Wednesday, 25 October 2017

SANSKRIT HTET ME AB SUBJECT RELATED QUESTION HONGE

हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के संघर्ष की बदौलत पीजीटी के HTET के समान अपने विषय के 60अंको की तरह TGT के HTET में भी अपने विषय के 60 अंक मिलेंगे ।जबकि पहले TGTसंस्कृत में संस्कृत भाषा की जगह सामाजिक विज्ञान के 60अंक के प्रश्न टीजीटी संस्कृत के पेपर में आते थे ।
अब संस्कृत विषय के परीक्षार्थी को अपने विषय यानी संस्कृत में 60अंक के
प्रश्न मिलेंगे ।
संस्कृत अध्यापक संघ के संघर्ष की बदौलत इसमें हमें विजय मिली है ।
इसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं ।
हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ संस्कृत भाषा व इस के अध्यापकों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है।
धैर्य बनाए रखें व सहयोग से संघ को मजबूती देते रहे ।
निवेदक- रामप्रसाद कौशिक राज्य प्रधान हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ

No comments:

Post a Comment