पानीपतसे माता वैष्णो देवी कटरा में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे मंडल ने 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस नई ट्रेन चलाने का एलान किया है। यह ट्रेन 3 अप्रैल से 1 जुलाई तक समर स्पेशल के रूप में चलेगी। पानीपत से यात्रियों को यह ट्रेन अंबाला कैंट में जाकर पकड़नी होगी। वैसे तो इससे पहले भी नियमित चल रही श्री शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन भी यात्रियों को अम्बाला कैंट जाकर ही पकड़नी पड़ती है।
No comments:
Post a Comment