Monday, 2 May 2016
Saturday, 30 April 2016
PRAMOTION ORDERS OF MASTERS TO PGT POST BY DSE HARYANA DATED 27.04.2016
GOVERNMENT OF HARYANA
EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
NO. 15/11-2016-PGT-11(3)
DATED, PANCHKULA, THE 26.04.2016
The following Master/ Mistress/TGT are hereby promoted on officiating
basis as Lecturer/PGT in subject mentioned against their names with
immediate effect in the pay scale of Band-II Rs. 9,300-34,800 plus 4800
Grade Pay plus usual allowances as sanctioned by the Haryana Government
from time to time on the terms and conditions mentioned below and further
their posting orders will be issued later-on.
TO SEE THE FULL LIST CLICK BELOW LINK
Notice for Post Graduate teachers working in Govt. Schools for deputation in 36 Aarohi Model Schools (dated 29.04.2016)
NOTICE
Applications are invited from the Post Graduate teachers working in
Govt. High and Senior Secondary Schools and who are willing to work on
deputation in 36 Aarohi Model Schools situated in Educationally Backward
Blocks of 10 districts in Haryana against vacant posts mentioned in the list of
schools by filling up the option of 5 choices in the proforma enclosed. The
application duly filled in should reach in Aarohi Cell, Room No. 607, 6th
Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula Haryana through Principal/Head of the
Institution and DEO concerned within 15 days by speed post.
Applications are invited from the Post Graduate teachers working in
Govt. High and Senior Secondary Schools and who are willing to work on
deputation in 36 Aarohi Model Schools situated in Educationally Backward
Blocks of 10 districts in Haryana against vacant posts mentioned in the list of
schools by filling up the option of 5 choices in the proforma enclosed. The
application duly filled in should reach in Aarohi Cell, Room No. 607, 6th
Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula Haryana through Principal/Head of the
Institution and DEO concerned within 15 days by speed post.
TO SEE THE ORIGINAL NOTICE WITH APPLICATION PARFORMA CLICK BELOW
जय माँ बनभौरी ( माता भ्रामरी देवी )
जय माँ बनभौरी ( माता भ्रामरी देवी )
ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता बनभौरी धाम में माता भ्रामरी देवी की सच्चे मन से मांगी गई हर श्रद्धालु की मन्नत पूरी करती है। बनभौरी धाम में भक्तजन मन्नतों का धागा बांध कर मुरादें मांगते हैं तथा उनके पूरा होने पर फिर सिर झुकाने व दरबार में हाजिरी लगाने मां के चरणों में आते हैं
देवताओं की सहायता के लिए देवी ने अनेक अवतार लिए। भ्रामरी देवी का अवतार लेकर देवी ने अरुण नामक दैत्य से देवताओं की रक्षा की। इसकी कथा इस प्रकार है- पूर्व समय की बात है। अरुण नामक दैत्य ने कठोर नियमों का पालन कर भगवान ब्रह्मा की घोर तपस्या की। तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मदेव प्रकट हुए और अरुण से वर मांगने को कहा। अरुण ने वर मांगा कि कोई युद्ध में मुझे नहीं मार सके, न किसी अस्त्र-शस्त्र से मेरी मृत्यु हो, स्त्री-पुरुष के लिए मैं अवध्य रहूं और न ही दो व चार पैर वाला प्राणी मेरा वध कर सके। साथ ही मैं देवताओं पर विजय प्राप्त कर सकूं।
ब्रह्माजी ने उसे यह सारे वरदान दे दिए। वर पाकर अरुण ने देवताओं से स्वर्ग छीनकर उस पर अपना अधिकार कर लिया। सभी देवता घबराकर भगवान शंकर के पास गए। तभी आकाशवाणी हुई कि सभी देवता देवी भगवती की उपासना करें, वे ही उस दैत्य को मारने में सक्षम हैं। आकाशवाणी सुनकर सभी देवताओं ने देवी की घोर तपस्या की। प्रसन्न होकर देवी ने देवताओं को दर्शन दिए। उनके छह पैर थे। वे चारों ओर से असंख्य भ्रमरों (एक विशेष प्रकार की बड़ी मधुमक्खी) से घिरी थीं। उनकी मुट्ठी भी भ्रमरों से भरी थी।
भम्ररों से घिरी होने के कारण देवताओं ने उन्हें भ्रामरीदेवी के नाम से संबोधित किया। देवताओं से पूरी बात जानकार देवी ने उन्हें आश्वस्त किया तथा भ्रमरों को अरुण को मारने का आदेश दिया। पल भर में भी पूरा ब्रह्मांड भ्रमरों से घिर गया। कुछ ही पलों में असंख्य भ्रमर अतिबलशाली दैत्य अरुण के शरीर से चिपक गए और उसे काटने लगे। अरुण ने काफी प्रयत्न किया लेकिन वह भ्रमरों के हमले से नहीं बच पाया और उसने प्राण त्याग दिए। इस तरह देवी भगवती ने भ्रामरीदेवी का रूप लेकर देवताओं की रक्षा की।
ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता बनभौरी धाम में माता भ्रामरी देवी की सच्चे मन से मांगी गई हर श्रद्धालु की मन्नत पूरी करती है। बनभौरी धाम में भक्तजन मन्नतों का धागा बांध कर मुरादें मांगते हैं तथा उनके पूरा होने पर फिर सिर झुकाने व दरबार में हाजिरी लगाने मां के चरणों में आते हैं
देवताओं की सहायता के लिए देवी ने अनेक अवतार लिए। भ्रामरी देवी का अवतार लेकर देवी ने अरुण नामक दैत्य से देवताओं की रक्षा की। इसकी कथा इस प्रकार है- पूर्व समय की बात है। अरुण नामक दैत्य ने कठोर नियमों का पालन कर भगवान ब्रह्मा की घोर तपस्या की। तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मदेव प्रकट हुए और अरुण से वर मांगने को कहा। अरुण ने वर मांगा कि कोई युद्ध में मुझे नहीं मार सके, न किसी अस्त्र-शस्त्र से मेरी मृत्यु हो, स्त्री-पुरुष के लिए मैं अवध्य रहूं और न ही दो व चार पैर वाला प्राणी मेरा वध कर सके। साथ ही मैं देवताओं पर विजय प्राप्त कर सकूं।
ब्रह्माजी ने उसे यह सारे वरदान दे दिए। वर पाकर अरुण ने देवताओं से स्वर्ग छीनकर उस पर अपना अधिकार कर लिया। सभी देवता घबराकर भगवान शंकर के पास गए। तभी आकाशवाणी हुई कि सभी देवता देवी भगवती की उपासना करें, वे ही उस दैत्य को मारने में सक्षम हैं। आकाशवाणी सुनकर सभी देवताओं ने देवी की घोर तपस्या की। प्रसन्न होकर देवी ने देवताओं को दर्शन दिए। उनके छह पैर थे। वे चारों ओर से असंख्य भ्रमरों (एक विशेष प्रकार की बड़ी मधुमक्खी) से घिरी थीं। उनकी मुट्ठी भी भ्रमरों से भरी थी।
भम्ररों से घिरी होने के कारण देवताओं ने उन्हें भ्रामरीदेवी के नाम से संबोधित किया। देवताओं से पूरी बात जानकार देवी ने उन्हें आश्वस्त किया तथा भ्रमरों को अरुण को मारने का आदेश दिया। पल भर में भी पूरा ब्रह्मांड भ्रमरों से घिर गया। कुछ ही पलों में असंख्य भ्रमर अतिबलशाली दैत्य अरुण के शरीर से चिपक गए और उसे काटने लगे। अरुण ने काफी प्रयत्न किया लेकिन वह भ्रमरों के हमले से नहीं बच पाया और उसने प्राण त्याग दिए। इस तरह देवी भगवती ने भ्रामरीदेवी का रूप लेकर देवताओं की रक्षा की।
NEWLY SELECTED 9870 JBT TEACHERS CURRENT FACTS UP TO 30.04.2016
नवचयनित 9870 JBT की नियुक्ति के संदर्भ में आपकी जानकारी के लिए
इस प्रकार है:-
1. जेबीटी व मुख्य शिक्षक के कुल स्वीकृत पद 44215 है और वर्तमान में 3376 मुख्य शिक्षक व 20509 रेगुलर जेबीटी कार्यरत है। इसके अलावा वर्तमान में 5687 गैस्ट टीचर्स जेबीटी पदों पर कार्यरत है। MIS डाटा के अनुसार 16254 पद रिक्त है।
इस प्रकार है:-
1. जेबीटी व मुख्य शिक्षक के कुल स्वीकृत पद 44215 है और वर्तमान में 3376 मुख्य शिक्षक व 20509 रेगुलर जेबीटी कार्यरत है। इसके अलावा वर्तमान में 5687 गैस्ट टीचर्स जेबीटी पदों पर कार्यरत है। MIS डाटा के अनुसार 16254 पद रिक्त है।
2. पहली चयनसूचि के
अनुसार हरियाणा कैडर में 8374 चयनित व 674 वोटिंग लिस्ट में है व इनका कुल
योग 9048 है और मेवात कैडर में 1081 चयनित व 89 वेटिंग लिस्ट में है व इनका
कुल योग 1170 है। दोनों कैडर का कुल योग 9455 चयनित व 763 वेटिंग लिस्ट
सहित 10218 है।
3. दूसरी चयनसूचि (एचटेट-2013) में हरियाणा कैडर में 1864 चयनित व 231 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 2095 है। मेवात कैडर में 362 चयनित व 50 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 412 है। दोनों कैडर का
3. दूसरी चयनसूचि (एचटेट-2013) में हरियाणा कैडर में 1864 चयनित व 231 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 2095 है। मेवात कैडर में 362 चयनित व 50 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 412 है। दोनों कैडर का
GUEST TEACHERS KI POST VACANT NA MANANE PAR GOVT. KO HIGH COURT KA NOTICE
चंडीगढ़: प्रदेश के शिक्षा विभाग में अपने गृह जिले की बजाय अन्य जिलों
में कार्यरत जेबीटी शिक्षकों की अंतर जिला तबादला नीति में गैस्ट टीचर्स के
पदों को खाली न मानने को ले कर शुक्रवार को शिक्षा विभाग फिर से कटघरे में
खड़ा नजर आया। दरअसल जेबीटी शिक्षकों की अंतर जिला तबादला पॉलिसी में ऐसा
कोई प्रावधान ही नहीं था कि तबादलों पर विचार करते गैस्ट टीचर्स के पदों को
रिक्त नहीं माना जायेगा। लेकिन विभाग ने
बाद में गैस्ट टीचर्स के दबाव में उनके पदों को रिक्त नहीं मान कर विशुद्ध
रूप से खाली पदों पर ही तबादलों की
Friday, 29 April 2016
मेडिकल में एडमिशन के लिए अब एक प्रवेश परीक्षा 'निट': सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली (एएनआई)। मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला लिया है। इस साल से देश भर के मेडिकल कॉलेंजों में प्रवेश के लिए एक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 'निट' का अायोजन होगा।
अब 1 मई को होने वाली एआइपीएमटी की परीक्षा भी निट के नाम से ही होगी और इसका दूसरा चरण 24 जुलाई को होगा, नतीजे 17 अगस्त तक आएंगे। निट के 1 मई के पहले चरण् में करीब छ: लाख छात्र शामिल होंगे और 24 जुलाई को दूसरे चरण में करीब 2 लाख छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इससे पहले आज कोर्ट के आदेश पर सीबीएसई ने इस सत्र के लिए परीक्षा के आयोजन की तिथि को कोर्ट में पेश किया। सीबीएसई ने दो फेज के तहत परीक्षा का प्रस्ताव दिया। पहला फेज 1 मई और दूसरा 24 जुलाई को होगा और इसके रिजल्ट की घोषणा 17 अगस्त को होगी। कोर्ट ने सीबीएसई से परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल
छोटी हरड़ : मुंह और जीभ के छालो के लिए विशेष रामबाण घरेलु नुस्खे
आइये जाने अब मुंह और जीभ के छालो के लिए विशेष रामबाण घरेलु नुस्खे।
छोटी हरड़।
छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालो पर लगाने से मुंह तथा जीभ के छालो से छुटकारा मिलता हैं, तथा मुखपाक मिटता हैं। जो छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हो तो इस दवा के लगाने से निश्चय ही ठीक हो जायेंगे।
छोटी हरड़।
छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालो पर लगाने से मुंह तथा जीभ के छालो से छुटकारा मिलता हैं, तथा मुखपाक मिटता हैं। जो छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हो तो इस दवा के लगाने से निश्चय ही ठीक हो जायेंगे।
अगर ये प्रयोग ना कर सके तो ये नीचे लिखे प्रयोग भी कर सकते हो।
1. रात को भोजन के बाद एक छोटी हरड़ चूसे। इस से आमाशय और आंतड़ियों के दोषो के कारण महीनो ठीक ना होने वाले मुंह व् जीभ के छाले ठीक हो जाते हैं। हरड़ को चूसते रहने से पाचक अंग शक्तिशाली बन जाते हैं, पेट के कीड़े भी नष्ट होते हैं।
2. तुलसी की चार पांच पत्तिया नित्य सुबह और शाम चबाकर ऊपर से दो घूँट पानी पिए। मुंह के छाले व् मुंह
1. रात को भोजन के बाद एक छोटी हरड़ चूसे। इस से आमाशय और आंतड़ियों के दोषो के कारण महीनो ठीक ना होने वाले मुंह व् जीभ के छाले ठीक हो जाते हैं। हरड़ को चूसते रहने से पाचक अंग शक्तिशाली बन जाते हैं, पेट के कीड़े भी नष्ट होते हैं।
2. तुलसी की चार पांच पत्तिया नित्य सुबह और शाम चबाकर ऊपर से दो घूँट पानी पिए। मुंह के छाले व् मुंह
Thursday, 28 April 2016
322 DAYS CONTEMPT CASE OF GUEST TEACHERS NEXT DATE 29 JULY 2016
322 दिन वाली कैन्टैम्पट की अगली सुनवाई 29 जुलाई 2016 को होगी।
PATWARI BHARTI KE 2ND PAPER ME 66750 CANDIDATES DENGE EXAM
Rajasthan
Big breaking news
पटवार भर्ती परीक्षा का रास्ता खुला......
कोर्ट तथा बोर्ड ने मिलकर किया केटैगरी व मेरीट लिस्ट मे संशोधन.... exam. Date आगे किया....
अब परीक्षा होगी: 12 जून 2016 को
Big breaking news
पटवार भर्ती परीक्षा का रास्ता खुला......
कोर्ट तथा बोर्ड ने मिलकर किया केटैगरी व मेरीट लिस्ट मे संशोधन.... exam. Date आगे किया....
अब परीक्षा होगी: 12 जून 2016 को
Gen ( male ) : 135.4368
gen ( female ): 118.3452
obc ( male ): 130.2368
obc ( female ): 110.9468
Sbc ( male ): 95.3582
sbc ( female ): 79.4692
sc ( male ):106.6428
sc ( female ): 88.2368
st ( male ): 94.8460
St ( female ): 81.3601
कुल 66750 विद्यार्थीयो ने 2nd पेपर मे बेठने कि अनुमती मिली.
gen ( female ): 118.3452
obc ( male ): 130.2368
obc ( female ): 110.9468
Sbc ( male ): 95.3582
sbc ( female ): 79.4692
sc ( male ):106.6428
sc ( female ): 88.2368
st ( male ): 94.8460
St ( female ): 81.3601
कुल 66750 विद्यार्थीयो ने 2nd पेपर मे बेठने कि अनुमती मिली.
PROMOTION FROM TGT TO PGT IN HARYANA DATED 27-04-2016
प्रमोशन TGT से PGT की लिस्ट हुई जारी
Promotion Orders of Master/TGT to Lecturer/PGT issued dated 27.04.2016
See on DSE site:
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/2016/P27042016.pdf
Promotion Orders of Master/TGT to Lecturer/PGT issued dated 27.04.2016
See on DSE site:
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/2016/P27042016.pdf
फिल्म - 'द जंगल बुक' की धूम
हरियाणा--अमेरिका में बनी फिल्म
'द जंगल बुक' में अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में
धूम मचा रहे नील सेठी मूलत: हरियाणा के
डबवाली शहर (सिरसा जिला) के रहने वाले हैं।
13 साल के नील ने इस फिल्म में मोगली का
किरदार निभाकर सिनेमा प्रेमियों को
अपना दीवाना बना दिया है। ये एक फैंटेसी
एडवेंचर फिल्म है। इसे वाल्ट डिजनी ने बनाया
है।इंडिया के इस शहर से हैं नील...
- नील का परिवार फिलहाल अमेरिका के
न्यूयॉर्क में रहता है। बता दें कि नील के दादा
डॉ. रामजीदास सेठी का जन्म सिरसा के
डबवाली में हुआ था।
- करीब 45 साल पहले अमेरिका जाकर बसे डॉ.
रामजीदास अब भी हर साल डबवाली आते हैं।
- उनका पुश्तैनी मकान
Monday, 21 March 2016
HSSC :Download admit cards for Category No 1 Constable (Male) till 27th March 2016 before 05:00 PM
Notice to candidates : HARYANA POLICE
ADMIT CARD FOR PHYSICAL SCREENING TEST(PST) FOR THE POST OF MALE CONSTABLE (GENERAL DUTY)
ADVT. NO. 08/2015
एडमिट कार्ड केवल 21/03/2016 to 27/03/2016 तक डाऊनलोड किया जा सकता है ,,, उस के बाद वेबसाइट से लिंक हटा दिया जायेगा
अधिक जानकारी वेबसाइट से ले सकते है
http://www.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx
ADMIT CARD FOR PHYSICAL SCREENING TEST(PST) FOR THE POST OF MALE CONSTABLE (GENERAL DUTY)
ADVT. NO. 08/2015
एडमिट कार्ड केवल 21/03/2016 to 27/03/2016 तक डाऊनलोड किया जा सकता है ,,, उस के बाद वेबसाइट से लिंक हटा दिया जायेगा
अधिक जानकारी वेबसाइट से ले सकते है
http://www.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx
HSSC:Download admit card for the post of PGT Hindi (Cat. No. 7),PGT English (Cat. No. 5) for Examination dated 27.03.2016
TO DOWNLOAD ADMIT CARD CLICK THE LINK BELOW
PRAMOTION KARNE KE LIYE GOVT. KO MILA 4 WEEK KA TIME
टीजीटी व पीजीटी प्रमोशन कोटे के 13000 पद भरने के लिए हाईकोर्ट ने दिया 4 सप्ताह का समय।
चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को जेबीटी से टीजीटी और टीजीटी से पीजीटी पदों पर पदोन्नति कोटे के करीबन 13000 पदों को भरने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग हरियाणा की प्रधान सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के विरुद्ध पदोन्नति कोटे के पद न भरने पर 2 मार्च को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए 21 मार्च तक जवाब तलब किया था। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की जस्टिस सतीश मित्तल की अध्यक्षता वाली डबल बेंच ने 20 नवम्बर 2015 को हरियाणा सरकार व
चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को जेबीटी से टीजीटी और टीजीटी से पीजीटी पदों पर पदोन्नति कोटे के करीबन 13000 पदों को भरने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग हरियाणा की प्रधान सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के विरुद्ध पदोन्नति कोटे के पद न भरने पर 2 मार्च को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए 21 मार्च तक जवाब तलब किया था। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की जस्टिस सतीश मित्तल की अध्यक्षता वाली डबल बेंच ने 20 नवम्बर 2015 को हरियाणा सरकार व
Sunday, 20 March 2016
Thursday, 17 March 2016
Haryana Advertisement for the post of 3336 Computer Instructors and 3336 Junior Computer Instructors
Haryana
Advertisement for the post of 3336 Computer Instructors and 3336 Junior Computer Instructors on contractual basis.
www.hsspp.in
Advertisement for the post of 3336 Computer Instructors and 3336 Junior Computer Instructors on contractual basis.
www.hsspp.in
Saturday, 12 March 2016
HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST 101-200 QUESTIONS
101. हरियाणा में किस जिले में ट्रेक्टर बनाने का कारखाना है ?
उत्तर- फरीदाबाद
102. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कितने प्रतिशत जनसँख्या नगरों में रहती है?
उत्तर-34%
103. हरियाणा का कौनसा जिला वैज्ञानिक उपकरण बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर-अम्बाला
104. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास हैं ?झाडूफिरी
105.1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म कहॉं पर हुआ था ?करनाल
106.हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?पेहवा मेला में
107.हरियाणा राज्य के किस स्थान पर "सूर्य ग्रहण का मेला" लगता हैं ?कुरुक्षेत्र
108.हरियाणा का वह शहर जो विश्व मानचित्र में "धान का कटोरा" व "हरियाणा का पेरिस" उपनामों से जाना जाता हैं ?करनाल
109.हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर सरोवर तीर्थ क्यों प्रसिद्ध हैं ?श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का
उत्तर- फरीदाबाद
102. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कितने प्रतिशत जनसँख्या नगरों में रहती है?
उत्तर-34%
103. हरियाणा का कौनसा जिला वैज्ञानिक उपकरण बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर-अम्बाला
104. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास हैं ?झाडूफिरी
105.1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म कहॉं पर हुआ था ?करनाल
106.हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?पेहवा मेला में
107.हरियाणा राज्य के किस स्थान पर "सूर्य ग्रहण का मेला" लगता हैं ?कुरुक्षेत्र
108.हरियाणा का वह शहर जो विश्व मानचित्र में "धान का कटोरा" व "हरियाणा का पेरिस" उपनामों से जाना जाता हैं ?करनाल
109.हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर सरोवर तीर्थ क्यों प्रसिद्ध हैं ?श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का
HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST 301-433
301 हरियाणा में खेलों में लाइफ टाइम अचीवमेंट का 2 लाख रुपए का पुरस्कार पुरुषों को किस नाम से दिया जायेगा?
उत्तर-महाराणा प्रताप
302. हरियाणा में खेलों में लाइफ टाइम अचीवमेंट का 2 लाख रुपए का पुरस्कार महिलाओं को किस नाम से दिया जायेगा?
उत्तर-रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
303. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणवी जुड़वाँ बहनें कौन हैं?
उत्तर-तान्शी और नुन्शी मलिक
304. हरियाणा के जूनियर खिलाडियों को किस नाम का 1 लाख रुपए राशि वाले 5 पुरस्कार प्रति वर्ष दिए
उत्तर-महाराणा प्रताप
302. हरियाणा में खेलों में लाइफ टाइम अचीवमेंट का 2 लाख रुपए का पुरस्कार महिलाओं को किस नाम से दिया जायेगा?
उत्तर-रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
303. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणवी जुड़वाँ बहनें कौन हैं?
उत्तर-तान्शी और नुन्शी मलिक
304. हरियाणा के जूनियर खिलाडियों को किस नाम का 1 लाख रुपए राशि वाले 5 पुरस्कार प्रति वर्ष दिए
HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING TEST (175 QUESTIONS )
हरियाणा सामान्य ज्ञान
Q.1. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हरियाणा के कौनसे नगर शामिल किये गए हैं ? उत्तर-करनाल और फरीदाबाद
Q.2. जनवरी 2016 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 'हैपनिंग हरियाणा' सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा? उत्तर-गुडगाँव
Q.3. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है?
उत्तर-आठवीं पास
Q 4. किस राज्य में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए घर में शौचालय अनिवार्य किया गया है? उत्तर-हरियाणा
Q 5. हरियाणा में 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है? उत्तर-परिणिति चोपड़ा
Q 6. हरियाणा सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता को कितनी राशि देने की घोषणा की गयी है?
उत्तर-क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2.5 करोड़ रूपए
Q.1. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हरियाणा के कौनसे नगर शामिल किये गए हैं ? उत्तर-करनाल और फरीदाबाद
Q.2. जनवरी 2016 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 'हैपनिंग हरियाणा' सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा? उत्तर-गुडगाँव
Q.3. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है?
उत्तर-आठवीं पास
Q 4. किस राज्य में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए घर में शौचालय अनिवार्य किया गया है? उत्तर-हरियाणा
Q 5. हरियाणा में 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है? उत्तर-परिणिति चोपड़ा
Q 6. हरियाणा सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता को कितनी राशि देने की घोषणा की गयी है?
उत्तर-क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2.5 करोड़ रूपए
HARYANA GK QUESTIONS FOR HSSC SCREENING EXAM PART-1 (300 QUESTIONS)
1. हरियाणा साहित्य अकादमी का गठन कब हुआ ?
उत्तर - 09 जुलाई 1970 को
2. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर- सूरजकुंड (फरीदाबाद)
3. सूरजकुंड क्राफ्ट मेला कब लगता है ?
उत्तर- प्रति वर्ष 1 से 15 फरवरी तक |
4. हरियाणा का सबसे चर्चित और लोकप्रिय लोक कवि किसे माना जाता है?
उत्तर- पंडित लख्मीचंद|
5.हरियाणा में सुल्तानपुर नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुड़गांव।
6. हरियाणा में कलेसर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?
उत्तर-यमुनानगर।
7. हरियाणा में मगरमच्छ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर - 09 जुलाई 1970 को
2. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर- सूरजकुंड (फरीदाबाद)
3. सूरजकुंड क्राफ्ट मेला कब लगता है ?
उत्तर- प्रति वर्ष 1 से 15 फरवरी तक |
4. हरियाणा का सबसे चर्चित और लोकप्रिय लोक कवि किसे माना जाता है?
उत्तर- पंडित लख्मीचंद|
5.हरियाणा में सुल्तानपुर नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुड़गांव।
6. हरियाणा में कलेसर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?
उत्तर-यमुनानगर।
7. हरियाणा में मगरमच्छ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?
HARYANA GK FOR HSSC SCREENING TEST PART-2
201. हरियाणा का कौनसा नगर छोटी काशी कहलाता है ?
उत्तर-भिवानी
202. 1978 के बैंकाक एशियाई खेलों में 800 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली हरियाणा की खिलाड़ी कौन थी ?
उत्तर-गीता जुत्शी
203. पंजाब उच्च न्यायालय लाहौर के पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर शादीलाल कहाँ के रहने वाले थे?
उत्तर-रेवाड़ी
204. कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध कितने दिन चला था ?
उत्तर-18 दिन
205. हरियाणा में अंतिम बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लगा था?
उत्तर-1991
206. 1966 में बनी हरियाणा विधानसभा का पहला स्पीकर कौन था?
उत्तर-राव वीरेन्द्र सिंह
207. हरियाणा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर-श्रीमती शन्नो देवी
208. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर-कंवरपाल गुज्जर
209. हरियाणा विधानसभा का वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ?
उत्तर-संतोष यादव
210. 2014 में हरियाणा की कौनसी विधानसभा के चुनाव हुए?
उत्तर-14वीं
211. जब हरियाणा राज्य का गठन हुआ तब विधानसभा की कितनी सीटें थीं ?
उत्तर-54
212. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें किस वर्ष की गयी?
उत्तर-भिवानी
202. 1978 के बैंकाक एशियाई खेलों में 800 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली हरियाणा की खिलाड़ी कौन थी ?
उत्तर-गीता जुत्शी
203. पंजाब उच्च न्यायालय लाहौर के पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर शादीलाल कहाँ के रहने वाले थे?
उत्तर-रेवाड़ी
204. कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध कितने दिन चला था ?
उत्तर-18 दिन
205. हरियाणा में अंतिम बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लगा था?
उत्तर-1991
206. 1966 में बनी हरियाणा विधानसभा का पहला स्पीकर कौन था?
उत्तर-राव वीरेन्द्र सिंह
207. हरियाणा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर-श्रीमती शन्नो देवी
208. हरियाणा विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर-कंवरपाल गुज्जर
209. हरियाणा विधानसभा का वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ?
उत्तर-संतोष यादव
210. 2014 में हरियाणा की कौनसी विधानसभा के चुनाव हुए?
उत्तर-14वीं
211. जब हरियाणा राज्य का गठन हुआ तब विधानसभा की कितनी सीटें थीं ?
उत्तर-54
212. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें किस वर्ष की गयी?
Monday, 7 March 2016
DOWNLOAD ANSWER KEY OF REET 2015 AND INVITING OBJECTIONS ON KEY
OSHO WORLD
गंभीरता बीमारी है, यह उपाय नहीं है। यह मृत्यु तक ले जाती है, न कि
अनंत जीवन तक। जीवन खेलपूर्णता, मजा है, क्योंकि सारा अस्तित्व एक विशाल
सर्कस है। यह सब आमोद-प्रमोद है--रंग-बिरंगे फूल, इतने सारे सुंदर जानवर,
पक्षी, बादल, और बिना किसी प्रयोजन के; उनके होने से कोई प्रयोजन सिद्ध
नहीं होता है। जीवन का कोई लक्ष्य नहीं है। जीवन स्वयं में खेल है। यह अनंत
ऊर्जा है, अतिप्रवाहित ऊर्जा--अस्तित्व फैलता चला जाता है। किसी परमात्मा
ने इसे नहीं बनाया है, क्योंकि जहां कहीं किसी चीज का निर्माण होता
है उसका प्रयोजन होता है। जहां कभी कुछ भी किसी कारण से बनाया जाता है, और
जब कोई बनाता है, बनायी गई चीज और कुछ नहीं बस मशीन ही होगी। अस्तित्व का
ऐसा कोई उपयोग नहीं है, यह अनंत तक बना रहता है, ऊर्जा के अनेकानेक रूपों
को अनंत खेल।
मस्ती बहुत ही
पावन शब्द है, प्रार्थना से अधिक पावन। यह एक मात्र शब्द है जो तुम्हें
खेलपूर्ण होने का भाव देता है, जो तुम्हें फिर से बच्चा बना देता है। तुम
फिर से तितलियों के पीछे भागने लगते हो, समुद्र किनारे सीपियां, रंगीन
पत्थर बीनते हो।
THOUGHT OF THE DAY:INSPIRATIONAL STORY
एक नगर में एक जुलाहा रहता था। वह स्वाभाव से अत्यंत शांत, नम्र तथा वफादार था। उसे क्रोध तो कभी आता ही नहीं था।
एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी। वे सब उस जुलाहे के पास यह सोचकर पहुँचे कि देखें इसे गुस्सा कैसे नहीं आता ?
उन में एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था। वहाँ पहुँचकर वह बोला यह साड़ी कितने की दोगे ?
जुलाहे ने कहा - दस रुपये की।
तब लडके ने उसे चिढ़ाने के उद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिये और एक टुकड़ा हाथ में लेकर बोला - मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी चाहिए। इसका क्या दाम लोगे ?
जुलाहे ने बड़ी शान्ति से कहा पाँच रुपये।
लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किये और दाम पूछा ? जुलाहा अब भी शांत था। उसने बताया - ढाई रुपये। लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े करता गया।
अंत में बोला - अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए। यह टुकड़े मेरे किस काम के ?
एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी। वे सब उस जुलाहे के पास यह सोचकर पहुँचे कि देखें इसे गुस्सा कैसे नहीं आता ?
उन में एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था। वहाँ पहुँचकर वह बोला यह साड़ी कितने की दोगे ?
जुलाहे ने कहा - दस रुपये की।
तब लडके ने उसे चिढ़ाने के उद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिये और एक टुकड़ा हाथ में लेकर बोला - मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी चाहिए। इसका क्या दाम लोगे ?
जुलाहे ने बड़ी शान्ति से कहा पाँच रुपये।
लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किये और दाम पूछा ? जुलाहा अब भी शांत था। उसने बताया - ढाई रुपये। लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े करता गया।
अंत में बोला - अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए। यह टुकड़े मेरे किस काम के ?
Wednesday, 2 March 2016
RESULT of Mandi Supervisior exam conducted by HSSC
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Mandi Supervisor (HSAMB)
posts. Official answer key various Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for these posts are now available. RESULT CAN BE DOWNLOADED NOW
Answer Keys for these posts are now available. RESULT CAN BE DOWNLOADED NOW
Advertisement No. | Name of Post | Download |
---|
14/2007 | Mandi Supervisor (HSAMB) | (73 KB) |
14/2007 | Mandi Supervisor (HSAMB) | (197 KB) |
Official Answer keys of various posts examlike TGT (science,english,music,PHE,urdu,home science) taken by HSSC dated 02 march 2016
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for various
posts. Official answer key various Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for these posts are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for these posts are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Advertisement No. | Name of Post | Download |
---|---|---|
3/2015 | Anser Key For the Post of TGT Science(Rest Of Haryana) Category 01 | (134 KB) |
9/2015 | Answer Key For the Post of TGT English (Rest of Haryana) Category 01 | (162 KB) |
3/2015 | Answer Key For the Post Of TGT Home Science (Rest Of Haryana) Category 05 | (141 KB) |
03/2015 | Answer Key For the Post Of TGT Music(Rest Of Haryana) Category 04 | (137 KB) |
3/2015 | Answer Key For The Post Of TGT Physical Education (MWT) Category 08 | (136 KB) |
3/2015 | Answer Key For The Post Of TGT Urdu Category 03 | (129 KB) |
3/2015 | Answer Key For The Post Of TGT Science (MWT)Category 06 | (135 KB) |
3/2015 | Answer Key For The Post Of TGT Home Science(MWT) Category 07 | (127 KB) |
HARYANA GOVT. EMPLOYEE KO LOAN AB BANK SE MILEGA
हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए आवास, वाहन, कम्प्यूटर एवं विवाह आदि
के ऋण प्राप्त करना और आसान हो गया है क्योंकि अब कर्मचारी सरकार द्वारा
स्वीकार्य ब्याज दर पर ही अनुसूचित बैंकों से ऐसे ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, अब उन्हें अपने आवेदनों पर कार्यवाही के लिए अधिक दिनों तक
इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया, जिसमें मंत्रिमंडल ने ऋण प्रदान करने का कार्य बैंकों को सौंपे जाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार बैंकों के साथ एक समझौता करेंगी, जो ऋणों का आवश्यकतानुसार शीघ्र जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
यह पाया गया कि इस निर्णय के फलस्वरूप ब्याज छूट की लागत कम होगी और भारतीय रिजऱ्व बैंक से लाइसैंस प्राप्त सभी बैंकों के बीच व्यापक एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कर्मचारियों के लिए बेहतर एवं अनुकूल
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया, जिसमें मंत्रिमंडल ने ऋण प्रदान करने का कार्य बैंकों को सौंपे जाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार बैंकों के साथ एक समझौता करेंगी, जो ऋणों का आवश्यकतानुसार शीघ्र जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
यह पाया गया कि इस निर्णय के फलस्वरूप ब्याज छूट की लागत कम होगी और भारतीय रिजऱ्व बैंक से लाइसैंस प्राप्त सभी बैंकों के बीच व्यापक एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कर्मचारियों के लिए बेहतर एवं अनुकूल
PUNJAB GOVT. REGULARISE 3442 TEACHERS
PUNJAB :
PUNJAB GOVT. REGULARISE 3442 TEACHERS TO SEE THE ORDERS CLICK THE LINK FOR SSA SITE GIVEN BELOW
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2016/March/RegularizationOfTeachers3442PostsHindi01_03_2016.pdf
PUNJAB GOVT. REGULARISE 3442 TEACHERS TO SEE THE ORDERS CLICK THE LINK FOR SSA SITE GIVEN BELOW
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2016/March/RegularizationOfTeachers3442PostsHindi01_03_2016.pdf
9 YA 10 APRIL KO HO SAKTA HAI HTET LEVEL -3 EXAM
भिवानी : जाट आंदोलन के चलते रद की गई हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-3
अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने
इसके लिए दो संभावित तिथियां 9 व 10 अप्रैल निर्धारित कर प्रदेश सरकार को
भेज दी है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों एचटेट लेवल-3 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड सचिव के अलावा एचटेट, शैक्षणिक व प्रशासनिक ब्रांच के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में एचटेट अप्रैल माह में आयोजित करवाने पर सहमति दी गई। इसके लिए 9 व 10 अप्रैल को शनिवार व रविवार पड़ता है और ये दोनों ही दिन परीक्षा के लिए उचित समझे गए हैं। बोर्ड प्रशासन ने इन दोनों दिनों में से किसी एक तिथि के निर्धारण के लिए प्रदेश सरकार को लिख दिया है। अब गेंद प्रदेश सरकार के पाले में है। इन दोनों ही तिथियों में से कोई भी एक दिन निर्धारित किया जाएगा। हालांकि
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों एचटेट लेवल-3 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड सचिव के अलावा एचटेट, शैक्षणिक व प्रशासनिक ब्रांच के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में एचटेट अप्रैल माह में आयोजित करवाने पर सहमति दी गई। इसके लिए 9 व 10 अप्रैल को शनिवार व रविवार पड़ता है और ये दोनों ही दिन परीक्षा के लिए उचित समझे गए हैं। बोर्ड प्रशासन ने इन दोनों दिनों में से किसी एक तिथि के निर्धारण के लिए प्रदेश सरकार को लिख दिया है। अब गेंद प्रदेश सरकार के पाले में है। इन दोनों ही तिथियों में से कोई भी एक दिन निर्धारित किया जाएगा। हालांकि
HARYANA GK QUESTIONS FOR VARIOUS SCREENING TESTS BY HSSC
धान का कटोरा हरियाणा के किस जिले में स्थित
है- करनाल में
हरियाणा का पेरिस किस जिले को कहाँ जाता है
– करनाल
किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई
जाती है – पीर नौगजा की माजर पर
गुडगाँव में माता शीतला देवी मंदिर का निर्माण कब
हुआ था – 1650 ई. में
समस्त हरियाणा पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ
था-1809-10 में
अहमद शाह अब्दाली ने अपने जीते हुए प्रदेश किसको
है- करनाल में
हरियाणा का पेरिस किस जिले को कहाँ जाता है
– करनाल
किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई
जाती है – पीर नौगजा की माजर पर
गुडगाँव में माता शीतला देवी मंदिर का निर्माण कब
हुआ था – 1650 ई. में
समस्त हरियाणा पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ
था-1809-10 में
अहमद शाह अब्दाली ने अपने जीते हुए प्रदेश किसको
INDIANS ARE THE BEST: NEW CREATIVE IDEA
पदमपुर (राजस्थान)। आपने मिट्टी, पत्थर और ईंटों से बने घर तो देखें होंगे, पर प्लास्टिक की बेकार बोतलों से कोई कमरा बना दे तो आप क्या कहेंगे। आप यकीन नही करेंगे। पर यहां के दो छात्रों ने यह कर दिखाया है। कैसे किया खाली बोतलों को इस्तेमाल...
गांव 41 आरबी के किशोर जयदित्य सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह बावा ने अपने रानीबाजार दिल्ली निवासी दोस्त वरुण सहगल के साथ मिलकर ऐसे कमरे का निर्माण कर दिया। यह अनूठा प्रयोग करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में पानी, सीमेंट और मिट्टी का उपयोग किया है। इसमें निर्माण मिस्त्री का सहयोग लिया है। दोनों किशोर देहरादून में दून स्कूल कक्षा 12 के छात्र हैं।
क्या है इस कमरे की
JBT BHARTI MAMLE ME NEXT DATE 18 MARCH 2016
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ
सलेक्शन कमीशन (सीएफएसएल) को निर्देश
दिया है कि वह जेबीटी भर्ती के रिकार्ड से पैन
ड्राइव में कंप्यूटरीकृत परिणाम का मिलान कर
रिपोर्ट सौंपें।
अदालत ने यह निर्देश मंगलवार को हरियाणा में
9455 जेबीटी भर्ती की मेरिट से जुड़े अतिरिक्त
अंकों में गड़बड़ी का आरोप लगाती याचिका की
सुनवाई के दौरान दिया। इसी मामले में हाईकोर्ट
ने कंप्यूटरों की जांच दोबारा कराने की मांग
ठुकरा दी है।
पिछली सुनवाई पर डायरेक्टर मौलिक शिक्षा
एमएल कौशिक ने एडिशनल एफिडेविड देकर
कहा था कि परिणाम का रिकार्ड हरियाणा
स्टाफ सलेक्शन कमीशन को सौंप दिया गया
था। यह दस्तावेज तत्कालीन शिक्षक भर्ती
बोर्ड के रिकार्ड कीपर द्वारा सौंपा गया
बताया जा रहा है।
इसी बीच एचएसएससी ने कहा था कि
शिक्षक भर्ती बोर्ड के कांफिडेंशल क्लर्क
मनोज को बोर्ड भंग होने के बाद एचएसएससी
में ही नियुक्ति दे दी गई थी। रिकार्ड भी उसी के
पास रहा। इस दौरान एचएसएससी की ओर से
रिकार्ड लेने की प्रक्रिया अपनाने की जरूरत
नहीं पड़ी। तब हाईकोर्ट ने शपथ पत्र रिकार्ड
पर लेते हुए सुनवाई स्थगित कर दी थी।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सामने आया कि
कंप्यूटरीकृत परिणाम पैन ड्राइव में भी संभाल
कर रखा गया है। इससे असल रिकार्ड का
मिलान कराने पर सच सामने आ जाएगा। उधर,
याची के वकीलों ने कंप्यूटरों की जांच दोबारा
कराने की मांग की, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि
जब एक बार जांच में कुछ पता नहीं लगा तो
दोबारा जांच का औचित्य ही नहीं है।
इस ऑब्जर्वेशन के साथ पैन ड्राइव से मूल
रिकार्ड का मिलान कर सीएफएसएल से अगली
सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
GUEST TEACHERS KI POST FILL NA KARNE KE KARAN FC KO NOTICE
हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के खाली पदों को भरे जाने के मामले में
हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने प्रदेश की वित्तायुक्त को अवमानना का नोटिस
जारी किया है। साथ ही जवाब मांगा है कि अब तक खाली पदों को भरने की
प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं हुई।
प्रोमोशन से भरने थे टीजीटी और पीजीटी के पद...
-गौरतलब है कि लंबे समय से गेस्ट टीचर्स के खाली पदों का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक का शपथपत्र दिया था।
प्रोमोशन से भरने थे टीजीटी और पीजीटी के पद...
-गौरतलब है कि लंबे समय से गेस्ट टीचर्स के खाली पदों का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक का शपथपत्र दिया था।
-शपथपत्र में कहा गया था कि 31 मार्च तक जेबीटी टीचर्स को प्रोमोट करके
टीजीटी और पीजीटी के पद भर लिए जाएंगे, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू
नहीं हो पाई है।
24 मार्च तक देना होगा जवाब
-बुधवार को हाईकोर्ट ने हरियाणा की वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा को नोटिस जारी कर 24 मार्च तक जवाब मांगा है कि ऐसा क्यों नहीं हुआ।
-साथ ही हाईकोर्ट ने वित्तायुक्त को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस भी जारी किया है
24 मार्च तक देना होगा जवाब
-बुधवार को हाईकोर्ट ने हरियाणा की वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा को नोटिस जारी कर 24 मार्च तक जवाब मांगा है कि ऐसा क्यों नहीं हुआ।
-साथ ही हाईकोर्ट ने वित्तायुक्त को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस भी जारी किया है
Thursday, 18 February 2016
OSHO WORLD THE BEGGINING
प्रश्न:- क्या आप परमात्मा को मुझ तक लाने में समर्थ हैं?
ओशो:- मेरा लेना—देना क्या? तुम हो, तुम्हारा परमात्मा है, तुम्हारी खोज है। अगर मेरे कारण तुम्हें थोड़ा सहारा मिल जाए तो बस, काफी है। उसके लिए तुम्हें अनुगृहीत होना चाहिए।
इधर तुम मुझे चुनौती दे रहे हो कि जैसे यह भी काम मेरा है। जैसे कि अगर परमात्मा तुम तक न आया तो कसूर मेरा होगा। जैसे पकड़ा मैं जाऊँगा कि तुम तक परमात्मा क्यों नहीं आया?
तुमने गुलाम होने के कितने रास्ते खोजे हैं! तुम गुलामी छोड़ते ही नहीं। कभी धन की गुलामी, कभी पद की गुलामी, अगर वहाँ से तुम बचते हो तो गुरु की गुलामी।
गुलामी का मतलब यह होता है, कोई और करे; तुम किसी और पर निर्भर हो। तुम भिखमंगे रहने की जिद क्यों
ओशो:- मेरा लेना—देना क्या? तुम हो, तुम्हारा परमात्मा है, तुम्हारी खोज है। अगर मेरे कारण तुम्हें थोड़ा सहारा मिल जाए तो बस, काफी है। उसके लिए तुम्हें अनुगृहीत होना चाहिए।
इधर तुम मुझे चुनौती दे रहे हो कि जैसे यह भी काम मेरा है। जैसे कि अगर परमात्मा तुम तक न आया तो कसूर मेरा होगा। जैसे पकड़ा मैं जाऊँगा कि तुम तक परमात्मा क्यों नहीं आया?
तुमने गुलाम होने के कितने रास्ते खोजे हैं! तुम गुलामी छोड़ते ही नहीं। कभी धन की गुलामी, कभी पद की गुलामी, अगर वहाँ से तुम बचते हो तो गुरु की गुलामी।
गुलामी का मतलब यह होता है, कोई और करे; तुम किसी और पर निर्भर हो। तुम भिखमंगे रहने की जिद क्यों
Wednesday, 17 February 2016
HIGH COURT ANGREY FOR FILLING POSTS OF LECTURERS POSTS
असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, आदेशों की अवमानना करने पर 30 मार्च तक माँगा स्पष्टीकरण।
* अवमानना की कारवाई से बचने के लिए एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को ही भर्ती विज्ञापन जारी किया।
* कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर्स की रेगुलर नियुक्ति के लिए 1647 पदों का विज्ञापन जारी कर भर्ती पूरी करने के लिए एचपीएससी ने माँगा 10 महीने का समय। हाईकोर्ट खफा।
चंडीगढ़: प्रदेशों के विभिन्न कॉलेजों में गैस्ट लेक्चरर्स के सहारे काम चला रहे हायर एजुकेशन विभाग हरियाणा ने हाईकोर्ट के 10 फ़रवरी 2014 के आदेशों की अवमानना से बचने के लिए तेजी दिखाते हुए भले ही 1647 पदों पर रेगुलर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए प्रस्ताव हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दिया हो और उस पर एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को सुबह 1647 पदों पर रेगुलर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया हो लेकिन मंगलवार को हाईकोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ। गौरतलब है कि इन पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर सिरसा निवासी राकेश कुमार द्वारा वर्ष 2011 में याचिका दायर की गई थी जिस पर हाईकोर्ट की जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने 10 फ़रवरी 2014 को फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट आदेश दिया था कि कॉलेज
* अवमानना की कारवाई से बचने के लिए एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को ही भर्ती विज्ञापन जारी किया।
* कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर्स की रेगुलर नियुक्ति के लिए 1647 पदों का विज्ञापन जारी कर भर्ती पूरी करने के लिए एचपीएससी ने माँगा 10 महीने का समय। हाईकोर्ट खफा।
चंडीगढ़: प्रदेशों के विभिन्न कॉलेजों में गैस्ट लेक्चरर्स के सहारे काम चला रहे हायर एजुकेशन विभाग हरियाणा ने हाईकोर्ट के 10 फ़रवरी 2014 के आदेशों की अवमानना से बचने के लिए तेजी दिखाते हुए भले ही 1647 पदों पर रेगुलर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए प्रस्ताव हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दिया हो और उस पर एचपीएससी ने 16 फ़रवरी को सुबह 1647 पदों पर रेगुलर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया हो लेकिन मंगलवार को हाईकोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ। गौरतलब है कि इन पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर सिरसा निवासी राकेश कुमार द्वारा वर्ष 2011 में याचिका दायर की गई थी जिस पर हाईकोर्ट की जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने 10 फ़रवरी 2014 को फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट आदेश दिया था कि कॉलेज
RELATED WITH HPSC LECTURERS BHARTI ORDER OF HIGH COURT(C.M. No.1626 of 2014)
C.M. No.1626 of 2014
CIVIL WRIT PETITION NO.22685 OF 2011 (O&M)
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH
DATE OF DECISION: FEBRUARY 10, 2014
Rakesh Kumar
....Petitioner
VERSUS
State of Haryana and others
....Respondents
CORAM:- HON'BLE MR.JUSTICE AUGUSTINE GEORGE MASIH
1. Whether Reporters of local papers may be allowed to see the judgement?
2. To be referred to the Reporters or not?
3. Whether the judgment should be reported in the Digest?
CIVIL WRIT PETITION NO.22685 OF 2011 (O&M)
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH
DATE OF DECISION: FEBRUARY 10, 2014
Rakesh Kumar
....Petitioner
VERSUS
State of Haryana and others
....Respondents
CORAM:- HON'BLE MR.JUSTICE AUGUSTINE GEORGE MASIH
1. Whether Reporters of local papers may be allowed to see the judgement?
2. To be referred to the Reporters or not?
3. Whether the judgment should be reported in the Digest?
POLYTECHNIC ME HOGA MERIT SE ADMISSION
पॉलिटेक्निक में अब मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला
.
ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़
हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्नीक संस्थानों में दाखिले के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष (2016-17) से प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर संस्थानों में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की सुविधा के लिहाज से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से जहां अभिभावकों के पैसे की बचत होगी, वहीं विद्यार्थियों एवं हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के समय की बचत होगी।
राज्य के पॉलीटेक्नीक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए पहले 10 वीं कक्षा पास होने के बाद
.
ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़
हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्नीक संस्थानों में दाखिले के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष (2016-17) से प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर संस्थानों में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की सुविधा के लिहाज से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से जहां अभिभावकों के पैसे की बचत होगी, वहीं विद्यार्थियों एवं हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के समय की बचत होगी।
राज्य के पॉलीटेक्नीक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए पहले 10 वीं कक्षा पास होने के बाद
HTET LEVEL-3 KA PAPER EXAM SE 40 MINUTE PAHLE PAHUNCHEGA
HTET : 40 मिनट पहले केंद्र पहुंचेंगे प्रश्न-पत्र
.
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 की पुन: परीक्षा 20 फरवरी को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में केंद्र स्थापित किए गए है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त टीम का भी गठन किया गया है।
उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर खरे ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 को लेकर सभी केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र को एक दिन पूर्व खजाना कार्यालय में रखवाया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट पूर्व बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा केंद्र तक पहुचाया जाएगा। 20 फरवरी को 12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी खजाना कार्यालय में जाएंगे और इन्हीं की उपस्थिति में बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी प्रश्न पत्र प्राप्त करे।
इसके अलावा संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी के साथ-साथ प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील आदि की जाच
.
जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 की पुन: परीक्षा 20 फरवरी को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। इसके लिए विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में केंद्र स्थापित किए गए है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त टीम का भी गठन किया गया है।
उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर खरे ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 को लेकर सभी केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र को एक दिन पूर्व खजाना कार्यालय में रखवाया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट पूर्व बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा केंद्र तक पहुचाया जाएगा। 20 फरवरी को 12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी खजाना कार्यालय में जाएंगे और इन्हीं की उपस्थिति में बोर्ड द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी प्रश्न पत्र प्राप्त करे।
इसके अलावा संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी के साथ-साथ प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील आदि की जाच
EWS ME LIMIT AB 3 LAKH KI HUI
आवास योजनाओं के लिए आय सीमा बढ़ी, ईडब्ल्यूएस अब तीन लाख रुपए की
.
चंडीगढ़. हरियाणा में आवास योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए आय सीमा बढ़ा दी गई हैं। आवास बोर्ड (आवास, आबंटन, प्रबंधन एवं बिक्री) विनियमन, 1972 को संशोधित करते हुए अब ईडब्ल्यूएस एक लाख रुपए की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया।
एलआईजी एक लाख एक रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की गई। एमआईजी 2 लाख एक रुपए से 4.50 लाख रुपए की गई। एचआईजी के लिए 4,50,001 रुपए एवं इससे अधिक की वर्तमान वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10,00,001 रुपए और इससे अधिक किया गया है।
.
चंडीगढ़. हरियाणा में आवास योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए आय सीमा बढ़ा दी गई हैं। आवास बोर्ड (आवास, आबंटन, प्रबंधन एवं बिक्री) विनियमन, 1972 को संशोधित करते हुए अब ईडब्ल्यूएस एक लाख रुपए की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया।
एलआईजी एक लाख एक रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की गई। एमआईजी 2 लाख एक रुपए से 4.50 लाख रुपए की गई। एचआईजी के लिए 4,50,001 रुपए एवं इससे अधिक की वर्तमान वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10,00,001 रुपए और इससे अधिक किया गया है।
HPSC KO LECTURERS BHARTI NA KARNE PAR NOTICE
हाईकोर्ट अपडेट~ हरियाणा के प्रमुख सचिव शिक्षा और एचएसएससी सचिव से जवाब तलब
हरियाणा में असिस्टेंट लेक्चरर भर्ती करने के आदेश के बावजूद हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से आदेश न मानने और उच्चतर शिक्षा के प्रमुख सचिव द्वारा एचएसएससी को भर्ती से रोकने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनसे जवाब तलब किया है।
जस्टिस महेश ग्रोवर की एकल बेंच ने प्रमुख सचिव समेत कमीशन के सचिव से पूछा है कि उन्हें कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी क्यों न माना जाए। दोनों से इस पर शपथपत्र मांगा गया है और सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
जनवरी 2014 में एक याचिका दायर कर हाईकोर्ट को बताया गया था कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों से गेस्ट लेक्चररों से काम चलाया जा रहा है, लेकिन नियमित भर्ती नहीं की जा रही। हाईकोर्ट की ओर से जवाब मांगने
हरियाणा में असिस्टेंट लेक्चरर भर्ती करने के आदेश के बावजूद हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से आदेश न मानने और उच्चतर शिक्षा के प्रमुख सचिव द्वारा एचएसएससी को भर्ती से रोकने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनसे जवाब तलब किया है।
जस्टिस महेश ग्रोवर की एकल बेंच ने प्रमुख सचिव समेत कमीशन के सचिव से पूछा है कि उन्हें कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी क्यों न माना जाए। दोनों से इस पर शपथपत्र मांगा गया है और सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
जनवरी 2014 में एक याचिका दायर कर हाईकोर्ट को बताया गया था कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों से गेस्ट लेक्चररों से काम चलाया जा रहा है, लेकिन नियमित भर्ती नहीं की जा रही। हाईकोर्ट की ओर से जवाब मांगने
GOVT. SCHOOL FEBURARY MONTHLY SYLABBUS CLASS 1-5TH
राजकीय विद्यालयों मे फरवरी मास का सिलेबस
क्लास 1st
हिंदी,~बाल गीत
Eng.~Number1-10 let us count
Math~81 से100 तक गिनती,
मुद्रा
कक्षा~ 2
हिंदी~दयालु सिद्धार्थ,
क्लास 1st
हिंदी,~बाल गीत
Eng.~Number1-10 let us count
Math~81 से100 तक गिनती,
मुद्रा
कक्षा~ 2
हिंदी~दयालु सिद्धार्थ,
TEACHERS KE LIYE IMPORTANT LINKS
एक अध्यापक के लिए कुछ अति आवश्यक व् महत्वपूर्ण लिंक:-
1. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का लिंक -------
http://www.bseh.org.in/home/
2.. हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग का लिंक -------
http://harprathmik.gov.in/
3. हरियाणा शिक्षा विभाग लिंक -------
http://www.schooleducationharyana.gov.in/
4. अपनी सैलरी आदि की डिटेल देखने हेतु ( इंट्रा हरियाणा लोगिन लिंक ) -----
1. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का लिंक -------
http://www.bseh.org.in/home/
2.. हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग का लिंक -------
http://harprathmik.gov.in/
3. हरियाणा शिक्षा विभाग लिंक -------
http://www.schooleducationharyana.gov.in/
4. अपनी सैलरी आदि की डिटेल देखने हेतु ( इंट्रा हरियाणा लोगिन लिंक ) -----
Monday, 15 February 2016
एक प्रेरणादायक कथा :The Black Spot
एक बार एक प्रोफ़ेसर ने कक्षा में प्रवेश किया और अपने विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का निर्णय किया| अचानक टेस्ट लेने के निर्णय के कारण विद्यार्थी चिंतित हो गए|
प्रोफ़ेसर ने सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र दिया जिसमें बहुत सारे प्रश्न लिखे हुए थे| सभी को प्रश्नपत्र देने के बाद प्रोफ़ेसर ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रश्नपत्र को उलटा करो और उतर देने शुरू करो|
सभी विद्यार्थी अचंभित हो गए क्योंकि प्रश्नपत्र के पीछे एक भी प्रश्न नहीं था| केवल एक काले बिंदु (Black Spot) को छोड़कर पूरा पेज खाली था|
प्रोफ़ेसर ने कहा – “आप को इस पेज पर जो कुछ भी नजर आ रहा है उसके बारे में लिखो”
विद्यार्थी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि उस खाली पेज के बारे में क्या लिखें!
IRCTC NE TICKET BOOKING KE NIYAM BADLE
अमर उजाला, इलाहाबाद:एक आईडी से सिर्फ 5 बार होगी टिकट
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सोमवार 15 फरवरी से एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी से महीने में केवल छह बार ही ई-टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक किसी भी पर्सनल आईडी से माह भर में दस बार ई-टिकट की बुकिंग कराई जा सकती थी।
बता दें कि टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत बढ़ने पर ही आईआरसीटीसी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। इसके अलावा ई-टिकट के जरिये टिकट बुक कराने के बाद भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन को अब 15 फरवरी से बदल सकेंगे।
अभी तक यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर पर जाने से ही यात्रियों को मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत यह लाभ अब ई-टिकट लेने वाले यात्री घर बैठे ले सकते हैं। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सोमवार 15 फरवरी से एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी से महीने में केवल छह बार ही ई-टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक किसी भी पर्सनल आईडी से माह भर में दस बार ई-टिकट की बुकिंग कराई जा सकती थी।
बता दें कि टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत बढ़ने पर ही आईआरसीटीसी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। इसके अलावा ई-टिकट के जरिये टिकट बुक कराने के बाद भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन को अब 15 फरवरी से बदल सकेंगे।
अभी तक यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर पर जाने से ही यात्रियों को मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत यह लाभ अब ई-टिकट लेने वाले यात्री घर बैठे ले सकते हैं। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री
JALD HOGI 8145 TEACHERS KI BHARTI,NIYAM BADLE GAYE
प्रदेश में 8145 टीचर्स की भर्ती जल्द, नियम बदले !
सरकार ने हाईकोर्ट में 31 मार्च तक भर्ती करने का दे रखा है शपथ पत्र
चंडीगढ़ : आखिरकार भाजपा सरकार में टीचर्स की पहली भर्ती शुरू हो ही गई। खास बात है कि इस भर्ती के नियम बदले गए हैं। गेस्ट टीचर्स समेत उन सभी टीचर्स को अनुभव के अधिकतम 16 अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ा रहे हैं या उन्होंने पढ़ाया है। भर्ती प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। जिसमें साक्षात्कार के 24 अंक तय किए हैं। चयन के लिए कुल 200 अंक तय किए हैं जिसमें से 160 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की है। कांग्रेस राज में टीचर्स की भर्ती हरियाणा राज्य शिक्षक चयन बोर्ड करता था जिसे सरकार ने सत्ता संभालते ही भंग कर दिया था। बोर्ड ने जिन टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी थी, उसे भी रद कर दिया गया था। यह पहली भर्ती पीजीटी टीचर्स के 8145 पदों के लिए होगी। हालांकि सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथ पत्र दे रखा है कि 31 मार्च
सरकार ने हाईकोर्ट में 31 मार्च तक भर्ती करने का दे रखा है शपथ पत्र
चंडीगढ़ : आखिरकार भाजपा सरकार में टीचर्स की पहली भर्ती शुरू हो ही गई। खास बात है कि इस भर्ती के नियम बदले गए हैं। गेस्ट टीचर्स समेत उन सभी टीचर्स को अनुभव के अधिकतम 16 अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ा रहे हैं या उन्होंने पढ़ाया है। भर्ती प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। जिसमें साक्षात्कार के 24 अंक तय किए हैं। चयन के लिए कुल 200 अंक तय किए हैं जिसमें से 160 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की है। कांग्रेस राज में टीचर्स की भर्ती हरियाणा राज्य शिक्षक चयन बोर्ड करता था जिसे सरकार ने सत्ता संभालते ही भंग कर दिया था। बोर्ड ने जिन टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी थी, उसे भी रद कर दिया गया था। यह पहली भर्ती पीजीटी टीचर्स के 8145 पदों के लिए होगी। हालांकि सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथ पत्र दे रखा है कि 31 मार्च
Thursday, 11 February 2016
DOWNLOAD ADMIT CARD FOR TGT POSTS OF MEWAT AND REST OF HARYANA
Click here to Download Admitcard for TGT Post (TGT Home Science MWT,
TGT Home Science (Rest of Haryana), TGT Science MWT, TGT Urdu, TGT Music
and TGT Phy. Edu. MWT)
http://recruitment-portal.in/TGT/IndexpageX.aspx
http://recruitment-portal.in/TGT/IndexpageX.aspx
वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन
वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन, शोक में डूबा देश.
लांस नायक हनुमंथप्पा का निधन हो गया है। सियाचिन में हुए हिमस्खलन की चपेट मेंआने से बुरी तरह से घायल हो गए लांस नायक हनुमंथप्पा आखिर जिंदगी की जंग हार गए। लांस नायक हनुमंथप्पा ने सुबह 11.45 मिनट पर दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हनुमनथप्पा तीन दिन तक वेंटीलेटर पर मौत को हराने की कोशिश कर रहे थे।
HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-A,B,C,D
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-D
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-C
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-B
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE ELECTRICAL CAT. 04 EXAM ON 27 DEC 2015 SET-A
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-A,B,C,D FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set A,B,C,D
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set B
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set A
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set D
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC ANSWER KEY ADV. NO 2/2015 Cat. No 10 J.E. Civil ( Police Housing Corporation ) Set C
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-D FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded
HSSC J.E ANSWER KEY JE CIVIL CAT 09 SET-C FOR ADV. 02/2015 EXAM HELD ON 08-11-2015
Haryana Staff Selection Commission has been conducting written test
for Jr. Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Horticulture) various
posts. Official answer key for HSSC JE Examination 2015-16 has been
issued now at www.hssc.gov.in.
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
The Junior Engineer recruitment test are being organized in various districts centers such as Kurushetra, Panipat, Yamuna Nagar etc in morning shift and evening shift against advertisement no. 02/2015. On 20th December 2015 – Written exam for Junior Engineer (Horticulture & Civil, Police Housing) was conducted by the commission.
Twice the number of posts, aspirants clearing written test will be invited for the final viva-voce. Selection list will be made on the basis of merit list in written exam and interview. HSSE J.E Exams that have been conducted so far:
Answer Keys for HSSC Jr. Engineer Exam 2015 are now available Set Wise for all booklet codes. You don’t need to wait any more. Key answers for exams conducted can be downloaded:
Subscribe to:
Posts (Atom)