंगल ही करते
मंगलमय भगवान ।
जय हनुमान जय हनुमान
जय हनुमान ।।
🚩 *श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ*     



CONTRACT EMPLOYEES KO MILEGI HAR SUVIDHA


LETTER OF HARYANA GOVT. ABOUT GENERAL TRANSFER FOR ONE MONTH

चंडीगढ। सीएम ने मंत्रीमंडल की अनौपचारिक मीटिंग में मंत्रियों को तबादलों का दिया अधिकार। सीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया फैसला। एक महीने तक मिला अधिकार।टीचर के ट्रान्सफर इसमे शामिल नही है ।टीचर के ट्रांसफर ऑनलाइन ही होंगे।

Result of written Examination & Notice for Scrutiny of documents cum Interview for the post of PGT Fine Arts ( Rest of Haryana)

Haryana Staff Selection Commission NOTICE TO CANDIDATES FOR SCRUTINY OF DOCUMENTS -CUM- INTERVIEW FOR THE POST OF PGT FINE ARTS (REST OF HARYANA ) CAT . NO. 02 AGAINST ADVT . NO. 5/2015. (www.hssc. gov .in) Bays No . 67-70, Sector - 2 ,Panchkula On the basis of Written Examination held on 11.03.2016 for the post of PGT FINE ARTS (REST OF HARYANA ) , Secondary Education Department, Haryana, against Advt. No. 05/2015 , Category No .02 , the candidates bearing following Roll Nos. have been called for Scrutiny Of Documents -cum-Interview /viva -voce provisionally and further subject to the fulfillment of their eligibility conditions as per advertisement and service rules. The marks secured by the last short listed candidate have been given in bracket


TO SEE THE LINK CLICK BELOW
Result of written Examination & Notice for Scrutiny of documents cum Interview for the post of PGT Fine Arts ( Rest of Haryana)

Result of Written Examination and Notice for Scrutiny of Documents before interview for the posts of Patwari ( Land Records)

Haryana Staff Selection Commission Result Of Written Examination and Notice to candidates for Scrutiny Of Documents before Interview for the post of Patwari Land Record Department ,
Haryana Against Advt . No. 07/2015 , Category No .13, (www.hssc. gov .in) Bays No . 67-70, Sector - 2, Panchkula On the basis of Written Examination held on 01.05.2016 for the post of Patwari , Land Record Department ,Haryana against Advt. No. 07/2015 , Category No .13, the candidates bearing following Roll Nos. have been called for Scrutiny of Documents provisionally to ascertain two times eligible candidates against the advertised posts and further subject to the fulfillment of their eligibility conditions as per respective advertisement and service rules .
TO SEE IT CLICK THE LINK BELOW



Result of Written Examination and Notice for Scrutiny of Documents before interview for the posts of Patwari ( Land Records)

Sunday, 9 April 2017

INTERIM ORDERS OF 5 APRIL IN COCP 3333 OF 2014 RELATED WITH GUEST TEACHERS

हाईकोर्ट के फैंसले CWP No. 6090 of 2010 की अवमानना के लिए डाले गए केस में दिनांक 5 अप्रैल के हाईकोर्ट के आदेश
COCP No. 3334 of 2014
Prem Singh & ors.
vs.
T.C. Gupta & ors.

Present : Mr. Jagbir Malik, Advocate for the petitioners.
Mr. K.S. Nalwa, Advocate for the respondents.
****
Since the filing of this contempt petition, number of affidavits have
been filed.
The intractable issue regarding recruiting regular teachers in place of guest teachers remains unresolved. A statement was also made before this court on 19.12.2016 that efforts were made to complete the entire process at the earliest.
It is evident that education of students studying in various government schools may be suffering due to

UPCOMING GAME CALENDER OF WORLD

आगामी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल
🔹32 वे ओलंपिक खेल - टोक्यो - जापान , 2020 ।
🔹23 वे शीत कालीन ओलंपिक - दक्षिण कोरिया , 2018
🔹37 वे राष्ट्रीय खेल , छत्तीसगढ़ भारत 2017 ।
🔹38 वे राष्ट्रीय खेल , कोलकाता 2018
🔹18 वे एशियाई खेल , इंडोनेशिया 2018 ।

832 AM- MIS KI HUI REJOINING IN HARYANA EDUCATION DEPT.


JBT PAPER LEAK MAMLA JUDA HO SAKTA HAI VYAPAM GHOTALE SE


HO SAKTI HAI HARYANA ME BHI FARMERS KI KARZMAFI


BIJLI NIGAM ME HONGE PARFORMENCE BASED PORMOTION


PG COURSE ME ADMISSION KE LIYE DENI HOGI 2-2 UNIVERSITIES KO FEES


SUPREME COURT NE HARYANA GOVT. PAR 5 LAKH KA FINE KIYA



AB DEGREE PE LIKHA HOGA CORRESPONDENCE DEGREE :UGC


REGULAR BHARTI KYU NAHI KARTI HARYANA GOVT.


SARAB PIKAR GADI CHALANE PAR 10000 KA FINE


GUIDE SE NAHI PADA SAKTE TEACHER


HARYANA ME SEX RATIO 950 HUA


AB VEHICLE KI RC AGENCY SE HI MILEGI


JBT CASE KA 2 MONTH ME FAISLA HO : SUPREME COURT

JBT केस में सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा फिर लगभग दो महीने से पहले केस निपटाने के लिए कहा। उम्मीद है दोबारा फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उडेगी और फिर से न्यायपालिका शर्मसार होगी ।
सुप्रीम कोर्ट की आज की अपडेट
सभी साथियों को नमस्कार
जैसा की आप सबको पता है कि आज अपने केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी ।
अपनी तरफ से सीनियर एडवोकेट श्री नरेंद्र हुड्डा व जूनियर एड्वोकेट सुरेंद्र हुड्डा और उनके साथ साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई के पुत्र रन्तिम गोगोई भी बेंच के सामने पेश हुए । अपने इस केस में अचयनित साथियो की तरफ से केविएट भी लगी हुई थी और अनसिलेक्टेड साथियों की तरफ से भी सीनियर एडवोकेट

PTI & DRAWING TEACHER PADA RAHE MATH AND SCIENCE


सुरेंद्र यादव, नारनौल : शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए तो कई तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन शिक्षकों की कमी पूरी करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके चलते विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ने के विभाग के प्रयासों में गतिरोध आ रहा है। अधिकतर स्कूलों में एक शिक्षा सत्र तो बिना शिक्षकों के बीत चुका है जबकि अगले सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इस सत्र में भी शिक्षकों की कमी दूर होने की संभावना नजर नहीं आ रही क्योंकि नई भर्ती के लिए न तो अभी तक प्रक्रिया शुरू

Monday, 3 April 2017

DSE LETTER FOR ADMISSION OF STUDENTS ON MIS PORTAL FOR SESSION 2017-18


Download Board Of School Education Haryana Enrollment List 2016-17 CLASS 9TH,11TH

HERE IS THE LINK FROM YOU CAN DOWNLOAD YOUR SCHOOL CHECKLIST FOR CLASS 9TH AND 11TH

THOUGHT OF THE DAY DATED 03 APRIL 2017


PHHC NE DIYE HPSC KO DOBARA VETENARY SURGEN BHARTI KE AADESH

हाईकोर्ट ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को बड़ा झटका देते हुए वेटरनरी सर्जन के 246 पद पर निकाली गई भर्ती को नए सिरे से आयोजित करने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने 16 दिसंबर 2015 को वेटरनरी सर्जनों के 225 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद इसमें संशोधन करते हुए और पद जोड़कर 246 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद दो अन्य संशोधनों के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया, जबकि आयु की छूट को नहीं बढ़ाया गया। याची ने कहा कि 16 दिसंबर 2015 को विज्ञापित इस भर्ती के लिए योग्यता 1 जुलाई 2015

RETIRMENT AGE BADAGI YA NAHI FAISLA HOGA KUCH DINO BAAD

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
रिटायरमेंट उम्र के करीब पहुंचे हरियाणा सरकार के कर्मचारी और अधिकारी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ने का इंतजार न करें। फिलहाल हरियाणा सरकार इस दिशा में कोई गंभीर कदम उठाती नहीं दिख रही। बेशक, खट्टर मंत्रिमंडल इस संदर्भ में कैबिनेट सब-कमेटी का गठन कर चुका है, लेकिन इस कमेटी ने 2 महीने में एक बैठक तक नहीं की है। बीती 2 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में गठित इस सब-कमेटी को एक माह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था। आलम यह है कि अभी तक विभागों, बोर्ड-निगमों और विश्वविद्यालयों से कर्मचारियों से जुड़ी रिपोर्ट तक सरकार के पास नहीं पहुंची है।
सियासी व प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। दरअसल, पंजाब में जब भाजपा ने चुनावी घोषणा-पत्र में कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 60 वर्ष करने का वादा किया तो हरियाणा की भाजपा सरकार पर सवाल उठने लगे। सवाल उठने लाजिमी थे। एक ही दल की दो नीतियां कैसे हो सकती हैं। सो, आनन-फानन में रिटायरमेंट उम्र 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के फैसले पर फिर से विचार करने का फैसला लिया गया।
.
*हर साल औसतन 12 हजार कर्मचारी हो रहे हैं रिटायर*
.
पूर्व की हुड्डा सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 60 वर्ष की थी। खट्टर सरकार ने सत्ता में आते ही इस फैसले को वापस ले लिया। लगातार रिटायर हो रहे कर्मचारियों के कारण बढ़ रहे वर्कलोड और हरियाणा लोकसेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सुस्त भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सरकार अपने ही फैसले पर यू-टर्न लेने को मजबूर हुई थी। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 31 मार्च तक 35 हजार के करीब कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। सालाना औसतन 12 हजार कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं।
.
यह है कैबिनेट सब-कमेटी : वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शामिल हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के अनुसार इस सब-कमेटी को एक माह में रिपोर्ट देनी

PRIVATE SCHOOLS KE KHILAF KIYA PARDARSHAN

गुरुग्राम,(हप्र)
निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बढ़ोतरी आदि के खिलाफ ऑल इंडिया पेरेंट्स फोरम फॉर एजुकेशन के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभिभावकों और पुलिस के बीच न सिर्फ तीखी नोंक झोंक हुई बल्कि पुलिस ने कई अभिभावकों की पिटाई भी कर दी। पुलिस अभिभावकों को सिविल लाइन रोड से मंडल कमिश्नर के आवास तक पहुंचने से रोकना चाहती थी। बाद में इन्हें पुलिस की कड़ी निगरानी में

E-BILING SE RELATED WORKSHOP 5 APRIL 2017 KO

वित्तीय वर्ष 2017-18 में नये बजट प्रावधानों तथा ई-बिलिंग के माध्यम से बिल तैयार करने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला 5 अप्रैल को
फतेहाबाद, 3 अप्रैल।
वित्तीय वर्ष 2017-18 में नये बजट प्रावधानों तथा ई-बिलिंग के माध्यम से बिल तैयार करने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन फतेहाबाद के लघु सचिवालय, द्वितीय तल पर स्थित विडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) तथा स्थापना शाखा के संबंधित कर्मचारी भाग लेंगे।
जिला उपायुक्त एनके सोलंकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक लघु सचिवालय के प्रथम व द्वितीय के सभी प्रशासनिक व अन्य विभागों के लिए कार्यशाला आयोजित

TOP PAR HAI BENGLURU KA IISC., JNU KI 6TH POSITION

Delhi : शिक्षण संस्थानों की सूची में टॉप पर IISc बेंगलुरु, जेएनयू को छठां स्थान
.
नई दिल्ली, जेएनएन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के श्रेष्ठ राष्ट्रीय संस्थानों की सूची जारी की है। इस रैकिेंग को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी किया है।
इस सूची में इंडियन इंस्टिट्यूट बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है। आईआईटी मद्रास को दूसरा नंबर मिला है। पहले स्थान को छोड़कर टॉप 5 में बाकी सभी जगह IIT संस्थाानों को मिली हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई IIT रही। जबकि चौथे नंबर पर खड़गपुर IIT और पांचवे नंबर पर दिल्ली IIT रही है।
विवादित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने इस सूची में छठां स्थान हासिल किया है। IIT कानपुर को सूची में 7वां पायदान दिया गया है। 8वें पायदान पर IIT गुवाहाटी, 9वें पायदान पर IIT रुड़की है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने हुए सूची में 10वां स्थान हासिल किया है।

RBI JALD JAARI KAREGA 200 KA NOTE

नई दिल्ली: आरबीआई ने 200 रुपये के नए नोट लाने की तैयारी शुरू की. मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के अनुसार 200 रुपये के नोट पर सुरक्षा के खास फीचर होंगे ताकि इसका नकली नोट नहीं बनाया जा सके. सूत्रों के अनुसार आरबीआई ने 200 रुपये छापने की मंजूरी दे दी है और इन नए नोटों में सुरक्षा फीचर का भी अधिक ध्यान दिया जाएगा.

Sunday, 2 April 2017

हरियाणा में एक हजार योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं-सेवकों को अनुबंध आधार रखा जाएगा


हरियाणा में एक हजार योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं-सेवकों को अनुबंध आधार रखा जाएगा। इस बारे में राज्य की आऊटसोसिंग नीति के अंतर्गत संबंधित जिला खेल परिषद द्वारा योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं-सेवकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के खेल एवं युवाक कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश में एक हजार योग एवं व्यायामशालाएं खोली जा रही है।
योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं-सेवक के लिए आवश्यक योग्यता के संबंध में जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से दस जमा दो पास हो। आवेदक के पास

DHOOP ME BACCHO KO NA BITHYEN SCHOOL STAFF

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में एकाएक गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही स्कूल शिक्षा निदेशालय भी हो गया है। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के निर्देश पर शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं को बच्चों को गर्मी से बचाने के तमाम पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश जारी किए हैं। गर्मी की वजह से यदि किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखियाओं की होगी। 1 राज्य के स्कूलों में एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। साथ ही गर्मी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। पिछले साल गर्मी में सैकड़ों बच्चों व बच्चियों की तबीयत खराब हुई थी, जिससे सबक लेते हुए इस बार शिक्षा मंत्री ने पहले ही कड़े

CTET PREVIOUS YEAR PAPERS FROM JUNE 2011 TO SEPTEMBER 2015

In accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011 laid down the minimum qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher for class I to VIII.  It had been inter alia provided that one of the essential qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher in any of the schools referred to in Clause (n) of section 2 of the RTE Act is that he/she should pass the Teacher Eligibility Test (TET) which will be conducted by the appropriate Government in accordance with the Guidelines framed by the NCTE.

The rationale for including The the TET as a minimum qualification for a person to be eligible for appointment as a teacher is as under:

    It would bring national standards and benchmark of teacher quality in the recruitment

    process;

    It would induce teacher education institutions and students from these institutions to further improve their performance standards;

    It would send a positive signal to all stakeholders that the Government lays special emphasis on teacher quality

The Ministry of Human Resource Development, Govt. of India has entrusted the responsibility of conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) to the Central Board of Secondary Education Delhi.


CTET - JUNE 2011

CTET - JAN 2012
CTET - MAY 2012
CTET - NOV 2012
CTET - NOV 2012 (MUMBAI)
CTET - JULY 2013
CTET - FEB 2014
CTET - SEPT 2014
CTET - FEB 2015

CTET - SEP 2015

Saturday, 1 April 2017

HSSC SCRUITNY ME REQUIRED DOCUMENTS FOR TGT AND PGT

चयन आयोग की TGT/PGT भर्तियों में निम्न दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया में निम्न दस्तावेजो की जांच की जायेगी:-
**कक्षा 10वीं प्रमाण पत्र
(10th certificate)
**कक्षा 12वीं प्रमाण पत्र
(12th certificate)
**स्नातक प्रथम,द्वितीय व अंतिम वर्षीय प्रमाण पत्र
(certificates of Graduations Ist year,II year and Final year)
** स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष
(Certificates of Post Graduation First year and Final year)