Pages

Friday, 24 March 2017

PERMISSION KE PHAIR ME ULGHI BHARTI

कुरुक्षेत्र : कुवि प्रशासन शिक्षकों की भर्ती के लिए पूरी तैयारी कर चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार को कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी अनुमति नहीं मिल पा रही है। कुवि प्रशासन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 67, एसोसिएट प्रोफेसर के 68 और प्रोफेसर के 29 पदों की भर्ती की अनुमति मांगी है। प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में पिछले वर्ष में शिक्षक भर्ती से लेकर गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है, जबकि प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने विश्वविद्यालय को सरकार की अनुमति का इंतजार है। कुवि प्रशासन की माने तो वर्तमान समय में कुल 164 पद खाली हैं, जो पहले से स्वीकृत हैं। इनको भरने के लिए भी सरकार से
कई बार अनुमति मांगी गई, लेकिन सरकार की ओर से न तो जवाब आता है और न ही अनुमति का पत्र। ऐसे में कुवि प्रशासन केवल रिमाइंडर डालकर चुप बैठ जाता है। कुवि को नैक से ए ग्रेड प्राप्त था। जो वर्ष 2014 में समाप्त हो गया। ऐसे में प्रशासन कई बार नैक की टीम को दौरे के लिए आमंत्रित करने की तैयारी कर चुका है, हर बार शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के खाली पद रोड़ा बन जाते हैं। कुवि इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाता है तो ए ग्रेड दांव पर लग जाएगा। ऐसे में कुवि प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।

No comments:

Post a Comment