Saturday, 30 April 2016

PRAMOTION ORDERS OF MASTERS TO PGT POST BY DSE HARYANA DATED 27.04.2016


GOVERNMENT OF HARYANA
EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
NO. 15/11-2016-PGT-11(3)
DATED, PANCHKULA, THE 26.04.2016
The following Master/ Mistress/TGT are hereby promoted on officiating
basis as Lecturer/PGT in subject mentioned against their names with
immediate effect in the pay scale of Band-II Rs. 9,300-34,800 plus 4800
Grade Pay plus usual allowances as sanctioned by the Haryana Government
from time to time on the terms and conditions mentioned below and further
their posting orders will be issued later-on.
TO SEE THE FULL LIST CLICK BELOW LINK 

Notice for Post Graduate teachers working in Govt. Schools for deputation in 36 Aarohi Model Schools (dated 29.04.2016)

NOTICE
                  Applications are invited from the Post Graduate teachers working in
Govt. High and Senior Secondary Schools and who are willing to work on
deputation in 36 Aarohi Model Schools situated in Educationally Backward
Blocks of 10 districts in Haryana against vacant posts mentioned in the list of
schools by filling up the option of 5 choices  in the proforma enclosed. The
application duly filled in should reach in Aarohi Cell, Room No. 607, 6th
 Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula Haryana through Principal/Head of the
Institution and DEO concerned within 15 days by speed post. 

TO SEE THE ORIGINAL NOTICE WITH APPLICATION PARFORMA CLICK BELOW

REET RESULT UP TO 10 MAY AND 7500 TEACHERS WILL BE RECRUITED FOR EACH LEVEL


जय माँ बनभौरी ( माता भ्रामरी देवी )

जय माँ बनभौरी  ( माता भ्रामरी देवी )
ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता बनभौरी धाम में माता भ्रामरी देवी की सच्चे मन से मांगी गई हर श्रद्धालु की मन्नत पूरी करती है। बनभौरी धाम में भक्तजन मन्नतों का धागा बांध कर मुरादें मांगते हैं तथा उनके पूरा होने पर फिर सिर झुकाने व दरबार में हाजिरी लगाने मां के चरणों में आते हैं
देवताओं की सहायता के लिए देवी ने अनेक अवतार लिए। भ्रामरी देवी का अवतार लेकर देवी ने अरुण नामक दैत्य से देवताओं की रक्षा की। इसकी कथा इस प्रकार है- पूर्व समय की बात है। अरुण नामक दैत्य ने कठोर नियमों का पालन कर भगवान ब्रह्मा की घोर तपस्या की। तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मदेव प्रकट हुए और अरुण से वर मांगने को कहा। अरुण ने वर मांगा कि कोई युद्ध में मुझे नहीं मार सके, न किसी अस्त्र-शस्त्र से मेरी मृत्यु हो, स्त्री-पुरुष के लिए मैं अवध्य रहूं और न ही दो व चार पैर वाला प्राणी मेरा वध कर सके। साथ ही मैं देवताओं पर विजय प्राप्त कर सकूं।
ब्रह्माजी ने उसे यह सारे वरदान दे दिए। वर पाकर अरुण ने देवताओं से स्वर्ग छीनकर उस पर अपना अधिकार कर लिया। सभी देवता घबराकर भगवान शंकर के पास गए। तभी आकाशवाणी हुई कि सभी देवता देवी भगवती की उपासना करें, वे ही उस दैत्य को मारने में सक्षम हैं। आकाशवाणी सुनकर सभी देवताओं ने देवी की घोर तपस्या की। प्रसन्न होकर देवी ने देवताओं को दर्शन दिए। उनके छह पैर थे। वे चारों ओर से असंख्य भ्रमरों (एक विशेष प्रकार की बड़ी मधुमक्खी) से घिरी थीं। उनकी मुट्ठी भी भ्रमरों से भरी थी।
भम्ररों से घिरी होने के कारण देवताओं ने उन्हें भ्रामरीदेवी के नाम से संबोधित किया। देवताओं से पूरी बात जानकार देवी ने उन्हें आश्वस्त किया तथा भ्रमरों को अरुण को मारने का आदेश दिया। पल भर में भी पूरा ब्रह्मांड भ्रमरों से घिर गया। कुछ ही पलों में असंख्य भ्रमर अतिबलशाली दैत्य अरुण के शरीर से चिपक गए और उसे काटने लगे। अरुण ने काफी प्रयत्न किया लेकिन वह भ्रमरों के हमले से नहीं बच पाया और उसने प्राण त्याग दिए। इस तरह देवी भगवती ने भ्रामरीदेवी का रूप लेकर देवताओं की रक्षा की।


NEWLY SELECTED 9870 JBT TEACHERS CURRENT FACTS UP TO 30.04.2016

नवचयनित 9870 JBT की नियुक्ति के संदर्भ में आपकी जानकारी के लिए
इस प्रकार है:-
1. जेबीटी व मुख्य शिक्षक के कुल स्वीकृत पद 44215 है और वर्तमान में 3376 मुख्य शिक्षक व 20509 रेगुलर जेबीटी कार्यरत है। इसके अलावा वर्तमान में 5687 गैस्ट टीचर्स जेबीटी पदों पर कार्यरत है। MIS डाटा के अनुसार 16254 पद रिक्त है।
2. पहली चयनसूचि के अनुसार हरियाणा कैडर में 8374 चयनित व 674 वोटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 9048 है और मेवात कैडर में 1081 चयनित व 89 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 1170 है। दोनों कैडर का कुल योग 9455 चयनित व 763 वेटिंग लिस्ट सहित 10218 है।
3. दूसरी चयनसूचि (एचटेट-2013) में हरियाणा कैडर में 1864 चयनित व 231 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 2095 है। मेवात कैडर में 362 चयनित व 50 वेटिंग लिस्ट में है व इनका कुल योग 412 है। दोनों कैडर का

ONE YEAR KI HONGI B.ED AND M.ED


GUEST TEACHERS KI POST VACANT NA MANANE PAR GOVT. KO HIGH COURT KA NOTICE

चंडीगढ़: प्रदेश के शिक्षा विभाग में अपने गृह जिले की बजाय अन्य जिलों में कार्यरत जेबीटी शिक्षकों की अंतर जिला तबादला नीति में गैस्ट टीचर्स के पदों को खाली न मानने को ले कर शुक्रवार को शिक्षा विभाग फिर से कटघरे में खड़ा नजर आया। दरअसल जेबीटी शिक्षकों की अंतर जिला तबादला पॉलिसी में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं था कि तबादलों पर विचार करते गैस्ट टीचर्स के पदों को रिक्त नहीं माना जायेगा। लेकिन विभाग ने बाद में गैस्ट टीचर्स के दबाव में उनके पदों को रिक्त नहीं मान कर विशुद्ध रूप से खाली पदों पर ही तबादलों की

Friday, 29 April 2016

मेडिकल में एडमिशन के लिए अब एक प्रवेश परीक्षा 'निट': सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली (एएनआई)। मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला लिया है। इस साल से देश भर के मेडिकल कॉलेंजों में प्रवेश के लिए एक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 'निट' का अायोजन होगा।
अब 1 मई को होने वाली एआइपीएमटी की परीक्षा भी निट के नाम से ही होगी और इसका दूसरा चरण 24 जुलाई को होगा, नतीजे 17 अगस्त तक आएंगे। निट के 1 मई के पहले चरण् में करीब छ: लाख छात्र शामिल होंगे और 24 जुलाई को दूसरे चरण में करीब 2 लाख छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इससे पहले आज कोर्ट के आदेश पर सीबीएसई ने इस सत्र के लिए परीक्षा के आयोजन की तिथि को कोर्ट में पेश किया। सीबीएसई ने दो फेज के तहत परीक्षा का प्रस्ताव दिया। पहला फेज 1 मई और दूसरा 24 जुलाई को होगा और इसके रिजल्ट की घोषणा 17 अगस्त को होगी। कोर्ट ने सीबीएसई से परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल

छोटी हरड़ : मुंह और जीभ के छालो के लिए विशेष रामबाण घरेलु नुस्खे

आइये जाने अब मुंह और जीभ के छालो के लिए विशेष रामबाण घरेलु नुस्खे।
छोटी हरड़।
छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालो पर लगाने से मुंह तथा जीभ के छालो से छुटकारा मिलता हैं, तथा मुखपाक मिटता हैं। जो छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हो तो इस दवा के लगाने से निश्चय ही ठीक हो जायेंगे।
अगर ये प्रयोग ना कर सके तो ये नीचे लिखे प्रयोग भी कर सकते हो।
1. रात को भोजन के बाद एक छोटी हरड़ चूसे। इस से आमाशय और आंतड़ियों के दोषो के कारण महीनो ठीक ना होने वाले मुंह व् जीभ के छाले ठीक हो जाते हैं। हरड़ को चूसते रहने से पाचक अंग शक्तिशाली बन जाते हैं, पेट के कीड़े भी नष्ट होते हैं।
2. तुलसी की चार पांच पत्तिया नित्य सुबह और शाम चबाकर ऊपर से दो घूँट पानी पिए। मुंह के छाले व् मुंह

Thursday, 28 April 2016

OT KO B.ED KE BARABAR MANA GAYA: COURT ORDERS COPY DATED 25-04-2016


JARA HANS DO NA


322 DAYS CONTEMPT CASE OF GUEST TEACHERS NEXT DATE 29 JULY 2016

322 दिन वाली कैन्टैम्पट की अगली सुनवाई 29 जुलाई 2016 को होगी।

PATWARI BHARTI KE 2ND PAPER ME 66750 CANDIDATES DENGE EXAM

Rajasthan
Big breaking news
पटवार भर्ती परीक्षा का रास्ता खुला......
कोर्ट तथा बोर्ड ने मिलकर किया केटैगरी व मेरीट लिस्ट मे संशोधन.... exam. Date आगे किया....
अब परीक्षा होगी: 12 जून 2016 को

Gen ( male ) : 135.4368
gen ( female ): 118.3452
obc ( male ): 130.2368
obc ( female ): 110.9468
Sbc ( male ): 95.3582
sbc ( female ): 79.4692
sc ( male ):106.6428
sc ( female ): 88.2368
st ( male ): 94.8460
St ( female ): 81.3601
कुल 66750 विद्यार्थीयो ने 2nd पेपर मे बेठने कि अनुमती मिली.

PROMOTION FROM TGT TO PGT IN HARYANA DATED 27-04-2016

प्रमोशन TGT से PGT की लिस्ट हुई जारी
Promotion Orders of Master/TGT to Lecturer/PGT issued dated 27.04.2016
See on DSE site:
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/2016/P27042016.pdf

फिल्म - 'द जंगल बुक' की धूम

हरियाणा--अमेरिका में बनी फिल्म 'द जंगल बुक' में अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में धूम मचा रहे नील सेठी मूलत: हरियाणा के डबवाली शहर (सिरसा जिला) के रहने वाले हैं। 13 साल के नील ने इस फिल्म में मोगली का किरदार निभाकर सिनेमा प्रेमियों को अपना दीवाना बना दिया है। ये एक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है। इसे वाल्ट डिजनी ने बनाया है।इंडिया के इस शहर से हैं नील... - नील का परिवार फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है। बता दें कि नील के दादा डॉ. रामजीदास सेठी का जन्म सिरसा के डबवाली में हुआ था। - करीब 45 साल पहले अमेरिका जाकर बसे डॉ. रामजीदास अब भी हर साल डबवाली आते हैं। - उनका पुश्तैनी मकान