Pages

Thursday, 11 February 2016

वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन

वीर शहीद हनुमंनथप्पा का निधन, शोक में डूबा देश. लांस नायक हनुमंथप्पा का निधन हो गया है। सियाचिन में हुए हिमस्खलन की चपेट मेंआने से बुरी तरह से घायल हो गए लांस नायक हनुमंथप्पा आखिर जिंदगी की जंग हार गए। लांस नायक हनुमंथप्पा ने सुबह 11.45 मिनट पर दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हनुमनथप्पा तीन दिन तक वेंटीलेटर पर मौत को हराने की कोशिश कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment